कृषि यंत्र अनुदान योजना : इन टॉप 15 कृषि मशीनों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 07 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि यंत्र अनुदान योजना : इन टॉप 15 कृषि मशीनों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कौनसे हैं टॉप 15 कृषि कृषि यंत्र और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार बहुत सही लाभकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग-अलग नामों से चल रही हैं। जैसे- कृषि यंत्र अनुदान योजना, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश, कृषि यंत्रीकरण योजना उत्तर प्रदेश, कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार आदि। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत खेती में काम आने वाले टॉप 15 कृषि यंत्रों/मशीनों पर 50 प्रतिशत दी जा रही है। किसान इस योजना के तहत आवेदन करके इन कृषि यंत्रों में से अपने लिए उपयोगी कृषि यंत्र का चुनाव करके सब्सिडी (subsidy) पर इसकी खरीद कर सकते हैं।  

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको योजना के तहत किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी, कितनी मिलेगी सब्सिडी, किस कृषि यंत्र के लिए कितनी जमा करनी होगी धरोहर राशि, धरोहर राशि का कैसे करना होगा भुगतान, सब्सिडी पर कृषि यंत्र/ मशीन की खरीद के लिए कैसे करना होगा आवेदन आदि जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं।

किन टॉप 15 कृषि यंत्रों/मशीनों पर मिल रही है सब्सिडी (Which top 15 agricultural equipment/machines are getting subsidy)

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत राज्य के किसानों को खेती के लिए उपयोगी टॉप 15 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। कृषि विभाग की ओर से जिन कृषि यंत्रों/ मशीनों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, उनमें मिलेट मिल, मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रैक्टर मशीन, मिनी राइस मिल, मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल क्लीनर कम ग्रेडर एलीवेटर सहित डी स्टोनर), पैडी राइस ट्रांसप्लांटर, पावर हैरो, हैप्पी सीडर/ सुपर सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, हे रेक/स्ट्रॉ रेक, बेलर, हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रैक्टर चलित), ब्रॉड बेड फरो- प्लांटर, किसान ड्रोन और पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र आदि शामिल है। 

इन टॉप 15 कृषि मशीनों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on these top 15 agricultural machines)

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमांत किसानों व महिला किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी इसका पता किसान भाई ई-अनुदान पोर्टल पर दिए गए कैलकुलेटर के माध्यम से कर सकते हैं।

किस कृषि यंत्र के लिए कितनी जमा करानी होगी धरोहर राशि (How much earnest money will have to be deposited for which agricultural equipment)

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत दिए जाने वाले 15 कृषि यंत्रों पर अलग-अलग धरोहर राशि निर्धारित की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार से है

  • मिलेट मिल के लिए धरोहर राशि 2500 रुपए
  • मिनी दाल मिल के लिए धरोहर राशि 2500 रुपए
  • ऑइल एक्सट्रेक्टर के लिए धरोहर राशि 2500 रुपए
  • मिनी राइस मिल के लिए धरोहर राशि 2500 रुपए
  • मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल, क्लीनर.कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर) के लिए धरोहर राशि 10000 रुपए
  • पैडी राइस ट्रांसप्लांटर  के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • पावर हैरो के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • हैप्पी सीडर / सुपर सीडर के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • न्यूमेटिक प्लांटर के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • हे रेक / स्ट्रॉ रेक के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • बेलर के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित) के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • ब्रॉड बेड फरो – प्लांटर के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • किसान ड्रोन के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए
  • पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र के लिए धरोहर राशि 1000 रुपए की जमा करानी होगी।

आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदक उपयुक्त राशि का भुगतान Online Payment Gateway से कर सकेंगे। यह आवेदन मांग के अनुसार श्रेणी के तहत दिए जा रहे हैं। कृषि यंत्रों के लिए किसान अगली सूचना तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

इन टॉप 15 कृषि यंत्रों के लिए कहां और कैसे करना होगा आवेदन (Where and how to apply for these top 15 agricultural equipment)

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक चिह्नित उन्नत कृषि यंत्रों पर मांग के अनुसार यानी ऑन डिमांड श्रेणी के जरिये अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपरोक्त उन्नत कृषि यंत्र चिन्हित किए गए हैं। इन यंत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने के लिए निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

मांग के अनुसार श्रेणी के तहत कृषि यंत्रों अथवा मशीनों के लिए आवेदन सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ही करना होगा। इन यंत्रों के लिए अलग से लक्ष्य जारी नहीं किए जाएंगे। इसी श्रेणी के अंतर्गत चिह्नित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों के लिए लॉटरी नहीं निकाली जाएगी। इसमें उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदित होने पर किसान का आवेदन पोर्टल पर चयनित किसानों की सूची में प्रदर्शित किया जाएगा। अनुमोदन की सूचना किसानों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से दी जाएगी। इस श्रेणी के अंतर्गत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन और आगे की सभी प्रक्रिया व समयावधि, लॉटरी के बाद चयनित किसानों की प्रक्रिया के समान ही रहेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back