पीएम किसान योजना: नवंबर माह से पहले जारी होगी 15वीं किस्त, किसान तुरंत करें यह काम

Share Product प्रकाशित - 16 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना: नवंबर माह से पहले जारी होगी 15वीं किस्त, किसान तुरंत करें यह काम

जानें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त के लिए क्या करना होगा

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों को मिल चुकी है। अब इसकी 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त किसानों को नवंबर माह से पहले जारी की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई। ऐसा माना जा रहा है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो देश के करीब 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में दीवाली से पहले पैसा आ जाएगा जिससे उनके त्योहार की खुशी दुगुनी हो सकती है।

Buy Used Tractor

15वीं किस्त के लिए किन शर्तों को करना होगा पूरा

यदि आप चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली 15वीं किस्त बिना किसी रूकावट के मिल सके तो आपको इस योजना की अनिवार्य शर्ते ईकेवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया (E-KYC process) पूरी नहीं की है तो आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) नहीं मिल पाएगी। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना में शामिल सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी (eKYC) करवाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे तुरंत अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें ताकि उन्हें बिना रूकावट के पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का लाभ (Benefit of 15th installment of PM Kisan Yojana) प्राप्त हो सके।

भूलेखों का अंकन भी है जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के भूलेखों का विवरण पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर अंकित किया जाता है। इस अंकन के बाद यह निर्धारित हो जाता है कि किस किसान के पास कितनी खेती की जमीन है। एक गाटा नंबर में कितने हिस्सेदार है। इससे यह भी पता चल जाता है कि जिस जमीन पर किसान सम्मान निधि पैसा ले रहा है वास्तव में वह उसकी है या नहीं। जो किसान अंकन नहीं कराएंगे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची से बाहर कर दिया जाएगा। शासनादेश के अनुसार किसानों को अपनी खेती की भूमि का विवरण व सत्यापन करते हुए अपलोड करना होता है। इसके अलावा एक फरवरी 2019 से पूर्व के भूमिधर किसान ही योजना के लिए पात्र मानें जाएंगे। उच्चतम आय वाले किसान सूची से बाहर किए जाएंगे। पोर्टल पर भूमि का अंकन होने, अपात्र किसानों को सूची से बाहर करने एवं नए किसानों की जांच कर सूची में जोड़ने के बाद किसानों को ऐसा डेटाबेस तैयार कर लिया जाएगा जिसका उपयोग भविष्य में अन्य योजनाओं में भी किया जा सकेगा। किसानों की सुविधा के लिए भूमि का विवरण के अंकन के लिए लेखपालों के सहयोग के लिए सभी तहसील में कृषि विभाग के उप संभागीय कृषि अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। किसान इनके माध्यम से अपनी भूमि का अंकन करवा सकते हैं। भूमि का अंकन के लिए 37 कालम का विवरण देना होता है। इसमें 20 कालम पीएम किसान सम्मान निधि की ओर से पूरे किए जाते हैं। वहीं आगे के कॉलम भौतिक सत्यापन के आधार पर लेखपाल व उप संभागीय कृषि अधिकारियों द्वारा पूर्ण किए जाते हैं। इस तरह किसानों की भूमि के भूलेखों का अंकन होता है।

बैंक खातों की आधार सीडिंग कैसे करें

अब तीसरा जरूरी काम आता है बैंक खातों की आधार से सीडिंग (Seeding of bank accounts with Aadhaar) का। इसके तहत आपको अपने बैंक खाते को आधार से जुड़वाना होगा। यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो आपको 15वीं किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है। बता दें कि आधार से खाता सीडिंग करवाना इसलिए भी जरूरी है ताकि वास्तविक लाभार्थी को योजना का पैसा मिले। आप अपने बैंक खाते को बैंक जाकर लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड लेकर बैंक जाना होगा जिस बैंक में आपका खाता है। यहां से आपको आधार सीडिंग का फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म को भरकर पासबुक की फोटो कॉपी के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त प्रामाणित कॉपी इस फॉर्म के साथ अटैच करनी होगी और अब इस फॉर्म पूर्ण रूप से भरे फॉर्म को बैंक में जमा कराना होगा। एक-दो दिन के अंदर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से सीडेड हो जाएगा। इसकी सूचना बैंक द्वारा आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा दे दी जाएगी।

इस वजह से भी अटक सकती है पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त (Installment of PM Kisan Samman Nidhi) और भी कई कारणों से अटक सकती है। आपको ध्यान देना होगा कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की स्पेलिंग की गलती, आधार नंबर की गलती, खाता नंबर गलत होना, पता गलत होना आदि गलती हो सकती है। यदि ऐसी कोई गलती हो गई है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आफिशियल वेबसाइट (Official website of PM Kisan Yojana) पर जाकर आवेदन स्टेट्स पर गलत दी गई जानकारियों को सही करना होगा, तभी आपको पीएम किसान योजना की किस्त प्राप्त हो सकेगी।  

योजना से संबंधित समस्या के लिए कहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इस योजना के टोल फ्री नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना की ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

कैसे चेक करें 15वीं किस्त के लिए अपना स्टेट्‌टस

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए अपना स्टेट्‌स चेक करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए तरीके को फ्लो करना होगा। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त मिलेगी या नहीं, पीएम किसान योजना का स्टेट्स देखने का तरीका इस प्रकार से है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
  • यहां बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है।
  • इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन (beneficiary status) पर क्लिक करना है।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होाग।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप सबमिट का बटन दवा दें। ऐसा करते ही आपके सामने आपका स्टेट्स आ जाएगा।
  • यदि स्क्रीन पर ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे नो लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर यस लिखा है तो आपको योजना की अगली किस्त मिलेगी। 

पीएम किसान योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

  • पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट लिंक- https://pmkisan.gov.in/
  • पीएम किसान ई-मेल आईडी - pmkisan-ict@gov.in
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 155261, 1800115526 या 011-23381092

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back