भारत में अगस्त माह तक बना रहेगा टिड्डी दल का खतरा, किसान बरतें सावधानी

Share Product Published - 06 Jul 2020 by Tractor Junction

भारत में अगस्त माह तक बना रहेगा टिड्डी दल का खतरा, किसान बरतें सावधानी

नई टिड्डियों के कुछ झुंड भारत के पूर्वी व उत्तरी राज्यों सहित नेपाल पहुंचे, मचा सकते हैं तबाही

भारत में टिड्डी दल का खतरा अगस्त महीने तक बना रहने की संभावना है। इसे देखते हुए किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए। खाद्य एवं कृषि संगठन के टिड्डी स्टेटस अपडेट के अनुसार मानसून की बारिश से पहले भारत-पाक सीमा की ओर जाने वाले वसंत ऋतु में पैदा हुए टिड्डियों के कई झुंडों में से कुछ भारत के पूर्वी और उत्तरी राज्यों में पहुंचे हैं।

कुछ समूह नेपाल तक पहुंच गए। ऐसा पूर्वानुमान है कि मानसून की शुरुआत के साथ टिड्डियों का ये समूह राजस्थान लौटेगा और ईरान और पाकिस्तान से अब भी आ रहे अन्य टिड्डियों के समूहों के साथ मिल जाएगा। इनके जुलाई के मध्य के करीब अफ्रीका के हॉर्न से आ रहे टिड्डियों के समूह के साथ भी मिल जाने की संभावना है।

 

 

भारत-पाकिस्तान सीमा पर टिड्डियों में प्रजनन समय से पहले ही शुरू हो चुका है, जहां जुलाई में टिड्डियों के पर्याप्त बच्चे हो जाएंगे जो अगस्त के मध्य में गर्मियों के मौसम में पैदा होने वाले टिड्डियों के झुंड के रुप में सामने आएंगे। भारत में अभी राजस्थान राज्य के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, दौसा तथा भरतपुर और उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिलों में गुलाबी टिड्डियों और वयस्क पीली टिड्डियों के झुंड अभी भी सक्रिय बने हुए हैं।

टिड्डियों का यह सिलसिला अगस्त माह तक चलने वाला है अत: किसानों को अपनी फसलों को इनसे बचाने के लिए पहले से ही कारगर कदम उठाने चाहिए  ताकि संभावित हानि से बचा जा सके। वैसे प्रशासन अपने स्तर पर काम करता ही है।

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back