user profile

New User

Connect with Tractor Junction

दूध उत्पादक किसानों को मिलेगा 2 लाख का बीमा- जानें क्या है पात्रता

Published - 04 Dec 2021

जानें, क्या है योजना और इसके लिए पात्रता और अन्य विवरण

सरकार की ओर से दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की ओर से दुग्ध समितियों के सदस्यों और उनके परिवार के लिए सांची चिकित्सा सहायता बीमा योजना स्वीकृत की गई है। योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों और उनके आश्रित परिजनों को सामान्य बीमारी के उपचार के लिए एक लाख रुपए और गंभीर बीमारियों के लिए 2 लाख रुपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमा राशि का प्रावधान है। बीमा राशि का भुगतान न्यू इंडिया इंश्योरेंश कंपनी करेगी। योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों एवं उन पर आश्रित 3 परिजनों को लाभान्वित किया जाएगा। परिजनों में पति या पत्नी और 3 माह से 25 वर्ष तक की आयु के 2 बच्चे शामिल हैं।  

पशुपालक किसानों को मिल रहा पशुधन बीमा योजना का भी लाभ

मध्यप्रदेश के किसानों को पशुधन बीमा योजना का लाभ भी मिल रहा है। इसके तहत पशुपालक किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें एपीएल श्रेणी (गरीबी रेखा से ऊपर) के अंतर्गत आने वाले पशुपालकों को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग को 70 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। योजना के तहत एक से तीन वर्ष की अवधि तक बीमा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। पशु की मौत होने पर 24 घंटे के अंदर विभाग को सूचना देने पर पशुधन बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है।

किन पशुओं का कराया जा सकता है बीमा

पशुधन बीमा योजना के तहत किसान सभी तरह के पशुओं का बीमा करा सकते हैं। इसमें दुधारू देशी/संकर गाय व भैंस का बीमा कराकर लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा योजना में अन्य जानवर जैसे- घोड़ा, गधा, ऊंट, नर-गौवंश / भैंस वंश, बकरी, भेड़, सूअर, खरगोश आदि पशुओं का बीमा कराया जा सकता है।

दुधारू पशुओं का बीमा के लिए कितना देना होगा प्रीमियम

पशुधन बीमा योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों को पशु निर्धारित प्रीमियम राशि का महज 30 प्रतिशत जमा कराना होगा। शेष 70 प्रतिशत प्रीमियम सरकार करवाएगी। वहीं एपीएल और बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों को 50 प्रतिशत प्रीमियम जमा करवाना होगा। बीमा प्रीमियम राशि एक वर्ष की अवधि के लिए 3 प्रतिशत और तीन वर्ष की अवधि के लिए 7 प्रतिशत होगी। इस योजना के तहत गाय के न्यूनतम कीमत तीन हजार रुपए प्रति लीटर दूध उत्पादन तथा भैंस की न्यूनतम 4 हजार रुपए प्रति लीटर दूध उत्पादन की दर से निर्धारित की जाएगी।

पशुधन बीमा योजना में आवेदन के लिए पात्रता

पशुधन बीमा योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गईं हैं जो इस प्रकार से हैं। 

  • पशुधन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • एपीएल, बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों के पास श्रेणी से संबंधित कार्ड होना आवश्यक है। 
  • योजना के तहत एक पशुपालक केवल 5 बीमा ले सकते है जिसमें प्रत्येक 1 बीमा में 10 पशु शामिल किये जाएंगे। इस तरह कुल 50 जानवरों का बीमा कराया जा सकता है। 
  • पशुपालक किसान दुधारू पशुओं के साथ ही अन्य प्रकार के सभी पशुओं का बीमा भी करा सकते हैं।

पशुधन बीमा योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पशुधन बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यता होगी जो इस प्रकार से हैं- 

•    आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
•    आवेदक की श्रेणी के अनुसार श्रेणी कार्ड, जैसे- एपीएल/बीपीएल
•    पाले गए पशु से संबंधित विवरण, जैसे पशु की स्वास्थ्य रिपोर्ट
•    आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र 
•    आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र
•    आवेदक का मोबाइल नंबर
•    बैंकपास बुक की प्रथम पृष्ठ की कॉपी

पशुधन बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए कहां करें आवेदन

पशुपालक को बीमा करवाने के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय जाकर प्रस्ताव पत्र और स्वीकृति पत्र भरना होगा। इसके बाद अपने हिस्से की प्रीमियम राशि सर्विस टैक्स सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, अभिकर्ता, संबंधित पशु चिकित्सक अधिकारी के पास जमा करानी होगी। बीमित पशु की पहचान के लिए पशु के टैग लगाया जाएगा। 

पशुधन बीमा योजना में बीमा लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया

पशुधन बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पशु की मौत के 24 घंटे के भीतर विभाग को सूचित करना होगा। इसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा पशु की मृत्यु के कारणों की जांच की जाएगी। मृत्यु के कारणों की जांच सफल होने के बाद एक माह के अंदर विभाग को बीमा प्रस्तुत करना होगा। 15 दिन के भीतर विभाग को रिपोर्ट भेजे जाने पर पशुपालक किसान को बीमा क्लेम राशि प्रदान की जाएगी।  

पशुपालक किसानों के लिए अन्य लाभकारी योजनाएं

पशुबीमा योजना अतिरिक्त राज्य के पशुपालक किसानों के लिए मैत्री योजना और राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का संचालन भी किया जा रहा है। इनके बारें में किसानों को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। 

मैत्री योजना

यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एनपीबीबी योजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 से संचालित है। इस योजना के तहत गौसेवकों को चार माह का कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें 1 माह का सैद्वांतिक प्रशिक्षण कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थानों में एवं 3 माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण जिलों के कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों/पशु चिकित्सालयों में दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रति प्रशिक्षणार्थी राशि 4000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से कुल 4 माह की प्रशिक्षण अवधि हेतु कुल राशि 16000 रुपए स्टाईफंड के रूप में दी जाती है। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें कृत्रिम गर्भाधान किट प्रदाय की जाती है ताकि वह क्षेत्र में जाकर कृत्रिम गर्भाधान कार्य एवं अन्य कार्य प्रारंभ कर सकें। मैत्री द्वारा कार्य प्रांरभ करने के बाद उन्हें 3 वर्षों के लिए टेपरिंग ग्रांट दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें प्रथम वर्ष में राशि 1500 रुपए प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष में राशि 1200 रुपए प्रतिमाहएवं तृतीय वर्ष में 800 रुपए प्रतिमाह टेपरिंग ग्रांट के रूप में दी जाती है।

राष्ट्रीय पशुधन मिशन -  ग्रामीण बैकयार्ड कुक्कुट विकास

भारत सरकार द्वारा समस्त वर्गों के बी.पी.एल. हितग्राहियों के लिये 60 प्रतिशत केंद्रांश, 20 प्रतिशत राज्यांश तथा 20 प्रतिशत हितग्राही अंश पर प्रदेश में संचालित है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद वाले 4 सप्ताह के लो-इनपुट टेक्नोलॉजी के 45 पक्षी दो चरणों मे 16 सप्ताह के अंतराल से प्रदाय किए जाएंगे। साथ ही 25 पक्षियों के लिए दड़बा बनाने हेतु 1500 रुपए दिये जाने का प्रावधान भी है। 

योजना से संबंधित लिंक - http://www.mpdah.gov.in/schemes.php

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एफई
₹ 1.40 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एफई

48 HP | 2021 Model | Ahmednagar, Maharashtra

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 2.08 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 3,32,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 241 डीआई महा शक्ति
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 241 डीआई महा शक्ति

42 HP | 2022 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All