मौसम अलर्ट : इन 4 राज्यों के लिए आरेंज अलर्ट जारी, बारिश होने की संभावना

Share Product प्रकाशित - 08 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : इन 4 राज्यों के लिए आरेंज अलर्ट जारी, बारिश होने की संभावना

किन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

इन दिनों कई राज्यों में कोहरा छा रहा है तो कहीं शीतलहर चल रही है। कोहरा व शीतलहर गतिविधियों के बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें से 4 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य दो राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने कुल 6 राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी भागों में घने कोहरे और ठंडे दिन से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। इसके बाद में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। यदि बात करें 8 और 9 जनवरी की तो इस दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत जिसमें पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तूफान या ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना दिखाई दे रही है।

वहीं अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले दो दिन के दौरान केरल में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार है। इसी के साथ प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोहरे को लेकर स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि उत्तरी हरियाणा के कुछ भागों व पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। इसी के साथ झारखंड में भी घना कोहरा दिखाई दे सकती है। पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है।

अगले दो दिन किन राज्यों में हो सकती है बारिश

यदि बात की जाए अगले दो दिन यानी 9 व 10 जनवरी की तो इन दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार 6 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इनमें से चार राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन चार राज्यों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व मध्यप्रदेश है। मौसम विभाग ने इस चार राज्यों के कुछ भागों के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन राज्यों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है। संक्षेप में कहे तो ऑरेज अलर्ट का अर्थ यह है कि मौसम खराब हो गया है और नुकसान से बचने के लिए हालत पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

दिल्ली एनसीआर में कब हो सकती है बारिश

दिल्ली सहित एनसीआर में इन दिनों कोहरे का असर देखा जा रहा है। इसी के साथ ही ठंड का असर बढ़ गया है। यहां के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में 9 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। इस दिन दिल्ली व एनसीआर क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को भीषण सर्दी व शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है।

राजस्थान किन जिलों में हो सकती बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार 8 से 9 जनवरी के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, नागौर एवं पाली जिलों के अधिकतर स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

हरियाणा व पंजाब के किन जिलों में है बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र मुताबिक 8 से 9 जनवरी के दौरान हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद जिलों में बारिश होने की संभावना है। इधर पंजाब में पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, फ़रीदकोट, मुक्तसर एवं भटिंडा जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 8 से 9 जनवरी के दौरान भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़बानी, अलीरजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलां, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अलग-अलग दिनों पर कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो  कुछ जगहों पर ओला वृष्टि हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र मुताबिक 8 से 9 जनवरी के दौरान आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, अमेठी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी एवं चंदौली जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बिहार में कहां-कहां है बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के मुताबिक 10 जनवरी को बिहार के पश्चिम चम्पारण, सीवान, सारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद एवं अरवल जिलों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हाेने की संभावना है। राज्य के बाकी भागों में  मौसम आम तौर पर शुष्क रह सकता है।

महाराष्ट्र में कहां-कहां हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अनुसार 8 से 9 जनवरी के दौरान महाराष्ट्र के धुले, नन्दुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पुणे जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में कहां-कहां हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ के रायपुर केंद्र के मुताबिक 9 से 10 जनवरी के दौरान कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर एवं पेंड्रा रोड जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back