user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान

Published - 19 Nov 2021

जानें, केंद्र सरकार ने क्यों लिया यू टर्न, क्या है इसके पीछे का वजह

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किसानों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। इसी के साथ पीएम मोदी ने किसानों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रकाश पर्व पर गुरुनानक देव जी का स्मरण करते हुए पीमएम मोदी ने कहा कि गुरुनानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व पर में देशवासियों सहित विश्वभर के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। 

नए तीन कृषि कानूनों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

तीन कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों की स्थिति सुधारने के इसी महाअभियान के तहत देश में तीन कृषि कानून लेकर आए थे। इन तीन कृषि कानूनों को लाने का उद्देश्य ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को और ताकत मिले। उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य मिले और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। इसके लिए पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया। इस बार भी संसद में इस पर चर्चा हुई। मंथन हुआ और इसके बाद ये तीन कृषि कानून लाए गए। देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया। मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं।

अपने प्रयासों के बावजूद हम नहीं समझा पाए अपनी बात

पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को अपनी बात नहीं समझा पाए। कृषि अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए ये कृषि कानून लेकर आई थी। खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए। हमने पूरी निष्ठा, समर्पण भाव और नेक नीयत से इन इन कृषि कानूनों को देश के कृषि जगत के हित में लागू करना चाहा था। बता दें कि पिछले एक साल से किसान संगठन की ओर से इन तीन कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है। किसान इन तीन नए कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग कर रहे थे और एमएसपी की गारंटी देने की मांग पर अड़े थे। इस पर सरकार ने एक साल बाद निर्णय लेते हुए इन तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया है।

क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए होगा कमेटी का गठन

तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने के फैसले के साथ ही पीएम मोदी ने एक और अहम फैसला लिया है। इस बारें में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए, एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।

पीएम ने धरने पर बैठे किसानों से किया घर लौटने का आग्रह (Farm Laws Withdrawn)

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान के साथ ही आंदोलनरत किसानों से अपने-अपने घर लौटने का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि मैं आज अपने सभी आंदोलनरात किसान साथियों से आग्रह कर रहा हूं कि गुरुपर्व के पवित्र दिन आप अपने-अपने घर लौटें, अपने खेतों में लौटें, अपने परिवार के बीच लौटें। आइए, एक नई शुरुआत करते हैं। नए सिरे से आगे बढ़ते हैं।’

पीएम की ओर से कृषि कानून वापिस लेने पर किसने, क्या कहा / कृषि कानून वापसी

पीएम मोदी की ओर से कृषि कानूनों को वापिस लेने पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। किसी ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया तो इसी ने इसे चुनाव मेें हार का डर बताया। आइए जानतें हैं किस ने क्या कहा- 

  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। सभी किसानों को इसका स्वागत करना चाहिए, अब उन्हें अपने धरने समाप्त कर देने चाहिए।
  • पीएम के इस बड़े फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि आज से तीनों कृषि कानून इस देश में नहीं रहेंगे। एक बड़ा संदेश देश में गया है कि देश एकजुट हो तो कोई भी फैसला बदला जा सकता है। चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है। किसानों की जीत देशवासियों की जीत है।

इधर टिकैत बोले, संसद में रद्द करें कानून, तभी खत्म करेंगे आंदोलन

किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।

कौनसे हैं वे तीन कृषि कानून जिनका किया जा रहा था विरोध / तीनों कृषि कानून वापस

केंद्र की मोदी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए तीन कृषि कानून लेकर आई थी। इसमें पहला - कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम -2020, दूसरा - कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार अधिनियम 2020 और तीसरा कानून - आवश्यक वस्तुएं संशोधन अधिनियम 2020 था। हालांकि इन तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई थी, लेकिन इन पर सहमति नहीं बन पाई। केंद्र सरकार इन तीन कृषि कानूनों को किसानों के हित में लागू करना चाहती थी, लेकिन आंदोलनरत किसान इसे किसानों के लिए काला कानून मानते हुए इन तीनों कृषि कानूनों को सरकार से वापिस लेने की मांग पर अड़े हुए थे। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All