खुशखबरी: पशुपालक किसानों को मिलेगा 50 लाख रुपए का इनाम, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 11 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबरी: पशुपालक किसानों को मिलेगा 50 लाख रुपए का इनाम, ऐसे उठाएं लाभ

हरियाणा में राज्य स्तरीय पशु मेले में होगी पशु प्रतियोगिता, जानें, पूरी जानकारी

Buy Used Tractor

ग्रामीण इलाकों में किसान खेती के साथ पशुपालन करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं। पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चला रखी है। इसके तहत पशुपालक किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है। अब पशुपालकों को सरकार ने क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान कर दी है जिससे वे आसानी से बैंक से कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। इसी के साथ सरकार की ओर से पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़वा देने के उद्‌देश्य से पशुपालकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। इसके लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा सरकार समय-समय पर पशुपालक किसानों के लिए मेला प्रतियोगिता का आयोजन भी करती है जिसमें उन्नत नस्ल के पशुओं के प्रदर्शन के साथ ही उनकी खरीद फरोख्त भी की जाती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक तीन दिवसीय पशुमेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की खास बात ये हैं इसमें पशुपालकों के लिए 50 से अधिक पशु प्रतियोगिताएं रखी गईं हैं जिसमें भाग लेकर किसान 50 लाख रुपए तक के ईनाम जीत सकते हैं।

आज हम किसान भाइयों को ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हरियाणा में आयोजित होने जा रहे 39वें राज्य स्तरीय पशुमेला के बारें में जानकारी दे रहे हैं।

हरियाणा में 39वें राज्य स्तरीय पशुमेले का आयोजन

हरियाणा में पशुपालन विभाग की ओर से चरखी दादरी में 39वां राज्य स्तरीय पशुमेला का आयोजन 11 से लेकर 13 मार्च तक किया जा रहा है। चरखी दादरी में पशुमेले का आयोजन निर्माणाधीन लघु सचिवालय के पास किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले में पशुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें हरियाणा के अलावा बाहर से भी पशुपालक आएंगे और मेले में पशुओं के करतब देखेंगे। इस दौरान यहां के पशुपालकों को बाहर से आने वाले पशुपालकों से मिलवाया जाएगा। इस तरह पशुपालक किसान एक दूसरे के अनुभवों को साझा कर सकेंगे।

39वां राज्य स्तरीय पशुमेले के मुख्य आकर्षण

हरियाणा में आयोजित होने जा रहे इस पशुमेले में कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो इस प्रकार से हैं

  • मेले में गाय, भैंस, बकरी, भेड़, ऊंट, सूअर, गधों सहित अन्य पशुओं की उन्नत नस्लों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
  • मेले में घोड़े व ऊंटों के शानदार करतबों का कार्यक्रम होगा।
  • कई प्रजाति के पशु रैँप पर कैटवॉक करेंगे।
  • मेले में 50 से ज्यादा पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
  • मेले में पशुपालकों को ट्रैक्टर, बुलेट बाइक सहित लाखों रुपए के इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
  • प्रतियोगिताओं में विजेता किसानों को 50 लाख रुपए तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मेले में विजेता पशुपालक को पुरस्कार में क्या मिलेगा

हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित मेले में प्रतियोगिता के विजेता पशुपालकों के लिए कई आकर्षक इनाम रखे गए हैं। इसमें ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटी और दूध निकलने की मशीन आदि शामिल हैं। प्रतियोगिता में विजेता पशुपालक को प्रथम, द्धितीय और तृतीय पुरस्कार में लाखों रुपए के इनाम वितरित किए जाएंगे। मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर विजेता पशुपालक को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

मेले में कब क्या होगा

हरियाणा में पशुपालन विभाग की ओर से चरखी दादरी में आयोजित 39वां राज्य स्तरीय पशुमेला मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री जेपी दलाल कर रहे हैं। मेले के अगले दिन 12 मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आएंगे और समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर विजेता पशुपालकों को सम्मानित करेंगे। पशु मेले में 50 से अधिक पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी और इसमें जीतने वाले पशुपालकों को 50 लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में दूसरा और तीसरा पुरस्कार तय मानकों के अनुसार प्रदान किए जाएंगे।

मेले में पशुपालकों के लिए ये रहेगी सुविधा

मेले में आने वाले पशुपालकों के खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाएगी।

हरियाणा में कितना है पशुधन

20वीं पशु जनगणना के अनुसार जो 27 जनवरी 2019 में डेयरी व पशुपालन विभाग द्वारा की गई थी। इसमें राज्य की जीडीपी में पशुधन का योगदान 2.5 प्रतिशत है। देश में मांस व गोजातीय आबादी में हरियाणा का 2.5 प्रतिशत योगदान है। राज्य में कुल पशुओं की संख्या 7126497 है। इसमें सबसे अधिक पशुवाला जिला हिसार है। राज्य भर में सबसे अधिक पशु हिसार में पाये जाते हैं। यहां पशुओं की संख्या 6 लाख 57 हजार 532 है। राज्य में सबसे कम पशुधन वाला जिला पंचकुला और फरीदाबाद है। पंचकुआ में करीब 105871 पशु है तो फरीदाबाद में पशुओं की संख्या 172343 है। इस तरह देखा जाए तो हरियाणा पशुधन के मामले सबसे समृद्ध राज्य है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back