लाड़ली बहना योजना : धनतेरस पर महिलाओं को मिलेगा दिवाली का गिफ्ट, खाते में आएंगे पैसे

Share Product प्रकाशित - 02 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : धनतेरस पर महिलाओं को मिलेगा दिवाली का गिफ्ट, खाते में आएंगे पैसे

10 तारीख को खाते में ट्रांसफर की होगी योजना की छठवीं किस्त, ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिवाली से पहले राज्य सरकार लाड़ली बहनों को दिवाली का गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है। हालांकि राज्य में अभी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद लाड़ली बहनों को दिवाली से पहले लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन इस बार हर बार की तरह सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रकार का कार्यक्रम किया जाएगा। बस चुपचाप लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में छठी किस्त भेज दी जाएगी ताकि बहनें दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मना सके। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने अलीराजपुर में जनसभा में संबोधित करते हुए कहा था कि लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त (6th installment of Ladli Brahmin Yojana) के पैसे इकट्‌ठे करके रख लिए हैं, अगली तारीख को सभी महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। लाड़ली बहना योजना की किस्त के लिए हर माह की 10 तारीख निर्धारित की गई है। यह पैसा प्रदेश की लाड़ली बहनों को डीबीटी के माध्यम से सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।

Buy Used Tractor

छठी किस्त में कितना मिलेगा पैसा

लाड़ली बहना योजना के तहत योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब तक इस योजना की पांच किस्तें मिल चुकी हैं। अब छठी किस्त भी धनतेरस यानी 10 तारीख को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने जा रही है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि छठी किस्त में सीएम अपनी लाड़ली बहनों को किस्त की राशि बढ़ाकर दे सकते हैं। यानी लाड़ली बहना योजना के तहत पिछली किस्त में महिलाओं को 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन इस बार यह संभावना जताई जा रही है कि सीएम छठी किस्त में महिलाओं को 250 रुपए बढ़ाकर यानी 1500 रुपए की राशि इस दिवाली पर ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि अभी राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में किस्त बढ़कर मिलने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए आप ऐसी खबरों पर भरोसा नहीं करें। इस बार भी लाड़ली बहनों को पिछली बार की तरह ही 1250 रुपए की राशि ही उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा छठी किस्त का पैसा

जिन महिलाओं ने राज्य में आचार संहिता लगने से पहले लाड़ली बहना योजना में नया पंजीकरण (New registration in Ladli Brahmin Yojana) कराया है लेकिन उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है, उन महिलाओं को इस बार छठी किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर ही उन्हें पैसा दिया जाएगा। जैसा कि अभी राज्य में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में वेरिफिकेशन का काम अभी रूका हुआ है। लेकिन चुनाव होने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर इन महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जिन महिलाओं का खाता आधार से लिंक नहीं है, उनको भी छठी किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा। इसलिए किस्त आने से पहले अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक जरूर करवा लें ताकि छठी किस्त का लाभ बिना रूकावट के आपको मिल सके।

योजना की छठी किस्त के लिए कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों को योजना की पात्रता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि उन्हें छठी किस्त मिलेगी या नहीं, क्योंकि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में कई अपात्र बहनों ने भी आवेदन किया था जिनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसे में बहनों को छठी किस्त के लिए लाड़ली बहना योजना लाभार्थी सूची (Ladli bahana scheme beneficiary list) में अपना नाम अवश्य चेक कर लेना चाहिए, यदि आपका नाम इस सूची में होगा तब ही आपको छठी किस्त मिलेगी। आपकी सुविधा के लिए हम यहां लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में नाम चेक करने का तरीका भी बता रहे हैं।

कैसे चेक करें छठी किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Ladli Behna Yojana) https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर आपको मैन्यू में अंतिम सूची या फिर लाड़ली बहना योजना बेनेफिशियरी लिस्ट (Ladli Behna Yojana Bane Fishery List) का विकल्प मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब अंतिम सूची के लिए पेज दिखाई देगा। यहां आपको ओटीपी (OTP) के जरिये अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। इसके लिए आपको यहां दिए गए बाक्स में अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब इस ओटीपी (OTP) को दिए गए बाक्स में भरने के बाद आपको अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची दिखाई देगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back