महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी में छोटे खेतों के लिए शानदार ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 09 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी में छोटे खेतों के लिए शानदार ट्रैक्टर

जानें, इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI : 30 HP Tractor) छोटे खेतों के लिए शानदार ट्रैक्टर है जो किसान के खेती से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम है। यह ट्रैक्टर सबसे अच्छे 2 डब्ल्यूडी (2WD) ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर कुशल इंजन पावर, KA तकनीक, आसान गियर शिफ्टिंग, पावरफुल लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के फीचर्स किसानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी किसानों के लिए किफायती है जिसे छोटे किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप भी 2डब्ल्यूडी (2WD) रेंज में अपने लिए किसी पावरफुल ट्रैक्टर (Tractor) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI : 30 HP Tractor) के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन (Engine)

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर तीन सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 2048 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जिसका इंजन रेटेड आरपीएम 1900 आरपीएम है। कूलिंग के लिए वाटर कूलेंट टाइप का ड्राई एयर फिल्टर आता है जो इंजन को अधिक गर्म होने से बचाता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 25.5 एचपी है। यह ट्रैक्टर रोटावेटर, कल्टीवेटर, हल आदि जैसे हैवी ड्यूटी कृषि उपकरणों के साथ ही बेहतर तरीके से कार्य करता है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर में पार्टियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर है। इसमें 12 V 75 AH की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर 12 V 36 A है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 28.2 किलोमीटर और रिवर्स स्पीड 12.3 किलोमीटर है।

ब्रेक और स्टीयरिंग (Brakes and Steering)

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक) के साथ आता है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं जो ट्रैक्टर को कम फिसलन प्रदान करते हैं। यह सिंगल क्लच में आता है जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है।

हाइड्रोलिक (Hydraulic)

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता काफी मजबूत है। यह ट्रैक्टर 1200 किेलोग्राम का वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1790 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1830 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3360 एमएम और चौड़ाई 1625 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 340 एमएम है। ब्रेक के साथ इसका टर्निंग रेडियस 3040 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया जिससे यह लगातार कई घंटे तक खेत में काम कर सकता है।

पहिए और टायर (Wheels and Tires)

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर 2 WD ट्रैक्टर है जिसके सामने के टायर 6.00X16 साइज के आते हैं और इसका पिछला टायर 12.4X28 साइज का है। इसके रियर टायर कम घिसते है और अधिक समय तक चलते हैं।  

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 265 DI: 30 HP Tractor Price)  

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर की भारत में कीमत (Mahindra 265 DI: 30 HP Tractor Price in India) 5.49 से 5.66 लाख* रुपए एक्स शोरूम कीमत (Ex showroom price) है। इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत (On road price) अलग-अलग राज्यों में वहां के रोड टैक्स और आटीओ शुल्क के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

महिंद्रा 265 डीआई : 30 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन (Mahindra 265 DI : 30 HP Tractor Specifications)

सिलेंडरों की संख्या   3
एचपी पावर   30 एचपी  
पीटीओ पावर  25.5 एचपी 
इंजन  2048 सीसी 
गियर बॉक्स  8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स 
ब्रेक  ऑयल इम्मरसेड ब्रेक 
ट्रांसमिशन  पार्टियल कॉन्स्टेंट मेश 
फ्यूल टैंक   45 लीटर 
लिफ्टिंग क्षमता   1200 किलोग्राम 
वारंटी  2 साल 
कीमत  5.49 से 5.66 लाख* रुपए तक (एक्स शोरूम कीमत) 

कहां से करें ट्रैक्टर की खरीद (Where to buy tractor)

यदि आप महिंद्रा 265 डीआई, 30 एचपी ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI, 30 HP Tractor) की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन हम से जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अन्य लोकप्रिय ट्रैक्टर की कीमत की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरएचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back