डेयरी खोलने के लिए मिलेगा 20 लाख रुपए का लोन, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 04 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

डेयरी खोलने के लिए मिलेगा 20 लाख रुपए का लोन, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, डेयरी उद्योग के लिए सरकार की क्या है योजना और अब इसमें कितना अधिक मिलेगा लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें खेती के साथ पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें डेयरी (Dairy) खोलने के लिए भी बैंक से लोन दिया जाता है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से डेयरी व्यवसाय का विकास करने के लिए पशुपालन अवसंरचना विकास कोष बनाने को मंजूरी दी गई है। इस कोष को 29,610.25 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ 2025-26 तक के लिए जारी रखा जाएगा। ऐसे में पशु की डेयरी खोलने के लिए अब अधिक पशुपालक किसानों को लोन मिल सकेगा।

Buy Used Tractor

डेयरी खोलने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for opening a dairy)

सरकार की ओर से नाबार्ड के माध्यम से किसानों को डेयरी फार्मिंग (Dairy farming) के लिए डेयरी उद्यमिता विकास (DEDS) योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत छोटी डेयरी इकाइयों के लिए लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक से संबद्ध बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत लागत का 33.33 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। डेयरी उद्यमिता योजना के तहत 10 भैंसों की डेयरी खोलने के लिए सात लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग व महिलाओं को 33.33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

डेयरी के काम में आने वाले किन सामान की खरीद के लिए मिलता है लोन (Loan is available for purchasing which items used in dairy farming)

इस योजना के तहत डेयरी व्यवसाय में काम में आने वाली मशीनों जैसे- दूध निकालने वाली मशीन, चारा कुट्‌टी मशीन, मिल्कोटेस्टर, बल्क मिल्क कूलिंग यूनिट की खरीद के लिए 20 लाख रुपए तक का बैंक लोन दिया जाता है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत आप गाय खरीदने व डेयरी प्लांट के लिए शेड लगवाने के लिए बैंक से लोन पर सब्सिडी (Subsidy on loan from bank) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डेयरी उद्यमिता विकास (DEDS तहत डेयरी खोलने के लिए कुल लागत का कम से कम 10 प्रतिशत पशुपालक किसान को लगाना होता है। शेष हिस्सा आप बैंक से लोन मिल ले सकते है यानी आपको बैंक से 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है। लोन पर लगने वाले ब्याज पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।

डेयरी खोलने के लिए कैसे करें लोन के लिए अप्लाई (How to apply for loan to open a dairy)

डेयरी का बिजनेस खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी डेयरी का रजिस्ट्रेशन (dairy registration) कराना होता है। इसके बाद आप बैंक में जाकर डेयरी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म के साथ आपको आपके द्वारा खोली जाने वाली डेयरी की प्राजेक्ट रिपोर्ट बनाकर बैंक को देनी होगी। यदि बैंक आपके द्वारा दिए गए फार्म को सत्यापित करेगा और इसके बाद ही आपको बैंक से डेयरी खोलने के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। बैंक लोन के लिए आपको पास आधार कार्ड (Aadhar card) और पैनकार्ड (PAN card) सहित सभी जरूरी दस्तोवज होने चाहिए जो बैंक द्वारा मांगे जाए। इसके अलावा भी कई दस्तावेज और चाहिए होते हैं जिसकी जानकारी फॉर्म भरने से पहले बैंक से कर लेनी चाहिए। बता दें कि डेयरी खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) सहित कई सहकारी बैंक लोन देते हैं। इसकी जानकारी आप अपने निकटतम बैंक शाखा से कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के नजदीकी नाबार्ड बैंक की ब्रांच ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलाव नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://nabard.org पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back