Published - 03 Sep 2021
by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाएं में कई ऐसी योजनाएं भी सरकार की ओर से संचालित की गई है जिनमें लोगों को पेंशन लेने की सुविधा होती है। आमतौर पर रिटायमेंट के बाद 60 साल की उम्र में पेंशन मिलती है। लेकिन अब एलआईसी की ओर से एक नया प्लान तैयार किया है जिससे आप 40 साल की उम्र में भी पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए एलआईसी ने सरल पेंशन योजना शुरू की है जिसमें आप जुडऩे के साथ ही अगले महीने से पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। ये योजना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं जो 60 साल से पहले पेंशन पाने की इच्छा रखते हैं। सरल पेंशन योजना के इस प्लान की खास बात ये हैं कि इसमें एक बार ही प्रीमियम भरना होता है। अमूमन एलआईसी के अधिकतर प्लानों में प्रति महीने, प्रति छह माह या प्रति वर्ष प्रीमियम चुकाना पड़ता है। आइए जानतें हैं एलआईसी की सरल पेंशन योजना से आप कैसे लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने 1 जुलाई 2021 को सरल पेंशन योजना को लॉन्च किया था। यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। इस प्लान को पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है। इस पॉलिसी को खरीदने के छह महीने के बाद पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है। यह पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ली जा सकती है। यह आईआरडीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक मानक तत्काल वार्षिकी योजना है, जो सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें प्रदान करती है। इस योजना की खास बात यह है कि आपको इसमें पेंशन की सुविधा आजीवन मिलती है।
LIC सरल पेंशन योजना में आप खुद ये विकल्प चुन सकेंगे कि आपको पेंशन कितने समय बाद चाहिए। साथ ही पेंशन का भुगतान के लिए विकल्प चुन सकते हैं कि आपको पेंशन हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन चाहिए। इसके लिए आपको अपने हिसाब से विकल्प चुनाना होगा।
अगर इस योजना की शर्त की बात करें, तो मासिक की बजाय एकमुश्त राशि देनी होगी। आपको इस पेंशन पॉलिसी का लाभ आजीवन मिलेगा। अगर आपको लोन चाहिए, तो आप पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन ले सकते हैं।
सरल पेंशन योजना 2021 में 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
सरल पेंशन योजना 2021 में आप दो तरह से पॉलिसी ले सकते हैं। इसमें एक सिंगल लाइफ और दूसरा ज्वाइंट लाइफ पेंशन प्लान हैं। आप अपनी इच्छानुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 40 साल की है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है, तो आपको सालाना 50250 रुपए यानि हर महीने 4187 रुपए की पेंशन दी जाएगी। अगर आपको बीच में जमा की गई राशि वापस चाहिए, तो ऐसे में 5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
एलआईसी की सरल पेंशन योजना स्कीम को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। प्लान के तहत मिनियम एन्यूटि 12,000 रुपए प्रति वर्ष है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिकी मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा। इसमें अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। यह योजना 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है।
हालांकि हमने इस पोस्ट में आपको सरल पेंशन योजना 2021 के संबंध में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। फिर भी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in या दफ्तर में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रश्न 1. एलआईसी की सरल पेंशन योजना क्या है?
उत्तर - यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। इस प्लान को पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है। इस पॉलिसी को खरीदने के छह महीने के बाद पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है।
प्रश्न 2. कौन ले सकता है सरल पेंशन प्लान?
उत्तर - 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रश्न 3. सरल पेंशन योजना में क्या लोन लिया जा सकता है?
उत्तर - जी हां, सरल पेंशन योजना में लोन लेने की सुविधा भी दी गई है। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन ले सकता है।
प्रश्न 4. सरल पेंशन योजना में न्यूनतम प्रीमियम कितना भरना होगा?
उत्तर - इस योजना में 12000 रुपए साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
प्रश्न 5. क्या इस योजना में एलआईसी की अन्य योजनाओं की तरह प्रति माह प्रीमियम भरना होगा?
उत्तर - नहीं, इस पेंशन प्लान में आपको मासिक की बजाय एकमुश्त राशि देनी होगी। इसके बाद आपको इस पेंशन पॉलिसी का लाभ आजीवन मिलता रहेगा।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।