user profile

New User

Connect with Tractor Junction

कृषि बाजार भाव : सरसों व सोयाबीन की कीमतों में उछाल, किसानों को मुनाफा

Published - 05 Jul 2021

सरसों की मांग के मुकाबले आवक कम, जानें, सरसों व सोयाबीन का प्रमुख मंडियों का ताजा भाव

इन दिनों सरसों की मांग के मुकाबले बाजार में इसकी आवक कम हो रही है। किसान रोक-रोक कर अपनी उपज बिक्री के लिए बाजार में ला रहे हैं। इससे उन्हें सरसों के अच्छे भाव मिल रहे हैं। इसी प्रकार सोयाबीन के भावों में भी तेजी का रूख देखने को मिला है। इस तरह सरसों व सोयाबीन किसानों को इस साल अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद की जा रही है। इधर विदेशों में तेजी के रूख का स्थानीय असर होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजर में बीते सप्ताह सोयाबीन, मूंगफली, सरसों तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार आया है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


सरसों की कीमतों में 100 रूपए की तेजी

बीते सप्ताह, सरसों दाना का भाव 100 रुपए का लाभ दर्शाता 7,275-7,325 रुपए प्रति क्विंटल हो गया जो पिछले सप्ताहांत 7,125-7,175 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव भी 250 रुपए बढक़र 14,500 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी टिनों के भाव भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 45 रुपए और 55 रुपए का लाभ दर्शाते क्रमश: 2,345-2,395 रुपए और 2,445-2,555 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए।


सोयाबीन का भाव : सोयाबीन लूज  245 रुपए उछला

सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी स्थानीय और निर्यात मांग के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव क्रमश: 195 रुपए और 245 रुपए का लाभ दर्शाते क्रमश: 7,645-7,695 रुपए और 7,545-7,645 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। मांग बढऩे से समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली (रिफाइंड), सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 100 रुपए, 400 रुपए और 600 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 14,100 रुपए, 13,700 रुपए और 12,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।


कृषि बाजार तेजी मंदी : कीमतों में तेजी आने के पीछे ये रहा कारण

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार विदेशों में तेजी के रुख का स्थानीय असर होने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सोयाबीन, मूंगफली, सरसों तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार रहा। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि देश में खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने आयात शुल्क में कमी की और पामोलीन के आयात पर प्रतिबंध को हटा दिया है। सरकार ने सोयाबीन डीगम पर 450 रुपए आयात शुल्क मूल्य घटाया है। जबकि सीपीओ पर आयात शुल्क में 450 रुपए और आयात शुल्क मूल्य में 225 रुपए की कमी की है और इस प्रकार सीपीओ पर शुल्क में लगभग 675 रुपए प्रति क्विंटल की कमी की गई है।


आयातित तेल के मुकाबले सस्ता होने से बढ़ी सरसों की खपत

मार्च, अप्रैल और मई के दौरान आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने की वजह से सरसों की खपत बढ़ी है। सरसों तेल से रिफाइंड बनाए जाने के कारण भी सरसों की कमी हुई। खाद्य नियामक एफएसएसएआई द्वारा आठ जून से सरसों में किसी अन्य तेल के सम्मिश्रण पर रोक लगाए जाने से भी उपभोक्ताओं में शुद्ध सरसों तेल के लिए मांग बढ़ी है। सरसों की मांग के मुकाबले बाजार में आवक कम है और किसान रोक-रोक कर माल ला रहे हैं। सरसों तेल का अधिकतम फुटकर भाव 150-160 रुपए लीटर चल रहा है। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड फुटकर में 145-155 रुपए लीटर के बीच है। इन परिस्थितियों में बीते सप्ताहांत के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार देखा गया।


सोयाबीन की तेजी की वजह से अन्य खाद्य तेल के भाव भी हुए मजबूत

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की तेजी की वजह से बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी मजबूत हो गए। स्थानीय मांग बढऩे से मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव में सुधार आया जबकि मांग बढऩे से बिनौला तेल भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में लाभ के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह सोयाबीन लातूर कीर्ति (प्लांट डिलिवरी) 7,650 रुपए से बढक़र 8,000 रुपये क्विंटल हो गया। विदेशों में भाव बढऩे से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी पर्याप्त लाभ के साथ बंद हुईं।


सरसों का सरकारी रेट 2021

सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2021 के लिए 4650 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। इस समय यानी जुलाई के शुरुआती दिनों में सरसों के भाव 6700-7000 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास चल रहे हैं। इस तरह अभी भी सरसों के बाजार भाव सरकारी एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बने हुए हैं जिससे किसानों को बाजार में अपनी सरसों बचने से काफी फायदा हो रहा है।


जुलाई के शुरुआती दिनों में प्रमुख मंडियों में सरसों के भाव / सरसों का रेट

  • सिरसा में सरसों के भाव 6400 से लेकर 7050 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजस्थान की जयपुर में सरसों के भाव 7250 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में सरसों के भाव 6800 से लेकर 7206 रुपए प्रति क्विंटल
  • मटिली / सादुल शहर में सरसों के भाव 6610 से लेकर 6900 रुपए प्रति क्विंटल
  • रायसिंहनगर में सरसों के भाव 6675 से लेकर 7125 रुपए प्रति क्विंटल
  • आदमपुर में सरसों के भाव 6620 रुपए के आस पास चल रहे हैं।
  • ग्वालियर में सरसों के भाव 7900 रुपए के आसपास चल रहे हैं।
  • आगरा की सलोनी मंडी में अधिकतम भाव 8100  रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • नोहर मंडी में सरसों के लाइव मंडी रेट 6350 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं।
  • संगरिया के मंडी में सरसों के रेट 6000 से लेकर 6538 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
  • भटू मंडी में सरसों के ऑनलाइन रेट 6300 लेकर 6510 रुपए प्रति क्विंटल।
  • हनुमानगढ़ टाउन के सरसों मार्केट भाव 6400 से लेकर 6680 रुपए प्रति क्ंिवटल।
  • उकलाना सरसों के बाजार प्राइस 6480 रुपए प्रति क्विंटल।
  • दिल्ली के सरसों के बाजार रेट 6975 से लेकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • अलवर सरसों के ऑनलाइन भाव 6900 से लेकर 6950 रुपए प्रति क्विंटल।
  • भरतपुर सरसों की खरीद भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।
  • सिवानी के मंडी में सरसों के ऑनलाइन मंडी भाव 6425 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सादुलशहर कृषि उपज मंडी में सरसों की ऑनलाइन कीमत 6540 रुपए प्रति क्विंटल।
  • महोबा मार्केट में सरसों का भाव 6200 से लेकर 6300, रुपए प्रति क्विंटल।
  • छतरपुर अनाज मंडी में सरसों की कीमत 6000 से लेकर 6250 रुपए प्रति क्विंटल।
  • विदिशा मार्केट में सरसों के भाव 4000 से लेकर 5900 प्रति क्विंटल है।


प्रमुख मंडियों में सोयाबीन सहित अन्य तिलहन के भाव

  • राजकोट मंडी में सोयाबीन की फसल रेट 7000 से लेकर 7500 रुपए प्रति क्विंटल। अरंडी के मार्केट प्राइस 4500 से लेकर 5200, मूंगफली की ऑनलाइन कीमत 3500 से लेकर 7000 प्रति क्विंटल  के आसपास चल रही है।
  • जूनागढ़ ग्रेन मार्केट में सोयाबीन के प्राइस 7000 से लेकर 8000, अरंडी का बाजार प्राइस 4100 से लेकर 4800, तिल की बिकवाली 6500 से लेकर 8500, मूंगफली का मंडी रेट 5500 से लेकर 6500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं।
  • जोबट अनाज मंडी में सोया की कीमत 6800 से लेकर 7000, मूंगफली की ऑनलाइन खरीद 5000 प्रति क्विंटल दर्ज की गई।
  • अलीराजपुर मंडी में सोया के लाइव रेट 6800 से लेकर 7000 प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है। 
  • महोबा मार्केट में मूंगफली की ऑनलाइन कीमत 5000 से लेकर 5500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • छतरपुर अनाज मंडी में सोया कमोडिटी भाव 6400 से लेकर 6600 रुपए प्रति क्विंटल।  
  • विदिशा मार्केट में सोयाबीन का भाव 6800 से लेकर 7400 प्रति क्विंटल के आसपास है।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All