ट्रैक्टर सब्सिडी ऑफर : ट्रैक्टर पर सब्सिडी की सही जानकारी

Share Product प्रकाशित - 11 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर सब्सिडी ऑफर : ट्रैक्टर पर सब्सिडी की सही जानकारी

जानें ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए कैसे करे आवेदन

सरकार की ओर से किसानों के लिए लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक कृषि यंत्र अनुदान योजना है जिसके तहत किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत किसानों को 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

Buy Used Tractor

मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर पर कितनी मिलती है सब्सिडी

बात करें मध्यप्रदेश सरकार की तो ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए यहां की सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। इसके लिए अधिकतम सब्सिडी की सीमा निर्धारित की हुई है, उसी के अनुसार किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। आमतौर पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए यहां के किसानों को 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी किसान वर्गानुसार दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। 

मध्यप्रदेश में ये ट्रैक्टर है अधिक लोकप्रिय

अब बात आती है कि यहां के किसान कौनसा ट्रैक्टर खरीदना अधिक पसंद करते हैं तो बता दें कि मध्यप्रदेश में महिंद्रा, स्वराज और मैसी ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां के किसान इन ट्रैक्टरों को खरीदना अधिक पसंद करते हैं। इसके पीछे कारण है इन कंपनियों की विश्वसनीयता और टिकाऊपन। 

महिंद्रा, स्वराज और मैसी ट्रैक्टर की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश में किसानों को ट्रैक्टर पर कितनी मिलती है सब्सिडी (Tractor Subsidy Yojana)

अब बात करते हैं कि उत्तरप्रदेश में किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार कितनी सब्सिडी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तप्रदेश के किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपए तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए समय-समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान इसके तहत आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। 

उत्तरप्रदेश में किन ट्रैक्टरों की ज्यादा डिमांड

यदि बात की जाए तो उत्तरप्रदेश की तो यहां महिंद्रा, स्वराज और आयशर ट्रैक्टर अधिक लोकप्रिय है। उत्तरप्रदेश के अधिकतर किसान इन्हीं ट्रैक्टरों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि राज्य में अन्य ट्रैक्टरों की खरीद-फरोख्त होती है। लेकिन इसकी डिमांड अधिक है। 

आयशर ट्रैक्टर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

राजस्थान में किसानों के लिए है फ्री ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर मशीन स्कीम

राजस्थान सरकार ने कृषि उत्पादन में आधुनिक कृषि यंत्रों के योगदान को ध्यान में रखते हुए अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर किसानों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। वहीं राजस्थान सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ फ्री ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर मशीन स्कीम भी चला रखी है। इसके तहत किसानों को कम किराये पर खेती के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है। बता दें कि कोरोना काल में किसानों को इस योजना के माध्यम से खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर की फ्री सेवाएं प्रदान की गई थीं। 

राजस्थान में कौनसे ट्रैक्टर है ज्यादा लोकप्रिय

यदि बात की जाए कि राजस्थान के किसान कौनसा ट्रैक्टर खरीदना अधिक पसंद करते हैं तो बता दें कि राजस्थान में मैसी, महिंद्रा और फार्मटेक ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां के किसान इन ट्रैक्टरों को खरीदना अधिक पसंद करते हैं। 

फार्मट्रैक ट्रैक्टर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

हरियाणा में कृषि यंत्रों पर कितनी मिलती है सब्सिडी

हरियाणा में कृषि एवं कल्याण विभाग की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति, आदि को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं हरियाणा सरकार ने राज्य में इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर को बढ़ावा देने के लिए इस पर सब्सिडी का ऑफर भी दिया था। 

हरियाणा में कौनसे ट्रैक्टर है अधिक लोकप्रिय

हरियाणा में किसानों के बीच जो ट्रैक्टर अधिक लोकप्रिय हैं उनमें सोनालीका, महिंद्रा और न्यू हॉलैंड प्रमुख हैं। यहां के अधिकतर किसानों के पास ये ट्रैक्टर देखे जा सकते हैं। 

सोनालिका और न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

बिहार में ट्रैक्टर पर कितनी मिलती है सब्सिडी

बिहार सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। कृषि यंत्र अनुदान योजना बिहार के तहत सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत या अधिकतम 45 हजार रुपए सब्सिडी दी जाती है। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 67,500 रुपए सब्सिडी दी जाती है। 

बिहार में कौनसे ट्रैक्टर है अधिक लोकप्रिय

बिहार में जिन ट्रैक्टरों को किसान अधिक पसंद करते हैं उनमें महिंद्रा, आयशर और पावर ट्रैक प्रमुख हैं। इसके अलावा भी स्वराज, मैसी फग्र्यूसन ट्रैक्टर और न्यू हॉलैंड भी यहां के किसानों द्वारा पसंद किए जाते हैं। 

पावर ट्रैक ट्रैक्टर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

हमने इस लेख में आपको ट्रैैक्टर और कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी की राज्यवार जानकारी दी है। फिर भी ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करें।  

​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back