पीएम कुसुम योजना : सौर ऊर्जा उत्पादन से होगी किसानों की आमदनी

Share Product Published - 08 Jan 2020 by Tractor Junction

पीएम कुसुम योजना : सौर ऊर्जा उत्पादन से होगी किसानों की आमदनी

ट्रैक्टरजंक्शन पर एक बार फिर सभी किसान भाइयों का स्वागत है। आज हम देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की कुसुम योजना (किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) के बारे में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे। कुसुम योजना बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रख शुरू की है। कुसुम योजना के तहत देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की योजना है।

कुसुम योजना के उद्देश्य

देश में कई ऐसे राज्य हैं, जहां सूखा पड़ता है। तथा वहां खेती करने वाले किसानों की खेती को सूखे से नुकसान उठाना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना को शुरू किया है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है। योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा मिलेगी जिससे वह अपने खेतों की अच्छे से सिचाई कर सकेगा।

किसान को करना होगा 10 फीसदी निवेश

योजना के जरिये किसान अपने खेत में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इसके लिए किसान को मात्र 10 फीसदी निवेश करना होगा। बाकि पैसा केंद्र व राज्य सरकार खर्च करेगी। इस योजना पर आने वाले कुल खर्च में से केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी, जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार देगी। कुसुम योजना के लिए करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन के माध्यम से किया जाएगा। केंद्र सरकार के आम बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने योजना की घोषणा की थी।

मिलेगा दोहरा फायदा

कुसुम योजना की मदद से किसान अपने खेत में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर सिंचाई कर सकते हैं। साथ ही सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का उपयोग खेती के लिए कर सकते हैं।  किसान की जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू की जा सकती है।

तीन करोड़ पंप सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य

इस योजना के तहत सन् 2022 तक केंद्र सरकार 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदलेगी। देश के जो किसान सिंचाई पंपों को डीजल या पेट्रोल की मदद से चलाते हैं अब उन पंपों को इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। इसमें करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

कुसुम योजना की मुख्य बातें

  • रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना।
  • सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा।
  • केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी।
  • सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाए जाएंगे।
  • योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30 प्रतिशत रकम देंगे।
  • सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 प्रतिशत रकम देगी।

ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी

केंद्र सरकार की कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के नवीनतम मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टरजंक्शन एप, फेसबुक पेज, वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back