यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : उत्तर की ओर बढ़ा मिचौंग तूफान, इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रकाशित - 06 Dec 2023

जानें, कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान मिचौंग का रूख अब उत्तर की ओर हो जाने से यूपी में इसका खतरा मंडाराने लगा है। वहीं यूपी से लगते राजस्थान के क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव दिखाई देने की संभावना है। इससे यूपी में कई जगह बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार में भी इस तूफान से बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।

हालांकि इस समय चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है इससे इसका असर इन राज्यों में इतना नहीं पड़ेगा जितना तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में दिखाई दिया। इस तूफान के कारण तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई और सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात बंद रहा। इसी के साथ यहां से उड़ने वाली फ्लाइट्स भी रद्द करनी पड़ी। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज भी बंद रहे। आंध्रप्रदेश में समुद्री तट से टकराने के बाद अब इस चक्रवाती तूफान का रूख उत्तर प्रदेश की ओर होने से यहां विंध्य और आसपास के दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

पूर्वी यूपी में दो दिन बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र यूपी के मुताबिक 6 व 7 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग भागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, यहां बारिश की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आती है। पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मिचौंग अब उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बुधवार और गुरुवार को विंध्य और दक्षिणी पूर्वी व उत्तर प्रदेश में मौसम प्रभावित हो सकता है। इससे यहां कई जगहों पर बारिश हो सकती है।  

चक्रवाती तूफान का यूपी व राजस्थान पर कितना पड़ेगा असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे उत्तर पश्चिम भारत के प्रभावित होने की संभावना है। इस कारण राज्य में पूरे सप्ताह बारिश के कारण सर्दी पड़ेगी। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में लगे इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के भी बारिश संभव है। वहीं मध्य यूपी और पश्चिमी यूपी में अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहने उम्मीद है। अगले 24 घंटे के दौरान यहां अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।  

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही और इसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में अब सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। इस दौरान बादलों की आवाजाही भी बनी रह सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

राजस्थान के मौसम को लेकर अपडेट

मौसम सामाचार केंद्र जयपुर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग का राजस्थान पर कोई असर नहीं होगा। आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहने की प्रबल संभावना है। हालांकि गुरुवार को कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में बादल रह सकते हैं।

चक्रवाती तूफान मिचौंग का बिहार के मौसम पर क्या पड़ेगा असर

चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी दिखाई देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान असर के असर से बिहार के दक्षिणी-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में कुछ जगहों पर 7 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र ने अभी तूफान को लेकर राज्य के लिए किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है।

अगले 24 घंटे के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ ही एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल व माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम और छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। इसमें 29 से एक दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 30 नवंबर और एक दिसंबर को केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें