फसलों की सिंचाई के लिए किसान ने ट्रैक्टर से बनाई बिजली

Share Product प्रकाशित - 09 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फसलों की सिंचाई के लिए किसान ने ट्रैक्टर से बनाई बिजली

जानें, ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके कैसे बनती है बिजली

गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती से लोग परेशान रहते हैं। इसमें से शहर से ज्यादा गांवों में बिजली की कटौती की जाती है। इसमें कई गांवों में 6 से लेकर 10 घंटे की कटौती होती है। ऐसे में किसानों को फसलों की सिंचाई कार्य में परेशानी होती है। इस समस्या से परेशान किसान ने अपने ट्रैक्टर से बिजली बनाने का तरीका खोज लिया और जुगाड़ से ट्रैक्टर से बिजली बनाई। आज ये किसान इस बिजली से अपने खेत में फसलों की सिंचाई काम आसानी से कर लेता है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम पथराड़ के किसान गणेश पाटीदार की। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर से बिजली बनाने वाले किसान के बारें में बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने जुगाड़ से ट्रैक्टर से बिजली उत्पादन शुरू किया।

Buy Used Tractor

गर्मी में किसानों की परेशानी को देखकर आया आइडिया

इस गर्मी में निवाड़ के किसान इन दिनों बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। गांवों में 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है जिसमें सुबह 4 से 8 और दोपहर को 3 से रात को 9 बजे तक बिजली दी जाती है। इस प्रकार बिजली देने से किसानों का सिंचाई का समय गड़बड़ा गया है। ऐसे में किसानों की परेशानी हो देखते हुए खरगोन जिले के गांव पथराड़ के किसान गणेश पाटीदार ने बिजली संकट से निजात पाने के लिए ट्रैक्टर से बिजली उत्पादन करने की क्षेत्र में नई पहल की है जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

कैसे बनती है ट्रैक्टर से बिजली

किसान गणेश पाटीदार ने ट्रैक्टर से बिजली उत्पादन के लिए अपने घर में रखे पुराने आर्मेचर का उपयोग किया गया है, इसे ट्रैक्टर के साथ जोडक़र चलाया गया है। जिससे 440 वाल्ट बिजली पैदा होती है। इस बिजली से मोटर चलाकर खेत में 15 एकड़ में लगी खरीफ की मक्का कपास  की फसल में सिंचाई की जा रही है। ट्रैक्टर से बिजली बनाने में ढाई लीटर /घंटा डीजल की खपत होती है। ट्रैक्टर को 10 घंटे निरंतर चलाकर बिजली बनाई जा सकती है। 

साइकिल से करते हैं खेत की जुताई

झारखंड में धनबाद के झरिया उपर डुंगरी गांव के किसान पन्नालाल महतो ने जुगाड़ से एक ऐसी साइकिल तैयार की है जो खेत की आसानी से जुताई कर सकती है। मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो है लेकिन इस साइकिल को बनाने के बाद गांव में हर ओर उनकी तारीफ हो रही है। इस साइकिल में दो हॉर्स पॉवर के मोटरपंप को लगाया गया है। साइकिल का पिछला पार्ट हटाकर उसमें मोटर फिट कर दी गई है। इससे साइकिल से दो काम किए जा सकते हैं एक तो खेत की जुताई की जा सकती है तो दूसरा ट्यूबेल या कुएं से पानी निकलकर सिंचाई भी की जा सकती है। इस साइकिल को बनाने में पन्नालाल को मात्र 10 हजार रुपए खर्च करने पड़े हैं। इसमें साइकिल के पिछले पहिये को हटाकर उसमें तीन फाड़ (खेत जोतने लोहे का फर्सा) लगाया गया है। इस जुगाड़ की साइकिल के चलाने के लिए केरोसिन की जरूरत होती है। यदि केरोसिन खत्म हो जाए, तो साइकिल को धक्का देकर भी खेत की जुताई की जा सकती है। इस साइकिल में 2 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई गई है। इस आविष्कार के लिए पन्नालाल की टाटा स्टील ने मदद की थी। 

Buy New Holland 3037 TX

मोटर साइकिल से बना डाला मिनी ट्रैक्टर

झारखंड राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर पोटका के देव मंजन ने पुरानी मोटर साइकिल से मिनी ट्रैक्टर का निर्माण कर दिया। इस मिनी ट्रैक्टर के निर्माण में पुरानी मोटर साइकिल, पानी के पंप और स्कूटर के पार्ट्स को जोड़कर किया गया है। वे पिछले 9 सालों से इस मिनी ट्रैक्टर से खेती का कार्य कर रहे है। इस मिनी ट्रैक्टर के निर्माण पर उनके मात्र 5000 रुपए खर्च हुए हैं। इससे लागत सीधे 5 गुना कम यानी 70-80 रुपए पर आ गई है। बता दें कि किसान देव मंजन 10वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं और खेती किसानी का काम करते हैं। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टरफोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back