न्यूनतम समर्थन मूल्य 2020 - समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान क्या है ?

Share Product Published - 07 Mar 2020 by Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2020 - समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान क्या है ?

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2020 की पूरी जानकारी

ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। रबी की फसल खेतों में लहलहा रही है। कुछ जगह बारिश के कारण फसलों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन जब रबी की फसल बिकेगी तो किसानों के घर खुशहाली जरूर आएगी। राजस्थान में एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी।

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

न्यूनतम समर्थन मूल्य के लाभ क्या है ?

वर्तमान में सरसों व चना के बाजार भाव समर्थन मूल्य से कम चल रहे हैं। ऐसे में किसान समर्थन मूल्य पर चना व सरसों बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। केंद्र सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 4875  रुपए व सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 ( PMFBY ) में बड़े बदलाव - जानें लाभ

 

समर्थन मूल्य पर सरसों व चना बेचने के लिए पंजीयन

राजस्थान में सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जाएगा। कोटा संभाग में 6 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है। सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। किसान ई-मित्र केंद्र या खरीद केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो किसानर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहा है उसे स्वयं ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा और अपना बायोमैट्रिक सत्यापन कराना होगा। उसके पश्चात ही किसान का रजिस्ट्रेशन संभव हो सकेगा।


समर्थन मूल्य पर पंजीयन का शुल्क

समर्थन मूल्य पर सरसों व चने को बेचने के लिए पंजीकरण कराने पर किसान को नाममात्र का शुल्क भी चुकाना होगा। ई-मित्र से पंजीकरण कराने पर किसान को 21 रुपए तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के खरीद केंद्र पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को 10 रुपए का भुगतान करना होगा। 

 

चना एवं सरसों फसल के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

समर्थन मूल्य पर चना व सरसों बेचने के लिए किसान को पंजीयन कराते समय कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं :-

  1. आधार कार्ड/जन आधार कार्ड
  2. भामाशाह कार्ड
  3. फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी
  4. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  5. गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक व दिनांक

 

समर्थन मूल्य पर खरीद की खास बातें 

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसान को अपना मोबाइल नंबर देना होगा। एक मोबाइल नंबर पर एक किसान का पंजीयन किया जाएगा।

  • इस बार मोबाइल ओटीपी का विकल्प स्वीकार नहीं है।
  • पंजीयन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
  • किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी, उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केंद्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा।
  • किसान को पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक तथा जिंस की मात्रा का आवंटन किया जाएगा। इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। 
  • किसान को भामाशाह कार्ड से संबद्ध बैंक खाते का विवरण जांच लेना चाहिए। यदि कार्ड में बैंक खाते का गलत विवरण दर्ज है तो रजिस्ट्रेशन से पूर्व उसे दुरुस्त करवा लेना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या का विवरण सही ढंग से अपलोड करवाए ताकि भुगतान में किसान को परेशानी नहीं हो।
  • तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदंडों से तैयार कराकर बेचने के लिए लानी चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें : ITOTY Awards के दूसरे संस्करण का इंतजार शुरू

 

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए हैल्पलाइन/टोल फ्री नंबर

किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचाव व भुगतान आदि के संबंध में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वे टोल फ्री नंबर 1800 1806 001 पर फोन कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 500 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण का प्रावधान/भुगतान में नहीं होगा विलंब

समर्थन मूल्य पर सरसों और चना बेचने के बाद किसानों को तत्काल भुगतान मिल सके, इसके लिए राजस्थान सरकार ने इस बजट में राजफैड को 500 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। इस बार किसान को उपज का भुगतान सीधे ही उसके खाते में किया जाएगा। राज्य में सरसों खरीद के 173 व चना खरीद के लिए 113 केंद्र बनाए गए हैं। 

 

रबी फसल का समर्थन मूल्य (2020-21) / समर्थन मूल्य घोषित

फसल

उत्पादन लागत

समर्थन मूल्य

चना

2801

4875

सरसों

2323

4425

गेहूं

923

1925

जौ

919

1525

मसूर

2727

4800

 

किसान भाई अधिक जानकारी के लिए http://rajfed.gov.in/  पर लॉगिन कर सकते है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2020 - समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back