किसानों को इन 5 कृषि यंत्रों से होगा कम मेहनत में ज्यादा फायदा, जानें खास फीचर्स

Share Product Published - 22 Jun 2020 by Tractor Junction

किसानों को इन 5 कृषि यंत्रों से होगा कम मेहनत में ज्यादा फायदा, जानें खास फीचर्स

इसके प्रयोग से बढ़ेगा उत्पादन, होगा भरपूर मुनाफा

आधुनिकता से परिपूर्ण स्मार्ट कृषि यंत्र अपनाकर बने स्मार्ट किसान, बढ़ाये आमदनी भारत में अधिकांश किसान परंपरागत तरीकों से खेती करते हैं। जिससे उन्हें फसल का कम उत्पादन प्राप्त होता है। परिणामस्वरूप उनकी आमदनी में कमी होने लगती है। वहीं आधुनिक संसाधनों व स्वचालित कृषि यंत्रों की सहायता से खेती कर किसान अपनी फसल उत्पादन बढ़ता है। इससे उसे अच्छा मुनाफा मिलता जिससे उसकी आमदनी में बढ़ोतरी होती है। आज स्मार्ट तरीके से खेती करने वाले किसान आधुनिक तकनीक से बने नवीन कृषि यंत्रों का प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है। आप भी स्मार्ट किसान बने और इन कृषि उत्पादन में बेहतर परिणाम देने वाले कृषि यंत्रों का प्रयोग कर अपनी आमदनी बढ़ाए। आज हम आपको 5 चुनिंदा कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देंगे जिनका उपयोग करके किसान कम मेहनत में अच्छी उपज प्राप्त कर भरपूर मुनाफा कमा सकता है। इस समय कंपनियों ने भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने प्रोडेक्टस् के दामों में कमी की हुई है। आइए जानते है बाजार में उपलब्ध इन कृषि यंत्रों के बारे में-

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

2 एंड 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप (कृषि  स्प्रेयर)

 

 

बाजार में कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले कृषि स्प्रेयर 2 एंड 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप में उपलब्ध हैं। ये कुछ खूबियों के साथ में बाजार में उतारे गए है। इसकी सहायता से किसान अपने खेतों में फसलों पर कीटाणुनाशक दवा का स्प्रे आसानी से कर सकता है। इसके अलावा वातावरण की स्वच्छता के लिए भी इनका इतेमाल किया जा सकता है। इन्हें चलाना बेहद आसान है। इन स्प्रे में दो कटेगिरी है। जिनमें एक बिजली  की आपूर्ति करने वाला स्प्रे पंप है तो दूसरा बिजली का उत्पादन करने वाला स्प्रे पंप। बिजली की आपूर्ति करने वाले स्प्रे पंप बिजली व इंजन दोनों से संचालित किए जा सकते है। बाजार में 2 स्ट्रोक स्प्रे पंप्स् में राजसन-89-999, स्पैरमैन 992 बिजली की आपूर्ति वाले पंप उपलब्ध है। वहीं स्पैयर मैन 999 ग्रीन कम 2 स्ट्रोक बिजली का उत्पादन स्पैयर है।

कीमत की बात करें तो राजसन-89-999, 2 स्ट्रोक बिजली की आपूर्ति करने वाला स्प्रेयर मात्र 8,000 व स्पैरमैन 992, 2 स्ट्रोक  8, 500 रुपए में उपलब्ध है। वहीं बात करें स्पैयरमैन-999 ग्रीन कम 2स्ट्रोक बिजली का उत्पादन स्पैयर की तो इसकी कीमत तो यह आपको बाजार में 8,800 रुपए में मिल जाएगा। हम आपको बता दें कि जो उपर कीमत दी गई है वह कंपनी द्वारा छूट काटने के बाद की है जो 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक दी जा रही है। इससे पहले इन स्पे्रयर की कीमत 500-700 रुपए अधिक थी। इसलिए आपको अब इन्हें खरीदने में 500 से 700 रुपए की बचत होगी।

अब बात करते हैं 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप्स् की तो यह अधिक क्षमता वाले पंप हैं जिनकी क्षमता 2 स्ट्रोक स्प्रे पंपों के मुकाबले दुगुनी है। बाजार में राजसन-89-1000, 4 स्ट्रोक बिजली आपूर्ति स्पैयर अब 11,000 की जगह 10,500 व स्पैरमैन-1000 बिजली आपूर्ति स्पैयर 12,000 की जगह 11,500 रुपए में मिल रहा है। वहीं स्पैरमैन1000 जीएक्स 35 होंडा टाइप 4 स्ट्रोक बिजली उत्पादन स्पैयर है जिसकी कीमत अब 13,000 रुपए की जगह 12,500 है। इस प्रकार इन दोनों 2 एंड 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप (कृषि  स्प्रेयर) की कीमतों में काफी कमी की गई है जिसका किसान लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्पैयरमैन 1025 4 स्ट्रोक होंडा जीएक्स 25 पावर ओपनर स्पैयर है जिसकी कीमत में 1,000 रुपए की छूट दी गई है अब यह आपको 18,000 की जगह 17,000 में पड़ेगा। इसी प्रकार स्पैयरमैन 1035 4 स्ट्रोक होंडा जीएक्स 35 पावर ओपनर स्पैयर है जिसकी कीमत में भी इसी प्रकार छूट दी गई है जो आपको 20,000 की जगह 19,000 रुपए में मिलेगा। 

 

 

इंजन चालित पोर्टेबल कृषि स्प्रेयर 

 

कृषि स्प्रेयरों में इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर एक खास स्प्रेयर है। यह भी किटाणुनाशक व स्वच्छता कार्यों में प्रयुक्त किए जाने वाला उपयोगी स्प्रेयर है। यह बिजली की मोटर के आकार का होता है। इसे कम जगह पर आराम से रखा जा सकता है। इसे लाने ले जाने में भी आसानी होती है। यह कई आकर्षक फीचर्स के साथ दो केटेगिरी में बाजार में उतारे गए हैं। इसमें एक इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर है और दूसरा कीटाणुनाशक/स्वच्छता स्प्रेयर इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर है। अपनी खास खूबियों व क्षमता और कंपनी के अनुसार इनके बाजार में अलग-अलग रेट्स हैं। इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयरों में स्प्रेडमैन- पीटी-1025 होंडा इंजन जो 30 एफटी पाइप के साथ उपलब्ध है जो पहले बाजार में 17,000 रुपए का आता था लेकिन अब ये 500 रुपए की छूट के साथ आपको 16,500 रुपए में मिल जाएगा। वहीं स्प्रैनमैन- पीटी 1035 पार्ट इंजन और 30 एफटी पाइप के साथ 19,000 रुपए की जगह अब आपको 18,500 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा।

इसमें भी आपको 500 रुपए की बचत होगी। स्पैरमैन-पीटी 2135 संभावित स्प्रैयर जो कीटाणुनाशक/ स्वच्छता स्प्रैयर व इंजन चालित पार्टेबल स्प्रेयर है। यह 12,500 से 19,850 रुपए में की रेंज में बाजार में उपलब्ध है। इसी प्रकार स्पैरमैन-पीटी 2150 संभावित स्प्रेयर है जिसकी कीमत पहले 15,000 रुपए से 22,500 रुपए तक की कीमत में आपको मिल मिलेगा। अब बात करें बिज्स और स्ट्रेटटन इंजन के साथ स्पैरमैन-पीटी 3550 संभावित स्प्रेयर की, तो इसका पहले मूल्य 22,000 रुपए था लेकिन अब इसमें 500 रुपए की छूट दी जा रही है इसलिए अब यह आपको 21,500 रुपए का पड़ेगा। इसमें सीधी-सीधी आपको 500 रुपए की बचत हो रही है। इसी प्रकार स्प्रेडमैन- पीटी 4080 होंडा इंजन के साथ संभावित स्प्रेयर की पहले कीमत 23,000 रुपए थी

जो आपको अब 500 रुपए की छूट के साथ 22, 500 रुपए में मिल जाएगा। वहीं स्प्रेडमैन- पीटी 4100 होंडा इंजन के साथ संभावित स्प्रेयर की तो यह अब 500 रुपए कम में आपको अब 23,500 रुपए का बाजार में मिल जाएगा। इसकी पहले कीमत 24,000 रुपए थी। इसी प्रकार स्प्रेडमैन- पीटी 4160 होंडा इंजन के साथ संभावित स्प्रेयर जिसकी पहले बाजार में कीमत 29,000 रुपए थी जो अब आपको 500 रुपए की छूट के साथ 28,500 रुपए का पड़ेगा। बात करें स्प्रेडमैन- पीटी 4200 होंडा इंजन के साथ संभावित स्प्रेयर की तो अब 500 रुपए छूट के साथ 29,500 रुपए का मिल जाएगा। इससे पहले इसकी बाजार में कीमत 30,000 रुपए थी।  

 

मिनी स्प्रेयर

 

 

यह स्प्रेयर हाथ से संचालित होने के कारण छोटे किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं। इसमें न तो इंजन का खर्चा आता है और न ही बिजली का। इस कारण हर छोटा किसान इनको उपयोग कर सकता है। इनमें कई तरह के मिनी स्पे्रयर बाजार में हैं जो 1.2 लीटर से 5 लीटर में उपलब्ध है। किसान अपनी उपयोगिता के अनुरूप इसे बाजार में बहुत ही सस्ते दामों में खरीद सकता है। अलग-अलग कंपनी के अपने रेट्स हैं जो इस प्रकार है। इन मिनी स्पेयर में 30 से लेकर 100 रुपए की कमी करके आपको उपलब्ध करा रही है। इनमें मोहिन्द्र मिनी स्पैयर 1.2 लीटर 120 रुपए, मोहिन्द्र मिनी स्पैयर 3 लीटर 400 रुपए, स्पाइयरमैन मिनी स्पैयर- 1.5 एलटीआर भारी शुल्क 500 रुपए में उपलब्ध है। वहीं स्पाइयरमैन मिनी स्पायर 1.5 लीटर 200 रुपए, स्पैरमैन मिनी स्पैयर 1 लीटर 150 रुपए, स्पैरमैनैनैन मिनी स्पैयर 5 लीटर का 850 रुपए रुपए में मिल जाएगा।  

 

ट्रोली पंप 

 

 

बड़े किसान वह है जो जिनके पास खेती के लिए कई बीघा जमीन है उन किसानों के लिए ट्रोली पंप अधिक उपयोगी है। इसमें कम समय में कीटाणुनाशक का छिडक़ाव किया जा सकता है। इससे किसानों का श्रम व समय बचेगा और उपज उत्पादन वृद्धि के साथ मुनाफे में भी बढ़ोतरी होगी। ये पंप कुछ महंगा जरूर होता है पर इसकी गुणवत्ता और उपयोग देखा जाए तो उसके आगे इसकी कीमत कोई मायने नहीं रखती है। बाजार में जो सबसे अच्छे ट्राली पंप उपलब्ध है। यह पोर्टेबल व ट्राली प्रकार स्प्रे पंप है। उनमें से स्पैरमैन-पीटी 200 ट्राली टाइप 200 एलटीआरएबल स्प्रेडर जिसमें होंडा जीएक्स 80 एज्जीन है। ये बाजार में 45,000 रुपए में मिलता है लेकिन इस समय कंपनी ने इस पर 5,000 रुपए कम किए है। इससे यह आपको अब 40,000 रुपए में ही मिल जाएगा। दूसरा मैराथन जीईसी मोटर के साथ स्पैरमैन- पीटी 200 एम ट्राली प्रकार 200 लीटर संभावित स्पैयर तीन हजार की छूट के साथ अब 35,000 रुपए में उपलब्ध है।

 

ट्रेलर पर लगे स्प्रेयर

 

 

ट्रेलर पर लगने वाले स्प्रेयर या ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर वह है जो ट्रेलर व टै्रक्टर के पीछे लगाकर उपयोग किए जाते हैं। इसका चुनाव किसान को अपनी आवश्यकता और उपयोग में सरलता को देखते हुए करना चाहिए। बाजार में कई प्रकार के ट्रैक्टर स्प्रेयर उपलब्ध हैं जो बेहद उपयोगी है। इनमें स्प्रीमैन 1000 लीटर  DIAPHRAGM पंप की बाजार कीमत पहले 1,70,000 रुपए थी जो अब आपको 1,60,000 रुपए में उपलब्ध होगा। यदि आप इसे खरीदते हैं तो यहां सीधे-सीधे आपकी 10,000 रुपए की बचत होगी। इसी प्रकार स्पैरमैन 1000 एलटीआर ट्रिक स्पैनर जो पहले 65,000 रुपए का था अब 58,000 रुपए का मिल जाएगा। स्पैरमैन 300 लीटर बास स्पायर पहले 75 हजार का था अब वही 70 हजार में उपलब्ध होगा।

स्पायरमैन 600 लीटर बेस स्पायर की कीमत 90 हजार रुपए है जो पहले 85 हजार रुपए थी। स्पैरमैन 600 लीटर DIAPHRAGM पंप की 90 हजार की जगह 85 हजार रुपए में मिल जाएगा। वहीं काफी आकर्षक पंखे की डिजाइन में तैयार किया गया स्पाइयरमैन 600 एलटीआरएमएल एटमाइजर अब 2,60,000 रुपए उपलब्ध हो जाएगा जिसकी पहले कीमत 3 लाख रुपए थी। देखा जाए जो इस समय कीमत में भारी कमी के साथ कंपनियां आधुनिक मॉडल्स उपलब्ध करा रही है जिसका किसान भाइयों को फायदा उठाना चाहिए।

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back