न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद: किसान अब मोबाइल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Share Product Published - 05 Feb 2022 by Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद: किसान अब मोबाइल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश में पांच फरवरी से शुरू होंगे पंजीयन, जानें, रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

देश में खरीफ की फसलों की खरीद अंतिम दौर में चल रही है और रबी की फसल खरीद की तैयारियां की जा रही है। इस बार रबी की पैदावार को लेकर उत्साहित है। खबर है कि इस बार रबी फसल की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इसे देखते हुए किसानों की कई राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं सहित अन्य रबी फसल बेचने को लेकर किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने की तैयारी की जा रही है। ताकि किसान रबी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकें ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की सरकारी खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। ये रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। इस बार राज्य सरकार ने किसानों को घर बैठे मोबाइल से रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है। आइए ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से जानते हैं पूरी जानकारी ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सकें।

Buy Used Tractor

Minimum Support Price : किसान घर बैठे मोबाइल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष किसानों को घर बैठे मोबाइल से वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं उपार्जन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ये सुविधा 5 फरवरी से शुरू की जाएगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च रखी गई है। गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए किसानों की समग्र आईडी होना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए अन्य विकल्प भी हैं, जहां निशुल्क/सशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी, जबलपुर नुजहत बानो ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश के किसान जो रबी सीजन के दौरान समर्थन मूल्य पर चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं बेचना चाहते हैं, वे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से mpeuparjan.nic.in  पोर्टल  पर पंजीयन कर सकते हैं।

किसान यहां भी करा सकते हैं रबी फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन

किसान यदि चाहें तो ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत / तहसील में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समिति,एसएचजी ,एफपीओ एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर भी निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिए एमपी ऑन लाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे भी विकल्प हैं, जहां 50 रुपए शुल्क देकर पंजीयन कराया जा सकता है। 

रबी फसल के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी फसल बेचने के लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान की समग्र आईडी जैसे- आधार कार्ड
  • किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण के लिए पासबुक की कॉपी
  • ऋण पुस्तिका 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

क्या है रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23

केंद्र सरकार की ओर से रबी और खरीफ सीजन के लिए हर वित्तीय वर्ष में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है और इसी एमएसपी पर सरकारी मंडियों में उपज खरीदी जाती है। केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के रबी सीजन के लिए जो फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है वे इस प्रकार से है-

  • गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल
  • जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रुपए प्रति क्विंटल
  • चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल
  • दाल (मसूर) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5500 रुपए प्रति क्विंटल
  • कैनोला और सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल
  • कुसुम के फूल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5441 रुपए प्रति क्विंटल है।


अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back