मुर्गी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 26 फरवरी से शुरू, किसानों को होगा लाभ

Share Product Published - 23 Feb 2022 by Tractor Junction

मुर्गी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 26 फरवरी से शुरू, किसानों को होगा लाभ

जानें, मुर्गी पालन के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता और लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत उन्हें सरकारी स्तर पर सहायता और सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी सरकार की ओर से सहायता और अनुदान दिया जाता है। लेकिन मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने से पहले इसका प्रशिक्षण लिया जाना जरूरी हो जाता है ताकि किसान इससे अधिक कमाई कर सकें। प्रशिक्षण का उद्देश्य न केवल मुर्गी पालन की विधिवत जानकारी देना है। इसी के साथ ही इस व्यवसाय को कैसे बेहतर रोजगार का साधन बनाए इस बात पर जोर देना है। 

Buy Used Tractor

इसके लिए कई राज्यों में प्रशिक्षण की व्यवस्था समय-समय पर कृषि और पशुपालन विभाग की ओर से की जाती है। इसके अलावा कई संस्थाएं भी इसके लिए सशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। आज हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से ऐसे संस्थानों की जानकारी दे रहे हैं जो मुर्गी पालन का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। बता दें कि आज मुर्गी पालन एक बहुत बड़े व्यवसाय के रूप में उभर रहा है। इस व्यवसाय को करके लोग लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे संस्थानों के बारे में जानकारी जो मुर्गी पालन का प्रशिक्षण देते हैं।

पशुचिकित्सा महाविद्यालय, महू में 24 फरवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण

पशुचिकित्सा महाविद्यालय, महू में मुर्गी पालन का व्यवसायिक प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 26 तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति जो व्यक्ति इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पूर्व में सूची प्रेषित करनी होगी ताकि आवास, भोजन और  प्रशिक्षण  की व्यवस्था सुनियोजित की जा सके। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुल्क तीन हजार रुपए रखा गया है। इसमें प्रशिक्षणार्थी के तीन दिन के आवास, चाय, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का भोजन और प्रशिक्षण पुस्तक का शुल्क शामिल है। इस प्रशिक्षण के लिए डॉ. एम एस जमरा के  मोबाइल नंबर 8234843736 पर संपर्क किया जा सकता है।

कुक्कुट पालन : केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, बरेली

केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान बरेली की ओर से भी समय-समय पर मुर्गी पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ये संस्थान दो तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलता है। इसमें एक तो सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो सारे किसानों के लिए होता है। इसकी अवधि करीब एक हफ्ते से दस दिन की होती है, इसमें किसानों से कोई भी फीस नहीं ली जाती हैं। केवल रहने खाने का उनका अपना खर्च होता है। जब 50-60 की संख्या हो जाती है तो ट्रेनिंग शुरू की जाती हैं। वहीं दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष कार्यक्रम होता है, जैसे कि हैचरी, लेयर पालन या फिर ब्रायलर पालन पर, इस तरह के कई कार्यक्रम होते हैं। ये 14 दिनों की ट्रेनिंग होती है, जिसकी फीस भी होती है। मुर्गी पालन का प्रशिक्षण करने वाले लोग, संस्थान में फोन, पत्र या फिर ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एक बार रजिट्रेशन होने पर जब भी कार्यक्रम शुरू होता है, लोगों को बुला लिया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निदेशक, केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान फोन: 91-581-2303223; 2300204; 2301220; 2310023; पर संपर्क किया जा सकता है।

कृषि विज्ञान केंद्र भी देता है मुर्गी पालन का प्रशिक्षण (Poultry Farming)

उपरोक्त संस्थानों के अलावा मुर्गी पालन के प्रशिक्षण के लिए किसान या फिर युवा अपने जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं। जहां पर लोगों के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। 

मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए सरकार से मिलता है लोन और सब्सिडी

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार की ओर से लोन और सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए किसी भी सरकारी बैंक से लोन लिया जा सकता है। मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए कुल लागत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। एसबीआई ने मुर्गी पालन के लिए लोन वाली इस योजना का नाम ब्रायलर प्लस योजना रखा है। यहां से आपको 5,000 मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। इस लोन पर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसमें सामान्य वर्ग को 25 फीसदी सब्सिडी का लाभ मिलता है। वहीं एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए 35 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी नाबार्ड केे तहत प्रदान की जाती है।

मुर्गी पालन के लिए लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुर्गी पालन व्यवसाय यानि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए यदि आप लोन ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले का वोटर आईडी
  • सरकारी संस्थानों से पांच दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण-पत्र 
  • आवेदन करने वाले के बैंक खाते का विवरण (इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी)
  • आवेदक का फोटो
  • इसके अलावा लेटेस्ट लगान रसीद, एलपीसी करारनामा, नजरी नक्शा, आवेदक के पास जरूरत के पैसे की बैंक स्टेटमंट भी जमा करना पड़ेगा।

भारत में मुर्गी पालन व्यवसाय की प्रगति

  • देश में मुर्गीपालन लगातार 8-10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की दर से बढ़ रहा है, जबकि दूध व्यवसाय की वार्षिक वृद्धि दर 4-5 प्रतिशत अनुमानित है।
  • कुछ प्रबुद्ध शाकाहारियों द्वारा अनिषेचित अंडे को शाकाहार के रूप में स्वीकार किए जाने से अंडे की मांग में राष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि हुई है।
  • देश में पोल्ट्री उद्योग का कुल कारोबार 90 हजार करोड़ रुपए का है, जिसमें 65 प्रतिशत हिस्सा चिकन मीट का और 35 फीसदी हिस्सा अंडे का है। 
  • पोल्ट्री इंडस्ट्री का भारत में तेजी से विस्तार हुआ है। तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से लेकर से पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोग इस कारोबार से जुड़े हैं।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्योंकि मुर्गीपालन में तुलनात्मक रूप से कम पूंजी, कम स्थान तथा कम श्रम शक्ति की जरूरत पड़ती है। वहीं इस व्यवसाय से नियमित आय प्राप्त हो सकती है।
  • यदि वैज्ञानिक तरीके अपनाते हुए तथा नियमित रूप से टीकाकरण, दवायें, विटामिन्स और सप्प्लिमेंट्स दिए जाएं तो इस व्यवसाय में जोखिम भी बहुत कम रहता है। 
  • मुर्गीपालन व्यवसाय को स्वरोजगार के रूप में किसान, पशुपालक, बेरोजगार नौजवान, गृहणी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि सभी लोग इसे अपनी आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back