मौसम विभाग का अलर्ट : अगस्त के इन 4 दिनों में भारी बारिश व वज्रपात की संभावना

Share Product प्रकाशित - 04 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम विभाग का अलर्ट : अगस्त के इन 4 दिनों में भारी बारिश व वज्रपात की संभावना

जानें, अपने राज्य/शहर के मौसम का पूर्वानुमान

जलवायु परिवर्तन (Climate change) के इस दौर में मौसम का मिजाज काफी परिवर्तनशील होता जा रहा है। इसी का परिणाम रहा कि पिछले दिनों कहीं पर बारिश की कमी तो, कहीं पर बारिश की अधिकता से किसानों की खेती को नुकसान हुआ। कई राज्यों में जल भराव की समस्या देखने को मिली है जिसमें दिल्ली और हरियाणा में तो बाढ़ जैसे हालत बन गए थे। अब एक बार फिर से मानसून की सक्रियता (Active Monsoon) दिखाई दे रही है। इससे देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) और वज्रपात (Thunderclap) की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 23 जिलों के लिए तूफानी बारिश का अलर्ट (stormy rain alert) जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में तूफानी बारिश व वज्रपात की संभावना जताई है। इसी के साथ हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, हिमाचल, त्रिपुरा में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की होने की संभावना है। इसमें त्रिपुरा में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान है। गुजरात में 4 से 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक में 3 से 4 अगस्त तक बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल में 3 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका है। वहीं दिल्ली में अभी तेज गर्मी बनी हुई है लेकिन अगले तीन दिन के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम की इन निरंतर परिवर्तशील गतिविधियों को देखते हुए किसानों सहित हर आम और खास आदमी के लिए मौसम की खबर और मौसम का आगामी पूर्वानुमान (Upcoming Weather Forecast) काफी मायने रखता है। आगामी मौसम का पूर्वानुमान (Upcoming Weather Forecast) जानकर आप अपनी दिनचर्या व जरूरी काम को सुव्यवस्थित तरीके से कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम के विपरित प्रभाव से भी अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के शुरुआती सप्ताह के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश से लेकर मध्यम व हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित आगामी चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं आगामी दिनों में कैसा रहेगा आपके राज्य/शहर के मौसम का हाल।

देश विभिन्न राज्यों के लिए 3 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उसके निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान इस डिप्रेशन (depression) के एक निम्न दबाव के क्षेत्र (Low Pressure Area) में कमजोर होने की संभावना है। इस डिप्रेशन के प्रभाव से 3 से लेकर 6 अगस्त तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान इस प्रकार से है

  • पूर्वी मध्यप्रदेश में 3 व 4 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं 5 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
  • इसी प्रकार पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम और भारी बारिश की संभावना है। इसमें अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। 4 अगस्त को पश्चिम मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसमें 3 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और 4 से 6 अगस्त के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • विदर्भ में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसमें 3 अगस्त को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 4 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
  • इसके अलावा झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और पूर्व में नुकसान होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी करते हुए यूपी के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व वाराणसी में 3 दिनों तक मूसलाधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है। इसी के साथ ही आकाशीय बिजली और वज्रपात भी हो सकता है। इसलिए इन तीन दिन सतर्कता बरतें।

दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान

दिल्ली में हवा में नमी की मात्रा 80 प्रतिशत तक होने से जल्द ही मौसम में परिवर्तन की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार से मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है। इस दौरान आसमान मे बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आगामी 3 दिनों के बीच अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के लिए मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर मानसून के पुन: सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। वहीं 3 व 4 अगस्त के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। इसमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, नागौर जिलों में 3 व 4 अगस्त के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है।

हरियाणा के लिए मौसम का पूर्वानुमान

हरियाणा में 3 व 4 अगस्त के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है।

पंजाब के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार 3 से 4 अगस्त के दौरान पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्सर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर एक गहरा अवदाब बना है। इसके कारण राज्य में बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा के साथ बारिश हो सकती है। पटना मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसमें 3 अगस्त को पूरे बिहार में मध्यम से लेकर हल्की बारिश होने की संभवना है। लेकिन भारी बारिश की पूरे राज्य में कहीं भी संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग के 16 जिलों जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ ही वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

मध्यप्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान

पश्चिम बंगाल और उससे सटे हुए झारखंड पर गहरा अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी गोरखपुर से होकर जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन दो मौसम प्रणालियों के प्रभाव से लगातार नमी होने से 3 व 4 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की पुन: सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह एवं शिवपुरी जिले के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्यौपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से लेकर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 3 व 4 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंडा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर जिलों में अधिकतर जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर, बलोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरफोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back