user profile

New User

Connect with Tractor Junction

मंदिर के फूल बने कमाई का जरिया - हर महीने 1.5 लाख की कमाई

Published - 02 Apr 2022

जानें, फूलों से कैसे तैयार होते हैं प्रोडेक्ट और कहां से ले ट्रेनिंग

हम अक्सर देखते है कि मंदिरों में भगवान को फूल और मालाएं चढ़ाई जाती है और रोजाना हजारों की तादाद में फूलों को मंदिर के बाहर फेंक दिया जाता है। इन फूलों का कोई उपयोग नहीं हो पाता है। ऐसे में गुजरात की सूरत की रहने वाली एक लडक़ी ने इन बेकार फलों से ही बिजनेस शुरू कर दिया। और इनका ये बिजनेस इतना सक्सेजफुल रहा कि आज इस बिजनेस से वह हर माह लाखों रुपए की आय प्राप्त कर ही है। 

सूरत की रहने वाली है मैत्री

मीडिया रिपोट्स से मिली जानकारी के आधार पर मैत्री जरीवाला गुजरात के सूरत शहर में रहने वाली एक साधारण लडक़ी है। मैत्री की उम्र 22 साल है और उन्होंने केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है। मैत्री बताती हैं कि उन्होंने करीब 3 साल तक अलग-अलग संस्था के वेस्ट (कूड़ा) पर काम किया है, जिस कारण से मुझे वेस्ट प्रोडक्ट की अच्छी खासी समझ हो गई। मैत्री रोजाना सुबह कई मंदिरों के बाहर बेकार फूलों को एकत्रित करने के लिए जाती हैं। मैत्री के अनुसार वह यह फूल एकत्रित करने का काम पिछले साल से करती आ रहीं हैं।

इन बेकार फूलों से बनते हैं ये प्रोडेक्ट

आप सोच रहे होंगे कि मैत्री इन फूलों को क्यों इक्ट्ठा करती हैं और इसका क्या उपयोग करतीं हैं। तो बता दें कि मैत्री इन बेकार फूलों को अपसाइकिल करके उनका उपयोग साबुन, अगरबत्ती, मोमबत्ती, ठंडाई, स्प्रे, वर्मी कंपोस्ट सहित 10 से अधिक वैरायटी के प्रोडक्ट तैयार करने में करती हैं। इन प्रोडक्ट को तैयार कर वे इन्हें बाजार में बेच कर अच्छा लाभ कमा रही हैं। इस तरह वे हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए की इनकम इन बेकार फूलों का उपयोग करके प्राप्त कर रही हैं। अब मैत्री का काम बढ़ गया है और उन्होंने करीब 9 लोगों को अपने यहां काम रखा हुआ है।  

इस बिजनेस को शुरू करने पर कितनी आती है लागत

मैत्री बतातीं हैं कि उन्होंने 77 हजार की लागत से ये बिजनेस शुरू किया था। मैत्री बताती है कि कॉलेज की तरफ से मुझे 77 हजार रुपए का फंड दिया गया था, जिसे मैंने अपने बिजनेस में लगा दिया। मैत्री के मुताबिक, हमारे आस-पास बेकार फूल आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए मेरे मन में ये आइडिया आया कि इन फूलों से एक अच्छा बिजनेस शुरू किया जा सकता है और मैंने इस पर काम करना शुरू दिया। हालांकि मेरे घर वाले चाहते थे कि मैं इंजीनियर की पढ़ाई के बाद कोई अच्छा जॉब करूं लेकिन मैंने इस बिजनेस को चुना और अब इस बिजनेस में मुझे सफलता मिली और आज हर महीने लाखों रुपए की कमाई मुझे इस बिजनेस से हो रही है।

फूलों से कैसे तैयार करें प्रोडेक्ट

मैत्री के मुताबिक कि हम पहले फूलों की पत्तियों को सुखाने के लिए धूप में रखते हैं। इसके बाद ग्राइंडर की सहायता से उनका एक अच्छा पाउडर तैयार कर लेते हैं। इसके बाद पाउडर से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट तैयार करते हैं। आखिर में प्रोडक्ट की लेबलिंग और पैकेजिंग की जाती है।  इसके अलावा बाजार की मांग के अनुसार फूलों को उबालकर उसे छानकर एक अच्छा स्प्रे, ठंडई जैसे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जिसकी बाजार में मांग के अनुसार अच्छी कीमत मिल जाती है। 

कहां से ले सकते हैं फूलों से प्रोडेक्ट बनाने की ट्रेनिंग

यदि आप भी बेकार फूलों से प्रोडेक्ट बनाने की ट्रेनिंग लेकर अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते तो आप अपने नजदीकी सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट (सीआईएमएपी) में ले सकते हैं। यहां 2 से 5 दिनों का कोर्स और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस कोर्स की फीस करीब 4 हजार रुपए है। इसके अलावा आप इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट भोपाल से भी इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

इस बिजनेस में कितनी आएगी लागत और कितना होगा मुनाफा

यदि कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू करना चाहता है तो वे इसे 50 हजार रुपए की लागत से भी शुरू कर सकता है, लेकिन यदि आप व्यवयायिक स्तर पर फूलों का बिजनेस करते हैं, तो इसमें करीब 2 लाख रुपए तक खर्च आएगा। क्योंकि इसमें प्रयोग होने वाली मशीन बाजार में महंगी आती हैं। यदि आप अपने बिजनेस को अच्छे से चलाते हैं, तो आप 50 से 77 हजार रुपए की लागत में 8 से 10 लाख रुपए सालाना की कमाई आसानी से कर सकते हैं। 

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All