user profile

New User

Connect with Tractor Junction

रबी की फसल : गेहूं, चना सहित अन्य फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया

Published - 22 Sep 2020

जानें काली रबी की फसल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

कृषि बिलों के विरोध में चारों ओर हो रहे विरोध के बीच कृषि लागत व मूल्य आयोग की सिफारिशों को मानते हुए केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए रबी की फसल का नया एमएसपी घोषित कर दिया। राजनीतिक विश्लेषकों की अनुसार रबी की फसल की बुवाई शुरू होने से पहले से ही एमएसपी घोषित करने के पीछे सरकार किसानों को विश्वास में लेना चाहती है ताकि समर्थन मूल्य पर खरीद को बंद करने जैसी उनकी गलगफहमी दूर हो सके। इसी के साथ सरकार ने यह भी कहा है कि सरकार का समर्थन मूल्य पर किसानों ने उपज खरीदना जारी रहेगा। कृषि बिलों के लागू होने के बाद भी एमएसपी यानि समर्थन मूल्य पर उपजों की खरीद जारी रहेगी। इधर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार ने रबी की 6 फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है और अब इसी समर्थन मूल्य पर इस वित्तीय वर्ष रबी उपजों की खरीद की जाएगी। आइए जानते हैं सरकार ने रबी की किस-किस फसल का एमएसपी कितना बढ़ाया है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


गेहूं में की 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में सोमवार शाम एमएसपी में वृद्धि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गेहूं, चना, मसूर, सरसों, जौ और कुसुम का एमएसपी बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें गेहूं का एमएसपी 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1975 रुपए कर दिया गया है। इससे गेहूं किसानों को लागत पर 106 फीसदी तक लाभ मिलेगा। 

 

 

चना के समर्थन मूल्य में 225 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने सदन को बताया कि सीसीईए ने चना के समर्थन मूल्य में 4.6 फीसदी यानी 225 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का फैसला किया है. इससे चने का एमएसपी 5,100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इससे किसानों को लागत के मुकाबले 78 फीसदी का मुनाफा होगा। वहीं, मोटे अनाज में जौं के समर्थन मूल्य में 4.9 फीसदी या 75 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त की गई है और इसका एमएसपी 1,600 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इससे किसानों को लागत पर 65 फीसदी का मुनाफा होगा।


मसूर में 300 व सरसों 225 रुपए बढ़ाए

संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि सीसीईए ने मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,100 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके एमएसपी में 6.3 फीसदी यानी 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इससे किसानों को लागत पर 78 फीसदी मुनाफा होगा। वहीं, सरसों व रेपसीड का समर्थन मूल्य 5.1 फीसदी यानी 225 रुपए बढ़ाकर 4,650 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। 


कुसुम, धान, उड़द, मूंग व मूंगफली का एमएसपी भी बढ़ाया

कुसुम का एमएसपी 112 रुपए बढ़ाकर 5,327 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसके अलावा धान का एमएसपी बढ़ाकर 1868 रुपए, उड़द का 6,000 रुपए, मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 7,196 रुपए और मूंगफली का एमएसपी 5,275 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।


पिछले साल व इस साल के एमएसपी का तुलानात्मक अध्ययन एक दृष्टि में - 

उपज  वर्ष 2019-20 वर्ष 2020-21    मूल्य में अंतर
गेहूं 1925 रुपए 1975 रुपए     +50 रुपए
चना  4875 रुपए  5,100 रुपए   +225 रुपए
मसूर 4,800 रुपए 5,100 रुपए    +300 रुपए
कुसुम  5215 रुपए 5,327 रुपए   +112 रुपए
सरसों 4425 रुपए  4,650 रुपए    +225 रुपए
जौ  1525 रुपए  1600 रुपए  +75  रुपए

(उपरोक्त भाव प्रति क्विंटल में दिए गए हैं। (+) का अर्थ एमएसपी में हुई बढ़ोतरी से है।)

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एफई
₹ 1.40 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एफई

48 HP | 2021 Model | Ahmednagar, Maharashtra

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई
₹ 2.25 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई

44 HP | 2019 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika डीआई 50 आरएक्स
₹ 1.47 Lakh Total Savings

Sonalika डीआई 50 आरएक्स

52 HP | 2020 Model | Rajgarh, Madhya Pradesh

₹ 5,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 2.08 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 3,32,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All