Posted On - 02 Jun 2020
ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। कोरोना लॉकडाउन में आम लोगों की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। अब सरकार ने छोटे-मोटे काम करने वाले 50 लाख लोगों को तुरंत लोन देने की घोषणा की है। सरकार यह लोन बिना गारंटी के देगी। इस लोन को लेने के लिए किसी भी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑवेदन करने के बाद बहुत ही जल्दी आपको रोजगार के लिए लोन मिलेगा।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
पीएम नरेंद्र कोरोना संकटकाल से मुकाबले के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा पिछले दिनों की थी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए किस मद में कैसे खर्च किए जाएंगे इसकी बिंदुवार जानकारी कई दिनों तक दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का विवरण देते हुए इस क्रेडिट फैसिलटी की घोषणा की थी। अब केंद्रीय केबिनेट ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष क्रेडिट स्कीम को अपनी मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ 50 लाख स्ट्रीट वेंडर उठा सकेंगे। रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर सकेंगे। सरकार ने इसे पीएम स्वनिधि या पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि का नाम दिया है। इस विशेष क्रेडिट स्कीम के तहत 24 मार्च, 2020 तक या उससे पहले वेंडिंग करने वाले 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार रुपए तक का कर्ज ले सकते हैं।
सडक़ किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। इन्हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं।
सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी। यह आसान शर्तों के साथ मिल जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना 2020 के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया रहेगी। इसके बारें में अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सरकार की आर से शीघ्र इसके संबंध में गाइडलाइन जारी की जाएगी। गाइडलाइन आने पर इसकी जानकारी आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी, तो आज ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करें।
सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।