user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पीएम फसल बीमा योजना : फसल खराब होने का मिलेगा मुआवजा,  61 करोड़ रुपए जारी

Published - 24 Aug 2021

जानें, किन किसानों को मिलेगा मुआवजा और क्या रहेगी प्रक्रिया

इस साल देश के कई राज्यों में असामान्य मानसून के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। कहीं कम बारिश तो कहीं अधिक बारिश से किसानों की फसल खराब हुई है। राजस्थान में इस दौरान हुई अति बारिश से कई जिलों में बाढ़ के की जैसी स्थिति पैदा हुई जिससे किसानों की बुवाई प्रभावित हुई। यही नहीं जिन किसानों ने बुवाई की थी उनकी फसलें बाढ़ से बर्बाद हो गई। ऐसे में राजस्थान सरकार ने प्रभावित जिलों के किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी को निर्देश दिए है। वहीं राज्य के किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार ने बीमा कंपनी को 61 करोड़ रुपए की राशि भी जारी है। ताकि किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा बीमा कंपनी के माध्यम से शीघ्र दिलवाया जा सके।   

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 

राज्य सरकार ने बीमा कंपनी को क्या दिए हैं निर्देश

मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर राजस्थान सरकार ने निष्फल बुवाई से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यांश प्रीमियम के 61 करोड़ 45 लाख रुपए जारी किए हैं। वहीं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बीमा कंपनियों को किसानों को अतिशीघ्र बीमा क्लेम देने के निर्देश दिए हैं। कटारिया ने बताया कि कोटा, बूंदी, धौलपुर एवं करौली जिले के विभिन्न हिस्सों में अतिवृष्टि एवं गंगानगर जिले के कुछ इलाकों में कम बारिश के कारण अधिसूचित फसल की बुवाई प्रभावित हुई है। कहीं बुवाई हो नहीं पाई तो कहीं निष्फल हो गई। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान 21.3 के तहत जिला कलक्टरों से निष्फल बुवाई के प्रस्ताव प्राप्त हुए। 


इन जिलों के किसानों को दिया जाएगा बीमा क्लेम

अभी तक राज्य सरकार के पास आए फसल नुकसान के सर्वे के अनुसार गंगानगर जिले के 29, करौली के 12, बूंदी के 223, धौलपुर के 19 एवं कोटा जिले के 204 पटवार सर्किल में 75 फीसदी से अधिक क्षेत्र में बुवाई प्रभावित होना सामने आया है, जिनकी राज्य सरकार की ओर से क्षति अधिसूचना जारी की गई है। करौली एवं धौलपुर जिले के लिए 1 करोड़ 24 लाख, बूंदी के लिए 31 करोड़ 20 लाख, कोटा के लिए 7 करोड़ 71 लाख एवं श्री गंगानगर जिले के लिए 21 करोड़ 28 लाख रुपए का राज्यांश प्रीमियम संबंधित बीमा कंपनियों को हस्तांतरित किया गया है। बारां एवं झालावाड़ जिले में ज्यादा बरसात से किसानों के व्यक्तिगत फसल खराबे के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद शीघ्र ही राज्यांश प्रीमियम जमा करा दिया जाएगा। 


किसानों को कितना मिलेगा मुआवजा

इस प्रावधान अनुसार किसान को बीमित राशि का 25 प्रतिशत मुआवजा दिया जाता है। उसके बाद बीमा पॉलिसी समाप्त हो जाती है। बता दें कि फसल बीमा प्रीमियम के तीन भाग होते हैं। पहला किसान जमा करता है, दूसरा राज्य और तीसरा हिस्सा केंद्र के जिम्मे आता है। वहीं सरकारी सब्सिडी पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। भले ही शेष प्रीमियम 90 प्रतिशत हो, यह सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

 

राज्य में कितने किसानों ने कराया फसल बीमा

राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की स्थिति राजस्थान इस वर्ष खरीफ सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके तहत राज्य के 26,77,609 किसानों ने 55,55,360 हेक्टेयर के लिए बीमा कराया है। इसके लिए किसानों ने 302.15 करोड़ रुपए का प्रीमियम अदा किया है। राज्य में फसल बीमा योजना के तहत 7 कंपनियों ने किसानों का बीमा किया है। 


फसल नुकसान होने किसान क्या करें

फसल बीमा योजना के तहत किसानों ने जिस बीमा कंपनी से बीमा करवाया है उस फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फसल नुकसानी के दिन से 72 घंटे के अंदर सूचित करना होता है। इसके अलावा किसान लिखित में 7 दिनों के अंदर अपने बैंक अथवा बीमा एजेंट अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित कर अपनी फसलों का सर्वे करवा सकते हैं। 


राज्य में फसल बीमा करने वाली कंपनियों के नाम व उनके फोन नंबर

किसान पहले ये याद रखें कि उसने किस बीमा कंपनी द्वारा फसल का अपनी बीमा कराया है। इसके बाद उसको नुकसान की सूचना दें और नुकसान का सर्वे कराए ताकि नुकसान का आकलन हो सके। किसानों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य में फसल बीमा से जुड़ी कंपनियों के संपर्क सूत्र यहां दिए जा रहे हैं ताकि किसानों को फसल नुकसान की सूचना देने में कोई परेशानी नहीं हो-

 

बीमा कंपनी का नाम   संपर्क सूत्र
किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड 1800116515
एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002660700
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड             18002095959
एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड                 18001232310
फ्यूचर जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड                 18002664141
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योंरेस कम्पनी लिमिटेड           18002005142
रिलायंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड                 18001024088

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 5118
₹ 2.46 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 5118

20 HP | 2022 Model | Satara, Maharashtra

₹ 1,28,800
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All