user profile

New User

Connect with Tractor Junction

इनोवेटिव फार्मिंग : केले की खेती के साथ गन्ने की फसल

Published - 19 Nov 2020

प्रेरणा: एमबीए पास युवा ने बदली तकदीर, सहफसली खेती करके बढ़ाई परिवार की आदमनी

भारत की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है और गांव में अधिकतर लोग खेतीबाड़ी व पशुपालन से जुड़े हुए होते हैं। यह उनका रोजगार का साधन होता है। लेकिन आज के शहरीकरण के युग में अधिकतर युवा खेतीबाड़ी के काम से दूर होते जा रहे हैं। वे पढ़लिख कर खेती का काम करने के जगह शहरों में नौकरी करने करने को अधिक महत्व दे रहे हैं। ऐसे दौर में एक एमबीए पास युवा का खेती की ओर बढ़ता रूझान वाकई में तारीफे काबिल है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


सहफसली खेती से आमदनी दोगुनी

उत्तरप्रदेश के हापुड जिले के एक छोटे से गांव के इस युवा ने नौकरी में अपना भाग्य आजमा कर कुछ बनने की चाह के लिए एमबीए करने के बाद युवा ने अपने गांव लौटकर खेती में भाग्य अजमाया। सहफसली खेती करके परिवार के लिए आमदनी दोगुनी कर दी। केले की खेती के साथ गन्ने की फसल बोकर पहला नया अनुभव किया है। जिससे सीख लेने के लिए कृषि अधिकारी तथा केले की पौध देने वाले भी गांव आ रहे है। हापुड जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित रामपुर गांव यूं तो शहर के अधीन होता जा रहा है। लेकिन यह गांव अभी तक पालिका में शामिल नहीं हो पाया है। हालांकि गांव का काफी जंगल शहर की आबादी में आ चुका है। रामपुर के रहने वाले किसान बबली गुर्जर ने अपने 6 बीघा खेत में केले की फसल बोई है। 

 

 

एग्री-बिजनेस और फार्मिंग के जरिए अच्छी कमाई 

सबसे दीगर बात यह है कि केले के साथ ही बबली गुर्जर ने गन्ने की फसल बो दी है। जिसमें केला जहां बेहतरीन हो रहा है वहीं गन्ना अब तक करीब 15 फुट लंबा हो चुका है। जिसको देखने के लिए कृषि उप निदेशक के अलावा केले की पौध लगाने वाले भी आ रहे हैं। बबली गुर्जर ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए किया है। लेकिन एग्रीकल्चर के अपने पैशन से दूर नहीं रह सके और जॉब छोड़ एग्री-बिजनेस शुरू कर दिया। आज वे उत्तर प्रदेश के हापुड में एग्री-बिजनेस और फार्मिंग के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। किसान बबली गुर्जर बताते हैं कि मैं इनोवेटिव फार्मिंग में विश्वास रखता हूं। इसलिए गन्ने और गेहूं की खेती के साथ ही अब केले और गन्ने की सहफसली कर दी है। इसकी फसल से प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए तक का मुनाफा होता है।


जी 5 केेले के उत्पादन से हो रही है अच्छी कमाई

जी 5 केले का उत्पादन बढिय़ा हो रहा है। जिसको देखने के लिए केले की पौध लगाने वाले भी रामपुर आ रहे हैं। किसान बबली गुर्जर का कहना है कि 6 बीघा जमीन में केला तथा गन्ना की सहफसली में 15 से 20 हजार रुपए बीघे का खर्चा आया है जबकि 50 हजार रुपए बीघे का केला बिक रहा है। जबकि गन्ने की लंबाई करीब 15 फुट हो चुकी है।


क्या है इनोवेटिव फार्मिंग

इनोवेटिव फार्मिंग से तात्पर्य ऐसी खेती से हैं जिसमें जमीन के मुताबिक फसल का चुनाव, खाद पानी का उचित इस्तेमाल, जैविक खेती, कम जमीन पर कम पानी से और कम लागत से ज्यादा फसल लेने के उपाय और सबसे बढक़र धरती की सेहत का ख्याल रखते हुए लक्ष्य को हासिल करने से हैं। इसमें कम लागत में अधिक व स्वस्थ उत्पादन संभव किया जा सकता है। सहफसली खेती का फायदा ये हैं कि एक फसल में यदि नुकसान हो तो दूसरी फसल से उनकी पूर्ति करना संभव हो जाता है जिससे किसान को हानि होने की गुंजाइश कम हो जाती है।


अमरोहा के किसान सहफसली खेती कर ले रहे हैं दोहरा लाभ

आधुनिक दौर में एक फसल की लागत में किसान एक साथ दो-दो फसलों का उत्पादन ले रहे हैं। सब्जी उत्पादकों के लिए तो सहफसली खेती खासा वरदान साबित हो रही है। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर सहफसली खेती कर किसान और ज्यादा मुनाफा किसान कमा सकते हैं। महंगाई के इस दौर में घर के अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए किसान प्रमुख फसलों के साथ अन्य नकदी फसलें उगा रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के किसान अब गन्ने की फसल के साथ ही मैंथा, गन्ना-उड़द, गन्ना-मूंग, अरहर-चारा, अरहर-मूंग, अरहर-उड़द, उड़द -तिल की खेती एक साथ कर रहे हैं। इससे किसानों को दोहरा लाभ हो रहा है। एक तो लागत कम आ रही है, ऊपर से लाभ दोहरा हो रहा है। आम के बाग में भी किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं। यानि कि आम की फसल तो वह ले ही रहे हैं, इसी के साथ पूरे वर्ष भर सब्जी की खेती भी करते हैं। जनपद में आलू के साथ सरसों की भी खूब खेती की जा रही है। सब्जी उत्पादक भी एक ही फसल में दो से तीन सब्जियों की फसल एक साथ उगा रहे हैं। 

इधर जिला कृषि अधिकारी के अनुसार सहफसली खेती के माध्यम से किसान भाई कम लागत में ज्यादा उत्पादन पा सकते है। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों से सलाह के बाद ही सहफसली खेती करें। विशेषज्ञों से सलाह के बाद सहफसली के लिए फसलों का सही चुनाव करें, नहीं तो फायदे के स्थान पर नुकसान भी हो सकता है।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 5118
₹ 2.46 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 5118

20 HP | 2022 Model | Satara, Maharashtra

₹ 1,28,800
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All