मौसम अलर्ट : जानें, आगामी 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान

Share Product प्रकाशित - 08 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : जानें, आगामी 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान

जानें, आगामी सात दिनों के दौरान कैसा रहेगा आपके राज्य/शहर मौसम

मौसम विभाग की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के लिए मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार इस समय अगले तीन दिन के दौरान हिमालय की तलहटी जिसमें उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इस समय मानसून की स्थिति कमजोर (weak monsoon) होने से कहीं पर मध्यम बारिश तो कहीं पर हल्की बारिश (light rain) का दौर जारी है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखी जा रही है। लेकिन अभी मानसून को अलविदा नहीं कहा जा सकता है। हालांकि बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकती है। बता दें कि भारतीय कृषि मानसून पर आधारित है। इसलिए हमारे लिए मौसम का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। किसान भाई भी मौसम के अनुसार ही अपनी आगे की खेती से संबंधित गतिविधियों को क्रियान्वित करते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित आगामी सात दिनों के मौसम के पूर्वानुमान (seven days weather forecast) की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) से भी आपको अवगत करा रहे हैं ताकि आपको मौसम की सटीक जानकारी मिल सके।

इस समय बन रहे हैं ये मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के अनुसार इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ 90 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 1.5 से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।
  • मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी और पूर्वी हिस्सा गोरखपुर, मधुबनी, किशनगंज और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर गुजर रही है।
  • एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी गुजरात और आसपास के क्षेत्र पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है।

अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का पूर्वानुमान

  • अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, उत्तर प्रदेशक की तलहटी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्यप्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में सहित तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश व पंजाब में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनियां (Weather Forecast and Warnings)

मौसम विभाग के अनुसार मौसम को लेकर अगले सात दिनों के दौरान देश के विभिन्न भागों के लिए संभावित मौसम के लिए मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की गई है, ये इस प्रकार से हैं

  • उत्तर पश्चिम भारत में हल्की मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
  • 8 से 10 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में बारिश की बहुत अधिक संभावना है।
  • 8 से 9 अगस्त और उससे भी अधिक समय के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।  
  • 9 अगस्त को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है।
  • अगले सात दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 8 अगस्त को तथा 9 अगस्त को बिहार और झारखंड में हल्की से लेकर मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

  • पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसी के साथ हल्की से लेकर मध्यम व व्यापक बारिश होने की संभावना है।
  • इधर मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 2 दिन के दौरान और इसके बाद 3 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • दक्षिण पश्चिम भारत में अगले सात दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

दिल्ली के लिए अगले सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Next 7 Days Weather Forecast for Delhi)

दिल्ली में 9 अगस्त को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकमत तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की संभावना है।

  • 10 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रहने की संभावना है।
  • 11 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की संभावना है।
  • 12 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बहुत हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की संभावना है।
  • 13 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री रहने की संभावना है।
  • 14 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रहने की संभावना है।
  • 15 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश संभव है। इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रहने की संभावना है।

राजस्थान के लिए अगले सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for the next seven days for Rajasthan)

  • वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से आगामी एक सप्ताह कमजोर मानसून परिस्थितियां रहेंगी, इसके प्रभाव से अगले सात दिन मौसम इस प्रकार रह सकता है।
  • आगामी तीन से चार दिन राज्य के अधिकांश भागों में अपेक्षाकृत 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहने की संभावना है।
  • 10 से 11 अगस्त को भरतपुर, संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
  • राज्य के शेष भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

मध्यप्रदेश के लिए आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान (Forecast for the coming days for Madhya Pradesh)

मौसम विभाग की ओर से मध्यप्रदेश के लिए पश्चिमी भाग के लिए आगामी पूर्वानुमान जारी किया गया जिसमें 10 व 11 अगस्त को आंधी, बिजली और तूफान आने संभावना व्यक्त की है। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए कोई चेतावनी अभी तक जारी नहीं की गई है।  

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिए आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान (Forecast for the coming days for Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand)

मौसम विभाग के अनुसार अल नीनो का प्रभाव (effect of nino) अब जल्द दिखाई देगा। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश व बिहार सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इससे अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों सहित झारखंड में तेज बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ों पर अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देश के शेष अधिकांश राज्यों में मानसून काफी कमजोर बना रहेगा। अल नीनो का प्रभाव (effect of nino) अगस्त और सितंबर में देश के करीब सभी राज्यों में दिखाई देगा। इस दौरान मानसून की गतिविधियां कमजोर हो जाएंगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टर,फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back