घरेलू बाजार में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में 4.6 फीसदी की गिरावट

Share Product Published - 01 Jun 2021 by Tractor Junction

घरेलू बाजार में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में 4.6 फीसदी की गिरावट

ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 का असर : मई 2021 में 6 हजार 423 ट्रैक्टर बेचे

कोविड-19 की दूसरी लहर से इस बार ग्रामीण अंचल के लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के प्रकोप ने ट्रैक्टरों की बिक्री पर असर दिखा दिया है। देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स ने मई 2021 में ट्रैक्टर बिक्री में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी सेगमेंट ने मई 2020 में 6594 ट्रैक्टर बेचे थे जबकि इस साल मई 2021 में 6423 ट्रैक्टर बेचे हैं। मई 2021 में घरेलू ट्रैक्टर बाजार में 6158 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जबकि मई 2020 में 6454 ट्रैक्टर बेचे थे। 


निर्यात बाजार में 89.3 प्रतिशत की वृद्धि

हालांकि कंपनी ने इस अवधि में निर्यात बाजार में 89.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मई 2021 में निर्यात बाजार में कंपनी ने 265 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि 2020 में 140 ट्रैक्टर बेचे गए थे। एस्कॉर्ट्स शेयर की आज 1170 रुपए की कीमत पर सपाट कारोबार कर रहे हैं।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े मई 2021

बिक्री

मई 21 मई 20 वृद्धि प्रतिशत में
घरेलू          6158 6454 -4.6 प्रतिशत
निर्यात          265 140 89.3 प्रतिशत
कुल          6423 6594 -2.6 प्रतिशत

 

कंपनी को जल्द ही सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद

मई 2021 में ट्रैक्टरों की बिक्री में गिरावट के बावजूद कंपनी को भविष्य के प्रति सकारात्मक उम्मीद है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार देश इस समय कुछ कठिन दौर से गुजर रहा है और मांग में मंदी के बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रभाव से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हुई है। साथ ही डीलरशिप के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हुई। महीने के आखिरी कुछ दिनों में कोविड-19 का प्रकोप कुछ कम हुआ है और एस्कॉर्ट्स को जल्द ही सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद है। एस्कॉर्ट्स प्रबंधन सभी सकारात्मक व्यापक आर्थिक कारकों के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में विश्वास रखता है। इसके पीछे अच्छे मानसून, उच्च फसल उत्पादन और फसल की कीमतों पर सरकार द्वारा बेहतर समर्थन की भविष्यवाणी को प्रमुख कारण मानता है। हालांकि  महंगाई बदस्तूर जारी है और चिंता का विषय बनी हुई है। 


एस्कॉर्ट्स कोविड कवच से राहत पहुंचाने का प्रयास

एस्कॉर्ट्स कोविड कवच कार्यक्रम से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का भी प्रयास किया गया है। कंपनी का मानना है कि हमारे देश के किसानों ने अत्यधिक साहस दिखाया है और महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की है ताकि हम सभी को अपनी थाली में भोजन मिले। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम कृषक समुदाय को राहत पहुंचाने के लिए कुछ करें। इसके तहत एस्कॉर्ट्स कोविड कवच ’शीर्षक वाले एक कार्यक्रम के तहत हमने अपने ग्राहकों के लिए कई कोविड -19 राहत उपायों की घोषणा की है, जिसमें अस्पताल में भर्ती होने और घरेलू उपचार के खर्च के लिए बीमा कवरेज शामिल है। हमें उम्मीद है कि हमारे सामूहिक प्रयास हमारे देश को जल्द ही इस संकट से उबरने में मदद करेंगे।


एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट में 55 प्रतिशत की वृद्धि

मई 2021 में एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई  है। जानकारी के अनुसार मई 2021 में एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट (ईसीई) ने 155 मशीनों की बिक्री की और मई 2020 में बेची गई 100 मशीनों के मुकाबले 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण, भयंकर प्रसार के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं, स्वयं और परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देना, विभिन्न स्तरों पर तरलता की उपलब्धता के कारण विभिन्न राज्यों में कम उधार और स्थानीय लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण उद्योग प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ है। पिछले कुछ दिनों में औद्योगिक ऑक्सीजन सहित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं की कमी के कारण उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। एस्कॉर्ट्स मैनेजमेंट का कहना है कि वे ऑन-ग्राउंड स्थिति को करीब से देख रहे हैं और उनका मानना है कि पिछले साल की तरह, आगे चलकर इंडस्ट्री में मॉनसून सीजन के बाद मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जो कि बैंकों और एनबीएफसी द्वारा तरलता के कारण, सडक़ और इंफ्रा सेक्टर में मजबूत रिबाउंड के कारण हो सकता है।

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-

LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back