पीएम किसान योजना : इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगी 15वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 31 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगी 15वीं किस्त

जानें, कैसे चेक करें 15वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों के रूप में प्रदान की जाती है। अब तक किसानों को इस योजना की 14 किस्तें मिल चुकी है और अब पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार, पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह तक जारी कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 27 नवंबर 2023 को जारी कर सकती है।

Buy Used Tractor

हालांकि इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अब तक इस योजना की जो पिछली किस्त जारी की गई हैं उनके मुताबिक इस योजना की 15वीं किस्त का समय नवंबर माह है। क्योंकि हर चार माह के अंतराल में किस्त दी जानी है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से 27 जुलाई 2023 में जारी की थी। 14वीं किस्त को जारी हुए चार माह पूरे होने को आ रहे हैं। ऐसे में नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक पीएम किसान योजना की 15 किस्त को ट्रांसफर किया जा सकता है।

क्या है पीएम किसान योजना की किस्तें जारी करने की समयावधि (What is the time period for releasing the installments of PM Kisan Yojana)

आमतौर पर पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 2,000 रुपए की किस्त किसानों के खाते में साल में तीन बार सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। इसके तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई माह के बीच ट्रांसफर की जाती है। दूसरी किस्त अगस्त से नंवबर माह के बीच जारी की जाती है और तीसरी किस्त दिसंबर से लेकर मार्च माह के बीच जारी की जाती है। इस तरह से भी देखें तो पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए नवंबर का महीना इसकी लास्ट समयावधि है। इसके बाद यदि किस्त जारी होती है तो वह लेट किस्त के रूप में मानी जाएगी।  

15वीं किस्त के लिए यह काम करना है बेहद जरूरी (It is very important to do this work for the 15th installment)

बिहार राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई सूचना के मुताबिक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत आगामी 15वीं किस्त का भुगतान आधार एवं एनपीसीआई (NPCI) से लिंक बैंक खाते में किया जाना है। भारत सरकार ने लाभुकों के बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीआई (NPCI) लिंक हेतु डाक विभाग (postal department) को अधिकृत किया है। अत: आप नजदीकी डाकघर से संपर्क करके अविलम्ब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में नया डीबीटी (DBT) इनेबल्ड (Enabled) खाता खुलवाएं, अन्यथा आप आगामी किस्त से वंचित रह जाएंगे। इस सूचना के अनुसार आपको अपना खाता आधार और एनपीसीआई (NPCI) से लिंक करना जरूरी है जिसे आप डाकघर के माध्यम से संपर्क करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी भी कराना है जरूरी (It is also necessary to get e-KYC done for the 15th installment)

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए लाभार्थियों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्दी करें वरना आपको 15वीं नहीं मिल पाएगी। लाभार्थी किसान भाई ई-केवाईसी (e-KYC) का सत्यापन स्वयं पीएम किसान पोर्टल से अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान गोई (GOI) एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फेस ऑथेंटिका (Face Authentica) के माध्यम से अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन करने के उपरांत अपना एवं 100 अन्य लाभार्थियों का ई-केवाईसी (e-KYC) कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी सीएससी (CSC) या वसुधा केंद्र से बायोमेट्रिक तरीके से भी ईकेवाईसी की जा सकती है।

किन किसानों की रूक सकती है 15वीं किस्त (For which farmers the 15th installment can be stopped)

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त रोकी जा सकती है। ऐसे किसानों को सलाह दी जाती है कि 15वीं किस्त जारी होने से पहले वे अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) जरूर करवा ले, बिना ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के किसानों को 15वीं किस्त मिलने में रूकावट आ सकती है। किसान ई-केवाईसी के लिए अपने निकटतम सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list for PM Kisan Yojana 15th installment)

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) मिलेगी या नहीं तो आप इसकी जांच पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of PM Kisan Yojana) में कर सकते हैं। आपकी सुविधा के हम नीचे आपको पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां फार्मर कॉर्नर पर जाकर बेनिफिशियर लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी पूछी जाएगी।
  • आपको यहां अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, उप जिले का नाम, ब्लॉक और गांव का नाम चुनकर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके जिले या गांव की सूची खुलकर सामने आ जाएगी।
  • इसमें आप पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरआयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back