Sarkari Yojana : किसानों की आय बढ़ाने वाली टॉप 10 सरकारी योजनाएं, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 22 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

Sarkari Yojana : किसानों की आय बढ़ाने वाली टॉप 10 सरकारी योजनाएं, ऐसे उठाएं लाभ

Sarkari Yojana : जानें, कौनसी है यह टॉप 10 सरकारी योजनाएं और इसके लाभ

सरकार की ओर किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका किसानों को लाभ मिल रहा है। लेकिन अभी भी कई किसान जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का सही से लाभ नहीं ले पा रहे हैं। किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले और किसान अपनी इनकम बढ़ा सके, इसके लिए हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको समय-समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं। 

Buy Used Tractor

आज हम आपको सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही चुनिंदा टॉप 10 ऐसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जो किसानों की आय में बढ़ोतरी करने में सहायक सिद्ध हो रही है। आइए जानते हैं, इन टॉप 10 सरकारी योजनाओं के बारे में।

1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Or PKSNY)

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना से जुड़े किसानों को हर साल 6,000 रुपए सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक किसानों को इस योजना की 16 किस्तें मिल चुकी है और 17वीं किस्त किसानों को दी जानी है। इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को 6,000 की जगह 8,000 देने का वादा विधानसभा चुनाव से पहले किया गया था। ऐसे में यहां 2,000 रुपए की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से किसानों के खाते में दी जाएगी।

2. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (mukhyamantri kisan kalyan yojana)

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (mukhyamantri kisan kalyan yojana) को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की तर्ज पर किसानों हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपए दिए जा रहे हैं। इस तरह से यहां के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश के किसानों को इन दोनों योजनाओं से हर साल 12,000 रुपए मिल रहे हैं।

3. खेत तालाब योजना (farm pond scheme)

किसानों को खेत में तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। मध्यप्रदेश में बलराम योजना, उत्तर प्रदेश में खेत तालाब योजना और राजस्थान में खेत तलाई योजना के नाम से योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एमपी में तालाब निर्माण के लिए लागत का 75 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत और राजस्थान में 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान सब्सिडी का लाभ लेकर खेत में तालाब बनाकर 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

4. कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana)

किसानों को सस्ती दर पर खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्र व मशीनों का लाभ मिल सके। इसके लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) चलाई जा रही है। इस योजना को अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नाम से संचालित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना, उत्तर प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण योजना, बिहार में कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) और राजस्थान में कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं में किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए राज्य द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है।

5. पशुधन बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme)

किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। पशुहानि से सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से पशु बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को पशुओं का बीमा नाममात्र की प्रीमियम पर किया जाता है। कई राज्यों में तो यह बीमा नि:शुल्क किया जाता है। किसी कारणवश पशु की मौत होने पर किसान को सरकार की ओर से पशु हानि पर नियमानुसार मुआवजा दिया जाता है।

6. सूक्ष्म सिंचाई योजना (Micro irrigation scheme)

गिरते जल स्तर को देखते हुए सरकार की ओर से सूक्ष्म सिंचाई योजना (micro irrigation scheme) के तहत खेत में ड्रिप व स्प्रिंकलर की व्यवस्था स्थापित करने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए किसान को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। जबकि हरियाणा में इसके लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।  

7. पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana)

किसानों को कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप (solar pump) पर 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इस योजना के तहत किसान सब्सिडी पर अपने खेत में सोलर पंप लगवाकर 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पंप पर सब्सिडी के अलावा बैंक से 30 प्रतिशत लोन भी मिल सकता है। ऐसे में किसान सरकार की कुसुम योजना के तहत मात्र 10 प्रतिशत पैसा खर्च करके खेत में सोलर पंप लगवाकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। साथ ही हर समय सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

8. फ्री बोरिंग योजना (Free Boring Scheme)

यूपी सरकार की ओर से नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए अपने खेत में बोरिंग लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत लघु, सीमांत व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत लघु किसानों को 5,000 रुपए, सीमांत किसानों को 7 हजार रुपए और अनुसूचित जाति के किसानों को 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। पंपसेट की व्यवस्था किसान को स्वयं करनी होती है। बोरिंग का कार्य शासन द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा किया जाता है।

9. तारबंदी योजना (fencing Yojana)

आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की ओर से तारबंदी योजना चलाई जा रही है। तारबंदी योजना के तहत खेत की तारबंदी कराने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 40,000 रुपए और लघु व सीमांत किसानों को 60 प्रतिशत या 48,000 रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। वहीं यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को खेत सुरक्षा योजना के तहत 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर 12 वोल्ट का करंट लगने वाली सौर इलेक्ट्रिक बाड़ लगाई जाती है।

10. पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)

सरकार की ओर से किसानों को वृद्धावस्था में पेंशन देने के लिए पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को हर माह 3,000 रुपए और साल में 36,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत किसान को मामूली प्रीमियम भी जमा करना होता है। यह एक स्वैच्छिक योजना है। इसमें किसान अपनी इच्छा से जुड़ सकता है। जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, वे चाहे तो अपनी प्रीमियम की राशि को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली किस्त से भी कटा सकते हैं। इस तरह किसान बिना कोई पैसा खर्च किए फ्री में इस योजना का लाभ उठा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back