किसानों का विश्वसनीय साथी आईएमडी का मौसम मोबाइल ऐप, दिन में 8 बार मिलती है मौसम की जानकारी

Share Product Published - 04 Aug 2020 by Tractor Junction

किसानों का विश्वसनीय साथी आईएमडी का मौसम मोबाइल ऐप, दिन में 8 बार मिलती है मौसम की जानकारी

जानें क्या है आईएमडी का मौसम ऐप और इसकी विशेषताएं

मौसम विज्ञान विभाग ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अपना मौसम मोबाइल एप लॉन्च किया है। ये ऐप बड़े कमाल का है। इस एप की सहायता से देशभर के 450 शहरों के मौसम का रियल टाइम अपडेट व चेतावनी मिल सकेगी जो शहरी लोगों के साथ ही किसान भाइयों के लिए बेहद उपयोगी होगी। इस तरह की जानकारी देने वाला यह पहला सरकारी ऐप है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ऐप अगले साल हाइपरलोकल मैप्स और क्षेत्रीय भाषाओं के विकल्पों के साथ अपनी पहुंच का विस्तार करेगा। अगले साल तक, किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। वे जीपीएस के आधार पर हर तीन घंटे में अपडेट प्राप्त करेंगे, और अपनी पसंद की भाषा में पूर्वानुमान जान सकेंगे।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

क्या है मौसम मोबाइल एप

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए एक मौसम मोबाइल ऐप शुरू किया गया है। यह ऐप इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साथ मिलकर तैयार किया है। इसके जरिए शहर के मौसम के पूर्वानुमान और अन्य सूचनाएं मिल सकेंगी।

 

 

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ये ऐप 

मौसम विज्ञान विभाग का यह मौसम ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। आप यहां से इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में कई तरह की सर्विस ऑफर की जा रही है। ऐप के माध्यम से करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी प्रदान की जाएगी। इस ऐप में दिन में आठ बार मौसम की सूचनाओं को अपडेट किया जाएगा।

 

मौसम ऐप से मिलेंगी ये सूचनाएं

  • इस ऐप के जरिये देश के करीब 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान उपलब्ध कराया जाएगा।
  • पिछले 24 घंटे के मौसम की जानकारी ऐप पर मौजूद रहेगी। जैसे कहां-कहां मौसम कैसा रहा या कहां-कहां बारिश हुई आदि।
  • इस ऐप में सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल, पीला, नारंगी) सिस्टम भी होगा जिसके जरिए खराब मौसम के बारे में लोगों को पहले से आगाह किया जा सकेगा जिससे वे सचेत हो सकें।
  • यह ऐप 800 केंद्रों और जिलों के लिए तीन-तीन घंटे की अवधि में मौसम का पूर्वानुमान भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा आप इस ऐप की सहायता से खराब मौसम के दौरान इलाके में क्या-क्या समस्या पैदा हो सकती है, इसके पूर्वानुमान की जानकारी भी इस ऐप प्राप्त कर सकेंगे। 

 

किसानों को इससे क्या होगा फायदा

इस ऐप की सहायता से किसानों को मौसम का पूर्व अनुमान जैसे आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, भारी बारिश आदि प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी समय रहते मिल सकेगी जिससे किसान सतर्क होकर अपनी फसल को इन प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए प्रयास कर सकेगा। इसके साथ खराब मौसम से उत्पन्न होने वाली समस्या से भी इस ऐप में अवगत कराए जाएगा जो किसानों को प्रतिकूल परिस्थिति से निबटने में मददगार होगा।
 

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back