सरकारी कृषि योजनाओं के नाम पर चल रही है फर्जी वेबसाइट, निजी जानकारी देने से बचें

Share Product Published - 14 Jul 2020 by Tractor Junction

सरकारी कृषि योजनाओं के नाम पर चल रही है फर्जी वेबसाइट,  निजी जानकारी देने से बचें

किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग से करें संपर्क

आजकल मोबाइल पर कुछ फर्जी वेबसाइट चल रही है जो फ्री में सोलर पैनल मुहैया कराने का झांसा देकर आपकी निजी जानकारी चुराने का काम कर रही है। इस तरह से डाटा चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसान भाइयों को सावधान रहने की जरूरत है। अक्सर देखने में आता है कि ऐसी फर्जी वेबसाइट चलाने वाले, भोले-भाले लोगों को बनाकर शिकार बन अपना उल्लू सीधा करते हैं। फ्री के लालच में अधिकांशत: गांव के भोले-भाले किसान इनका आसानी से शिकार हो जाते हैं।

हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित खबरों में इस बात का खुलासा किया गया है। हम किसानों को ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह ये फर्जी वेबसाइट आम आदमी से उनकी निजी जानकारी चुराने का काम कर रही है। मजे की बात तो यह है कि यह वेबसाइट govt. शब्द का प्रयोग अपनी वेबसाइट में करती है ताकि किसी को कोई शक नहीं हो और सभी को लगे कि ये सरकारी वेबसाइट होगी।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

ये है वह फर्जी वेबसाइट

http://govt.solar-panel-distribution-schemes.in/ ये अकेली एक फर्जी वेबसाइट नहीं है। ऐसी और भी फर्जी वेबसाइट हो सकती है जो इस तरह से डाटा चोरी का काम कर रही है। ऐसे में किसी भी वेबसाइट पर जानकारी देने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह तहकीकात कर ले ताकि ठगने से बचा जा सके।

 

 

किस तरह फंसाया जाता है लोगों को

सबसे पहले वाट्सअप पर मैसेज भेजकर फ्री में सोलर पैनल मुहैया कराने का विज्ञापन देकर साथ में लिंक शेयर कर आपसे इस लिंक पर जाने को कहा जाता है इसके बाद जब आप लिंक पर पहुंच जाते हैं तो आपसे, आपका नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, गांव-शहर सहित अन्य सूचनाएं मांगी जाती है। और यह सब जानकारी लेने के बाद आपसे 10 लोगों को और आगे इस फ्री सोलर पैनल की जानकारी शेयर करने को कहा जाता है। जब तक आप 10 लोगों को जानकारी नहीं देते तब तक आगे की प्रोसेस नहीं की जाती है।

यदि आपने 10 लोगों को शेयर कर दिया उसके बाद भी आपसे कहा जाता है कि रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए तो NewsDog App भी डाउनलोड करें। यह डाउनलोड करने के बाद कोई प्रोसेस नहीं होता। इस तरह ये फर्जी वेबसाइट लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे उनकी निजी जानकारी चुरा लेती है और इन जानकारी को आगे बेचकर पैसा कमाती है। 

 

दिए गए टोल फ्री नंबर से भी नहीं हो पाता संपर्क

इन फर्जी वेबसाइट पर दिए गए सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की विभागीय वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर 18002334477 दिया हुआ है, लेकिन कॉल करने पर ये नंबर मौजूद होना बताया जाता है। इसी तरह राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड पर जारी नंबर 0141-2229055 भी बंद है। दूसरे नंबर 0141-5153222 शासन सचिवालय में जाता है। जहां आगे बात करने के लिए एक्सटेंशन नंबर मांगा जाता है।

 

 

किसानों के लिए यह जानना बेहद जरूरी

किसानों को यह जानना बेहद जरूरी है कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जाती है उनकी जानकारी सबसे पहले अखबार व टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचारित की जाती है और किसी भी योजना में कितना अनुदान (सब्सिडी) या छूट दी जानी है ये पहले से तय होता है। इसके बाद भी कोई संशय हो तो उस योजना से संबंधित विभाग से जानकारी करनी चाहिए। इन फर्जी वेबसाइट के जाल न फंसे, सच तो यह है कि सरकार सोलर पैनल फ्री में उपलब्ध नहीं करा रही है बल्कि आपको सोलर पैनल खरीदने में अनुदान (सब्सिडी) देती है जो अलग-अलग राज्यों के नियमानुसार अलग-अलग हो सकती है।

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।   

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back