सूक्ष्म सिंचाई परियोजना : 20 करोड़ की लागत से शुरू होगी परियोजना, होगा लाभ

Share Product प्रकाशित - 22 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सूक्ष्म सिंचाई परियोजना : 20 करोड़ की लागत से शुरू होगी परियोजना, होगा लाभ

1280 एकड़ क्षेत्र को मिलेगा सिंचाई का लाभ, जल्द शुरू होगा परियोजना पर काम

खरीफ फसल बुवाई सीजन में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए अलग-अलग राज्य की सरकारें, अपने-अपने स्तर पर करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं का ऐलान कर रही है।

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में सरकार की ओर से सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को क्रियान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। 20 करोड़ की लागत से शुरू की जाने वाली इस योजना का लाभ 1280 एकड़ क्षेत्र को मिलेगा। जल्द ही योजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा जिससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको हरियाणा राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की जाने वाली सूक्ष्म सिंचाई के लिए नई परियोजना की जानकारी दे रहे हैं।

किस जगह पर शुरू होगी यह नई सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (suksham sinchai pariyojana)

सूक्ष्म सिंचाई की इस परियोजना पर अभी हरियाणा में काम चल रहा है। इसके लिए यहां की राज्य सरकार की ओर से घोषणा कर दी गई है। इस परियोजना को शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं में बसे पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। 

इस परियोजना की लागत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे करीब 1280 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। बता दें कि अभी इस नई परियोजना को मोरनी में पायलट प्रोजक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। यहां सफल होने के बाद अन्य जिलों में भी इस परियोजना को शुरू किया जाएगा।

चार अन्य योजनाओं को भी मिली मंजूरी

हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक में इस परियोजना के अलावा अन्य चार योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। इनमें 87 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। वहीं बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और मिकाड़ा के कुल चार एजेंडे रखे गए थे जिन्हें मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा बैठक में विभिन्न कंपनियों से नेगोशिएशन के बाद दरें तय करके करीब 1 करोड़ 41 लाख रुपए की बचत की गई।

इन गांवों के किसानों को मिलेगा परियोजना का लाभ

मुख्यमंत्री के अनुसार मोरनी खंड में टपरिया, कंडियावाला, कैंबवाला, खैरवाली, परवाला और लश्करीवाला गांवों के लिए सौर ऊर्जा संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के क्रियान्वयन से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इस पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे।

परियोजना के माध्यम से स्थापित की जाएगी ड्रिप इरिगेशन प्रणाली

इस परियोजना के माध्यम से ड्रिप इरिगेशन प्रणाली स्थापित किए जाने की योजना है। इससे कम पानी में अधिक क्षेत्र को सिंचित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत इंफिल्टेशन गैलरी बनाई जाएगी। इससे पानी को साफ किया जाएगा और उसे आगे भेजा जाएगा। पाइप तथा कुहल के जरिये पानी को स्टोरेज टैंक तक पहुंचाया जाएगा। यहां सूक्ष्म सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली स्थापित की जाएगी।

इंदौरी नदी के पुनरुद्धार पर खर्च होंगे 20.80 करोड़ रुपए

बैठक में गुरुग्राम जिले के गांव बास पदमका से सिवारी तक बहने वाली इंदौरी नदी के पुनरुद्धार की परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इस नदी के पुनरुद्धार पर करीब 20 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत का अनुमान है। 

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा सिंचाई विभाग की करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक की एक ओर परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इस परियोजना के तहत लाखन माजरा लिंक ड्रेन पर वीआर पुलों का पुन: निर्माण होगा। 

वहीं बैठक में आदमपुर में 2 इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन की स्थापना के साथ ही सीवरेज नेटवर्क सिस्टम स्थापित करने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। इस पर करीब साढ़े 34 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

हरियाणा में दिया जा रहा है ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा (Drip Irrigation)

हरियाणा सरकार की ओर से पानी की बचत व उसके सही इस्तेमाल के लिए किसानों को ड्रिप इरिगेशन को अपनाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को 85 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

ड्रिप सिंचाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे पानी की एक-एक बूंद का इस्तेमाल सिंचाई के लिए होता है जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती है। ड्रिप सिंचाई प्रणाली के उपयोग से करीब 70 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है। दूसरा इससे फसल उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह देखा जाए तो ड्रिप इरिगेशन के इस्तेमाल से किसानों को काफी लाभ होगा।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back