लघु उद्यमी योजना: रोजगार शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 2 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 06 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लघु उद्यमी योजना: रोजगार शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 2 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इसमें कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। वहीं सरकार की ओर से नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है ताकि देश के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। इसमें सबसे अधिक जोर गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना से जोड़ने पर दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) शुरू की है।

Buy Used Tractor

मुख्यमंत्री की ओर से हाल ही में लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) का विधिवत शुभारंभ किया गया है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत लघु उद्योग लगाने के लिए लाभार्थी को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। सरकार की ओर से लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, राज्य के जो पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इसमें हम आपको क्या है लघु उद्यमी योजना, इस योजना से कितना मिलेगा लाभ, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन आदि सभी जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इस योजना के बारे में।

क्या है लघु उद्यमी योजना (What is Laghu Udyami Yojana)

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत राज्य में लघु उद्योग खोलने के लिए 2 लाख रुपए की राशि बतौर आर्थिक सहायतार्थ अनुदान के रूप में दी जा रही है। इस योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य को दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जब जाति आधारित जनगणना कराई गई थी, तब सरकार ने इसी के साथ ही सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कराया था। इस सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई कि प्रदेश के 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आय 6,000 रुपए से भी कम है। सर्वे के परिणामों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से इन परिवारों को स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य से लघु उद्यमी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ऐसे कम आय वर्ग वाले परिवार को लघु उद्योग खोलने के लिए अनुदान दिया जाएगा ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी के साथ ही उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके।

लघु उद्यमी योजना के लिए पात्रता और शर्तें (Eligibility and conditions for Laghu Udyami Yojana)

  • लघु उद्यमी योजना के लिए राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की मासिक आय 6,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
  • एक बार योजना का लाभ लेने के बाद दूसरा इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

कैसे मिलेगा योजना के तहत उद्योग खोलने के लिए पैसा (How to get money to open industry under the scheme)

लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) के तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान लाभार्थी को तीन किस्तों में प्रदान किया जाएगा। इसमें उद्योग खोलने से लेकर उसके संचालन के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना का लाभ राज्य के 94 लाख परिवारों को दिया जाएगा।

योजना के तहत किन कामों के लिए मिल सकता है अनुदान (For what works can grants be received under the scheme)

लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) के तहत राज्य के पात्र लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना से प्राप्त अनुदान से आप नैपकिन बनाना, टिशू पेपर बनाना, चॉकलेट बनाना, बेकरी, टूथपिक बनना, पानी की बोतलें बनाना, छोटे खिलौने बनाना, टोकरी बनाना, चटाई बनाना, चमड़े का बैग बनाना, पेन बनाना, कांटेदार तार बनाना आदि कार्य शुरू कर सकते हैं। हमने यहां लघु उद्योग से संबंधित कुछ उदाहरण दिए हैं। लघु उद्योग योजना के तहत जिन उद्योग के लिए अनुदान दिया जाएगा उसकी जानकारी आप अपने राज्य के उद्योग विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना की पात्रता व शर्ते पूरी करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  1. आयु का सत्यापन संबंधी प्रमाण-पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं की अंततालिका या प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनमें से कोई एक)
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  3. आवेदक का मूल निवास प्रमााण पत्र
  4. आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  5. परिवार का मासिक आय प्रमाण-पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
  6. बैंक खाता विवरण के लिए बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक
  7. आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो
  8. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो)

लघु उद्यमी योजना में अनुदान के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप बिहार राज्य के है तो आप लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए आवेदन 5 फरवरी से शुरू हो गए है और 20 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए लघु उद्योग योजना पोर्टल को 15 दिन के लिए खोला गया है। राज्य के जो पात्र व्यक्ति इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द इसके लिए आवेदन करें, आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है। लघु उद्यमी योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  1. लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन के लिए आपको सबसे पहले उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ जाना होगा।
  2. यहां आपको योजना के लिए दिए बए आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जाएगा। अब इस फॉर्म में अपने आधार में दी गई जानकारी भरें।
  4. फॉर्म भरने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा।
  5. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपने आधार नंबर और ओटीपी से दुबारा लॉगिन करें।
  6. आप व्यक्तिगत जानकारी सहित बैंक खाते का विवरण भरें।
  7. वेब कैमरे से अपनी तस्वीर लें।
  8. अंत में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  9. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्राप्त रसीद का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
  10. इस प्रकार लघु उद्यमी योजना तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं है तो आप सीएससी (CSC) या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

लघु उद्यमी योजना बिहार की अधिक जानकारी के लिए आप उद्योग विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक https://udyami.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप, अपने जिले के उद्योग विभाग से भी इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लघु उद्यमी योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://udyami.bihar.gov.in/

योजना के लिए आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://laghuudyami.bihar.gov.in/manual

योजना का कॉल सेंटर नंबर- 1800-345-6214

 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back