बीज डीलरों के लाइसेंस की समय-सीमा बढ़ाई, अब सितंबर माह तक रहेगा मान्य

Share Product Published - 11 Aug 2020 by Tractor Junction

बीज डीलरों के लाइसेंस की समय-सीमा बढ़ाई, अब सितंबर माह तक रहेगा मान्य

बीज, कीटनाशक व उर्वरक खरीदते समय किसान ये बरते सावधानियां

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बीज डीलरों व किसानों को राहत पहुंचाते हुए बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि को छह महीने ओर आगे बढ़ा दिया है। अब बीज डीलरों का लाइसेंस सितंबर 2020 तक वैध रहेगा। इस संबंध में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस को सितंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में अभी भी पूर्ण पाबंदी है।

इसलिए मंत्रालय ने व्यापारिक सुविधा और किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 19 मार्च को ही सभी बीज के डीलरों के लाइसेंस की अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया, कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई हिस्से अभी भी लॉकडाउन में हैं।

ऐसे में फसल की बुवाई के हालातों को देखते हुए किसानों के हित के लिए यह फैसला अनिवार्य है। इसलिए मंत्रालय ने बीज की किल्लत और किसानों की सुविधा के लिए बीज डीलरों के लाइसेंस को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम का असर सीधे 14 करोड़ किसानों पर पड़ेगा।

 

क्या है बीज लाइसेंस

बीज बेचने के लिए कृषि विभाग लाइसेंस जारी करता है। ये लाइसेंस तीन साल के लिए दिया जाता है। इसके बाद आपको इसका लाइसेंस रिनिव कराना पड़ता है। इसके लिए निर्धारित फीस ली जाती है। बीज लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद 28 से 30 दिनों में आपका लाइसेंस बनकर आ जाता है। इसके बाद आप बीज की दुकान खोलकर बीज विक्रय कर सकते हैं। बीज की दुकान खोलने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यता नहीं पड़ती। यदि आप कम पढ़े-लिखे भी है तो भी आप आसानी से इसका लाइसेंस लेकर बीज विक्रय कर सकते हैं। 

 

 

बीज खरीदने से पहले किसान को सलाह

किसानों को सलाह दी जाती है कि नकली बीज खरीदने से बचने के लिए प्रमाणिक बीज कृषि विभाग की ओर से जारी लाइसेंस धारी दुकान से ही इसका क्रय करें और प्रमाणिक बीज ही खरीदें। कर्ई बार देखने में आता है कि कई दुकानदार पैसों के लालच में आकर किसानों को नकली बीज बेच देते हैं जिससे किसान को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि नुकसान से बचा जा सके और उत्तम गुणवत्ता वाले बीजों को खरीद का उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सके। 

 

बीज, कीटनाशक व रासायनिक उर्वरक खरीदते समय ध्यान रखने योज्य बातें

  • रासायनिक बैग, बीज के बैग या कीटनाशक की बोतल सीलबंद है, यह चेक करके ही खरीदें, यह भी जांच लें कि वस्तु की अवधि समाप्त तो नहीं हुई है। 
  • खरीद की वस्तु का पक्का बिल लें, बिल में लाइसेन्स नंबर, पूरा नाम, पता और हस्ताक्षर होने चाहिए। बिल मे उत्पाद का नाम, लॉट नंबर, बेन्च नंबर, और दिनांक दर्शाया गया हो उससे वस्तु के साथ मिला के देख ले। 
  • उर्वरक बैग पर फर्टिलाईजर, बायोफर्टीलाईजर, ओर्गेनिक फर्टीलाईजर या नॉन-एडीबल, डी-ओइल्ड केक फर्टीलाइजर जैसे शब्द लिखे होते हैं, अगर यह शब्द न लिखे हों तो ऐसी बैग न खरीदे। 
  • वृद्धी कारक (ग्रोथ हार्मोंस) समेत जंतुनाशक दवाई पर सेन्ट्रल इन्सेक्टीसाइड बोर्ड के द्वारा दिए गये सीबीआई रजिस्ट्रेशन नंबर और उत्पादन लाइसेन्स पर 45 अंश के कोने मे हीरे (डायमंड) के आकार मे बने वर्गों के दो त्रिकोण में लाल, पीला, नीला या हरे रंग में उसके जहरीलेपन की निशानी की चेतावनी लिखी होती है। अगर बोतल,पाउच, पैकेट या बैग पर यह न दर्शाया हो तो उसको कभी न खरीदें। 
  • अगर, बीज, कीटनाशक या उर्वरक की गुणवत्ता मे कोई संदेह हो तो नजदीकी ग्राम सेवक, विस्तरण अधिकारी (कृषि), कृषि अधिकारी का या कृषि नियामक (विस्तरण) के कार्यालय से संपर्क करें।
     

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back