मौसम अपडेट : 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य का हाल

Share Product प्रकाशित - 29 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अपडेट : 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य का हाल

पिछले 24 घंटे की मौसमी गतिविधि और अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी

देशभर में बदलती मौसमी गतिविधियों ने भारी बारिश से जलभराव के हालात पैदा कर दिए हैं। भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग से चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। कई जगह से 1 से 2 फीट पानी का जमाव हो गया है। मौसम विभाग से जारी सूचना के आधार पर अभी अगले 5 दिनों तक देश में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एवं पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा एवं मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी अच्छी और ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां भी 29 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। गौरतलब है कि भारत की कृषि, मौसम पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। मौसम के महत्व की वजह से ही किसान भाइयों को भी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी खेती की आगे की योजना तैयार करनी होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम देशभर के मौसम पूर्वानुमान, अगले 5 दिनों में किन इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

देशभर में बन रहे मौसमी सिस्टम

देशभर में मौसम प्रणाली कुछ इस प्रकार है।

  • चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के ऊपर बना हुआ है।
  • औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, गया, बालासोर और नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।
  • चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी हरियाणा और हरियाणा से जुड़े आसपास के इलाकों, यमुना नदी पर बना हुआ है।

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में हुई मौसमी गतिविधियां

  • पिछले 24 घंटों के दौरान गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी यूपी और छत्तीसगढ़ और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली है।
  • दिल्ली, राजस्थान, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है।
  • हरियाणा,पंजाब, यूपी, कच्छ, विदर्भ, सौराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है।

अगले 24 घंटे की मौसमी गतिविधि : मौसम का पूर्व अनुमान

निजी मौसम समाचार एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्व अनुमान इस प्रकार है।

  • भारी बारिश की संभावना : यूपी, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, उड़ीसा, और नॉर्थ ईस्ट में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, एवं पंजाब के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
  • हल्की बारिश की संभावना : मुजफ्फराबाद, गिलगिट, बाल्टिस्तान, कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले 5 दिनों में किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान कुछ इस प्रकार है।

  • 29 जुलाई : पूर्वी उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा इन चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • 30 जुलाई : उड़ीसा और बिहार इन दो राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
  • 31 जुलाई : उड़ीसा राज्य में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
  • 1 अगस्त : पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, उड़ीसा, असम, छत्तीसगढ़, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में भारी बारिश का अलर्ट है।
  • 2 अगस्त : पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट है।

देश के अलग अलग राज्यों में मौसम की स्थिति : आगामी 5 दिन के लिए

गुजरात का मौसम :

छोटा उदयपुर, पंचमहल, नर्मदा, बड़ोदरा और बालसर जिला के विभिन्न इलाकों में 7 से 21 सेंटीमीटर की हल्की से भारी बारिश की संभावना है।

उत्तरप्रदेश का मौसम :

पूर्वी उत्तप्रदेश के जिलों जैसे गोरखपुर, सुल्तानपुर जिले में 8 से 17 सेंटीमीटर की हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में 7 से 10 सेंटीमीटर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र का मौसम :

नासिक, सतारा और पुणे जिले में 9 से 13 सेंटीमीटर तक की मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

उड़ीसा में मौसम का पूर्वानुमान :

बौद्धगढ़, कांधामल, मयूरभंज, सोनेपुर, केंद्रपाड़ा जिले में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश के शिमला में 7 सेंटीमीटर तक की हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।

असम और मेघालय का मौसम पूर्व अनुमान :

लखीमपुर, धेमाजी, खासी हिल्स और तिनसुकिया जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान :

पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, बैतूल, धार, उज्जैन और नीमच जिलों में हल्की से मध्यम से बारिश की संभावना है।

बिहार में मौसम का पूर्व अनुमान

29 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट है।

ओडिशा में मौसम का पूर्वानुमान 

29 जुलाई से 2 अगस्त तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। 

राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान 

जयपुर, दौसा, राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, माधोपुर, भरतपुर, और बीकानेर जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है।

छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर जिलों में 7 से 15 सेंटीमीटर के मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है।

हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान 

हरियाणा के नूंह, झज्जर, गुड़गांव और कुरुक्षेत्र जिले में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों हिंदुस्तान ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back