ITOTY Award 2021 : सोनालीका टाइगर 55 ने जीता ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2021

Share Product Published - 27 Apr 2021 by Tractor Junction

ITOTY Award 2021 : सोनालीका टाइगर 55 ने जीता ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2021

ITOTY Award 2021 : ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी कंपनियों को मिला श्रेष्ठता का सम्मान

भारत ट्रैक्टर उत्पादकों और बाजार के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है और यह गर्व की बात है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भारतीय ट्रैक्टर उद्योग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की सालाना बिक्री में अविश्वसनीय 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग ने करीब 8.99 लाख ट्रैक्टर इस वित्तीय वर्ष में बेचे हैं। अब लंबे इंतजार के बाद देश के किसानों और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर चुन लिया है। 23 अप्रैल 2021 को भारतीय ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार  ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2021’ का अवार्ड समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया। अवार्ड समारोह का आयोजन ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स के क्षेत्र में देश की सबसे बड़े digital marketplace ट्रैक्टर जंक्शन की ओर से किया गया।  समारोह में ‘सोनालीका टाइगर 55’ को ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2021’  घोषित किया गया। इस अवार्ड समारोह में देश के 18 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। ITOTY Award 2021 में 27 श्रेणी में अवार्ड प्रदान किए गए।  इससे पहले वर्ष 2019 में इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का पहले संस्करण का आयोजन किया गया था। 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण अवार्ड समारोह रद्द करना पड़ा था। 


सोनालीका टाइगर 55 को मिला ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2021

ट्रैक्टर जंक्शन के ITOTY Award 2021 समारोह में ‘सोनालीका टाइगर 55’ को ‘इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2021’  घोषित किया गया। जबकि एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ‘फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स’ को ‘बेस्ट ट्रैक्टर फॉर एग्रीकल्चर 2021’ से सम्मानित किया गया। इम्प्लीमेंट्स श्रेणी में "शक्तिमान स्क्वायर बेलर 165" ने " मशीनरी ऑफ द ईयर" पुरस्कार जीता। इस ऑनलाइन समारोह में उद्योग के दिग्गजों, शीर्ष अधिकारियों और किसानों की उपस्थिति के बीच में ट्राफियां देने की घोषणा की गई।


ITOTY Award 2021 में 18 प्रमुख निर्माताओं ने निभाई भागीदारी

इस अवसर पर ट्रैक्टर जंक्शन के फाउंडर श्री रजत गुप्ता ने कहा कि ITOTY Award 2021 के लिए हमें ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट्स निर्माताओं से अच्छा रेस्पांस मिला है। वर्ष 2019 में ITOTY के पहले संस्करण में जहां 10 निर्माताओं ने भागीदारी निभाई थी। वहीं 2021 में 18 से अधिक निर्माताओं ने भाग लिया। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में ITOTY Award  का आयोजन नहीं हो सका, यह दुखद है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार ITOTY Award 2021 का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस समारोह में 27 कैटेगिरी में ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों को पुरस्कार दिए गए। ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और उपभोक्ताओं द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर वोट दिया गया। वोटिंग करते समय प्रदर्शन, कार्यक्षमता, सुरक्षा, माइलेज, कीमत, लोकप्रियता और फीचर्स का ध्यान रखा गया।


सीएट स्पेशलिटी ने ITOTY Award 2021 से जुडऩे पर जताई खुशी

सीएट स्पेशलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विजय गंभीरे ने इस अवसर पर कहा, "हम ITOTY Award 2021 से जुडक़र खुश हैं। ITOTY Award सर्वश्रेष्ठ कृषि उत्पादों की पहचान करने के लिए एक मंच बन गया है। भारतीय कृषि क्षेत्र मशीनीकरण की ओर लगातार अग्रसर है। ऐसे अवार्ड समारोह भविष्य में कृषि मशीनीकरण को ज्यादा पहचान दिलाएंगे।  डिजाइन के साथ-साथ प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए ITOTY Award भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक दिमागों को पहचानता है। सीएट स्पेशलिटी ITOTY  के साथ जुडऩे से खुश है और सही उत्पाद को पहचानने और बढ़ावा देने में प्रयास का समर्थन करता है।


अनुभवी 8 जूरी सदस्यों के मागदर्शन में मिला सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कार

ITOTY Award 2021 के जूरी पैनल में 8 सदस्यों को शामिल किया गया जो ट्रैक्टर और फार्म के उपकरणों की बिक्री, उत्पाद, विपणन, परीक्षण, एर्गोनॉमिक्स की विविध पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और  इन जूरी सदस्यो के पास कुल 220 साल का अनुभव है। अवार्ड समारोह में विजेताओं को चुनने की प्रक्रिया काफी पारदर्शी थी, यह जूरी सदस्यों के 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत पब्लिक वोटिंग पर आधारित थी। मतदान प्रक्रिया स्पष्ट रूप से परिभाषित की गई है और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए ITOTY संविधान नियमों को ध्यान में रखा गया। प्रत्येक जूरी सदस्य को अंतिम शॉर्टलिस्ट से कम से कम तीन दावेदारों के लिए वोट करना होता है और वे केवल 10 अंक ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स वाले वोटों के बीच वितरित कर सकते हैं और जूरी को केवल एक स्पष्ट विजेता चुनना होता है जिसे अधिकतम अंक प्राप्त हों।

 

The winners of the 'Indian Tractor of the Year' 2021 are below :

 

Sr. No Award Categories
1 Indian Tractor of the year- Sonalika Tiger 55
2 Orchard Tractor of the year- Force Orchard DLX
3 Launch of the Year- Powertrac Euro NEXT Series
4 Fastest Growing Tractor Manufacturer- International Tractors Limited
5 Best Tractor for Commercial  Application- New Holland 3230 NX
6 Best Tractor for Agriculture- Farmtrac 60 PowerMaxx
7 Smart Tractor of the year- Sonalika Tiger Electric & Farmtrac Atom Electric
8 Best Design Tractor- New Holland Excel 5510
9 The Classic Tractor Of the Year- Eicher 242
10 Best 4WD Tractor of the year- Kubota MU4501 4WD & Solis 5015 4WD
11 Best CSR Initiative- All The Participants ACE, Force, New Holland & Sonalika
12 Best Tractor Under 20 HP- Captain 200 DI 2WD
13 Best Tractor between 21-30 HP- VST 932
14 Best Tractor between 31-40 HP- Powertrac 439 RDX
15 Best Tractor between 41-45 HP- Kubota MU4501
16 Best Tractor between 46-50 HP- Eicher 551
17 Best Tractor between 51-60 HP- New Holland 3630 Tx Special Edition
18 Best Tractor above 60 HP- Same Deutz FahrAgrolux 70
19 Machinery of the year- Shaktiman Square Baler- 165
20 Rotavator of the Year- Maschio Virat Rotavator
21 Reversible Plough of the Year 2021- LEMKEN 2/3MB Plough
22 Straw Reaper Of the Year- Jagatjit Straw Reaper
23 Post Harvest Solution of the year- Shaktiman Post Harvest Products & Solutions
24 Power Tiller of The Year- VST 165 DI (16 HP)
25 Smart Farm Machinery Of the Year- Maschio SP Planter - Vaccum Precision Planter
26 Self Propelled Machinery of The Year- Preet 987 Combine Harvester
27 Fastest Growing Implement Manufacturer- Shaktiman (Tirth Agro Technology Private Limited)

 

To know more about ITOTY Awards, Click- https://www.itoty.org/

Let's meet again next year at ITOTY Awards 2022. 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

 

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC

Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back