न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : राजस्थान में खरीफ फसल के लिए पंजीयन शुरू

Share Product Published - 23 Oct 2021 by Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : राजस्थान में खरीफ फसल के लिए पंजीयन शुरू

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : जानें, उपज बेचने कैसे करना है पंजीयन और क्या रहेगी खरीद केंद्रों पर व्यवस्था

देश में इस समय खरीफ की फसल की कटाई काम जारी है। इसी के साथ सरकार की ओर से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीफ फसलों की खरीद की जा रही है। ये खरीद अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर शुरू की जा रही है। कई राज्यों में तो इसकी खरीद शुरू भी हो गई है। इसी क्रम में राजस्थान में खरीफ फसल की खरीद एक नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार की तैयारियां अंतिम रूप ले रही हैं। इसमें किसानों को परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त खरीद केेंद्र पर बनाए हैं और मंडियों में फसल खरीद की उचित व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मंडियों छाया-पानी के पर्याप्त इंतजाम हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

Buy Used Tractor

मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली के लिए किए जा रहे हैं पंजीयन

जैसा कि राजस्थान में मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद एक नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। किसान खरीफ फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। बता दें कि इन फसलों के विक्रय हेतु पंजीयन 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। पंजीयन मूंग, सोयाबीन, उड़द तथा मूंगफली फसलों के लिए किया जाएगा। किसानों के पंजीयन के लिए राज्य सरकार द्वारा ई-मित्र एवं खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। किसान सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।

कब किस फसल की होगी खरीद 

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सहकारिता मंत्री ने बताया कि पंजीयन के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी जाएगी। मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की खरीदी 1 नवंबर से तथा मूंगफली की खरीदी 18 नवंबर से शुरू होगी। खरीदी शुरू करने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी गई है। खरीदी उन्हीं किसानों से की जाएगी जिन्होंने अभी पंजीयन कराया है। 

फसल बेचने के लिए पंजीयन कराना होगा अनिवार्य

राजस्थान सरकार राज्य के किसानों से दलहन तथा तिलहन फसलों की खरीदी करने जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। अत: जो किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं वह पंजीयन अवश्य करवाएं। बिना पंजीयन के किसानों से किसी भी फसल की न्यूनतम समर्थन मूूल्य पर खरीद नहीं की जाएगी।

खरीफ फसल की खरीद के लिए बनाए गए हैं खरीद केंद्र

राज्य सरकार ने राज्य में खरीफ फसल की खरीदी सुचारू रूप से चलाने के लिए मूंग के लिए 357, उड़द के लिए 168, मूंगफली के लिए 257 एवं सोयाबीन के लिए 86 खरीदी केंद्र बनाए हैं। 

फसल खरीद केंद्रों पर रहेगी ये व्यवस्था

किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए खरीद केन्द्रों पर आवश्ययकतानुसार तौल-कांटें लगाए जाएंगे एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा खरीद केंद्रों पर समुचित छाया, पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किस फसल की कितनी खरीद का है लक्ष्य ( Buy at Minimum Support Price )

राजस्थान सरकार की ओर से वर्ष 2021 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की उपज की खरीद की जानी है। इसके लिए सरकार ने लक्ष्य जारी कर दिया है। इसके तहत मूंग की 3.61 लाख मीट्रिक टन, उड़द की 61807 मीट्रिक टन, सोयाबीन 2.93 लाख तथा मूंगफली 4.27 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है।

किसान कैसे कराएं फसल बेचने के लिए पंजीयन

  • किसानों को उपज बेचने के लिए ई-मित्र से पंजीयन करना जरूरी होगा। 
  • ई-मित्र से पंजीयन कराने के लिए विभिन्न प्रकार का दस्तावेज जैसे जनाधार कार्ड नंबर, खसरा, गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। 
  • जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए मान्य नहीं होगा।
  • एक जनाधार कार्ड से एक ही पंजीयन किया जा सकता है। 
  • इसके साथ ही जिस तहसील में कृषि भूमि है उसी तहसील में पंजीयन करना आवश्यक होगा।

पंंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज और दिशा-निर्देश

  • सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसानों को जन आधार कार्ड नंबर खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीकृत फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। 
  • किसान के जनाधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा।
  • किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि हो वही तहसील के कार्य क्षेत्र वाले खरीद केंद्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकृत कराएं। दूसरी तहसील में पंजीकरण मान्य नहीं होगा। 
  • जिस किसानों द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए मान्य नहीं होगा। 
  • पंजीयन से पहले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़े। 
  • किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाइल नंबर जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान सही प्रचलित बैंक खाता संख्या दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
  • उपज बेचने में आ रही किसी भी समस्या के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-60001 पर संपर्क कर सकते हैं। 

वर्ष 2021-22 के लिए इन खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूूल्य

केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष खरीफ तथा रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी घोषित किया जाता है, जो देश भर में एक समान रूप से लागू रहता है। वर्ष 2021 -22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है-

  • मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य -  7275 रुपए प्रति क्विंटल 
  • उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य - 6300 रुपए प्रति क्विंटल 
  • सोयाबीन  का न्यूनतम समर्थन मूल्य - 3950 रुपए प्रति क्विंटल 
  • मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य - 5550 रुपए प्रति क्विंटल  

राज्य में मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली के उत्पादन को लेकर अग्रिम अनुमान

राजस्थान में खरीफ फसल को लेकर राज्य सरकार की ओर से अग्रिम अनुमान 2021-22 जारी किया गया है। इसके अनुसार 2021 में खरीफ की फसलों में मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की फसल के उत्पादन का अग्रिम अनुमान इस प्रकार से है-

फसल बुवाई क्षेत्र उत्पादन उपज
मूंग 2147297 हैक्टेयर 1444817 टन 673 किलो/हैक्टेयर
उड़द 378035 हैक्टेयर 247107  टन 654 किलो/हैक्टेयर
सोयाबीन 1035371 हैक्टेयर 1172101 टन 1132 किलो/हैक्टेयर
मूंगफली 760345 हैक्टेयर 1707532 टन 2246 किलो/हैक्टेयर

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back