दिवाली पर 1.75 करोड़ परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 01 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

दिवाली पर 1.75 करोड़ परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर देगी सरकार

राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला, जानें, कैसे मिलेगा फ्री सिलेंडर का लाभ

दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में सरकार की ओर से दिवाली पर 1.75 करोड़ परिवारों को फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free cooking gas cylinder) देने का फैसला किया है। इसके तहत पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) से जुड़े परिवारों को साल में दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। इसमें से एक सिलेंडर दिवाली के त्योहार पर तो दूसरा सिलेंडर होली के त्योहार पर दिया जाएगा। फ्री सिलेंडर देने के इस फैसलें को हाल ही में कैबिनेट की बैठक में भी मंजूरी मिल गई है। राज्य के सीएम ने खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस योजना पर राज्य सरकार की ओर से करीब 2312 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस फ्री गैस सिलेंडर (Free gas cylinder) का लाभ उज्जवला योजना से जुड़ी परिवार की महिला मुखिया को दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में करीब 1.75 करोड़ परिवारों के पास उज्ज्वला योजना (Ujjwala yojana) के तहत कनेक्शन हैं। ऐसे में राज्य सरकार इन सभी परिवार की महिला मुखिया को फ्री सिलेंडर का लाभ प्रदान करेगी।

Buy Used Tractor

कैसे किया जाएगा फ्री गैस सिलेंडर का वितरण (How will Free Gas Cylinders be Distributed)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्री सिलेंडर का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रीफिल का वितरण किया किया जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे वैसे-वैसे उन्हें फ्री गैस सिलेंडर वितरित होता जाएगा। योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी अपने स्तर पर वर्तमान उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा। इसके पांच दिन बाद ऑयल कंपनियों द्वारा सब्सिडी उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह योजना केवल एक कनेक्शन पर लागू होगी।

आधार अपडेट होने पर ही खाते में आएगी सब्सिडी (Subsidy will come into Account only after Aadhaar is Updated)

पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) से जुड़े लाभार्थियों को यदि फ्री गैस सिलेंडर का लाभ चाहिए तो उन्हें सबसे पहले अपने आधार को अपडेट करना होगा। यदि आपके आधार में गलती है तो इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं। यदि आपका आधार अपडेट नहीं है तो आपको सब्सिडी का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसलिए यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो इसे तुरंत अपडेट कराएं। इसके लिए आप सीएससी केंद्र या ई-मित्र जाकर भी आधार कार्ड अपडेट करावा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास कंम्प्यूटर या लैपटॉप है तो आप इसे स्वयं भी अपडेट कर सकते हैं।

कैसे कराएं आधार अपडेट (How to update Aadhar)

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसमें से एक पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। इसमें आप पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड दे सकते हैं। यदि आप इसे आधार सेंटर से अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं आपके पास यदि मोबाइल या लैपटॉप है तो आप इसे स्वयं भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना जाकर अपडेट कर सकते हैं।

कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ (Who can Take Benefit of Ujjwala Scheme)

पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवार के लोग ही उठा पाएंगे। बीपीएल परिवार से आश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार से है। ऐसे परिवारों को सरकार नि:शुल्क गैस कनेक्शन (Free gas connection) देती है। इसके लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी रखी गई है ताकि वास्तविक लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) में आवेदन के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

  • इस योजना में बीपीएल परिवार की 18 वर्ष की आयु से ऊपर की महिला आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक महिला के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले परिवार के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप बीपीएल परिवार से हैं और आपके पास अभी तक पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) के तहत रसोई गैस कनेक्शन नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उज्जवला योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर अप्लाई फॉर पीएमयूवाई कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें कई विकल्प होंगे। इन विकल्पों में अलग-अलग गैस कंपनियों के सिलेंडर प्राप्त करने की लिंक होगी जिसमें भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन गैस का विकल्प मिलेगा।
  • आपको इनमें से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करना होगा जिस कंपनी का आप गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम, डिस्ट्रीब्यूर का नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड जैसी जानकारियां भरनी होगी।
  • सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

पीएम उज्जवला योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) के तहत फ्री गैस कनेक्शन (free gas connection) पाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदक करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का निवास का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का बीपीएल कार्ड
  • आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल व पिछड़ा वर्ग के लिए)
  • आवेदक का वोटर आईडी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back