फ्री मोबाइल योजना अपडेट : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री में मोबाइल, नई सूची तैयार

Share Product प्रकाशित - 14 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फ्री मोबाइल योजना अपडेट : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री में मोबाइल, नई सूची तैयार

जानें, फ्री मोबाइल की नई सूची में किसको किया जाएगा शामिल, जानें, पूरी जानकारी

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) आजकल काफी चर्चा में है। इस योजना के तहत महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से फ्री मोबाइल (Free Mobile) प्रदान किया जा रहा है। लेकिन इस योजना में कई अपात्रों ने भी आवेदन कर दिया है और फर्जी तरीके इसका लाभ लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) के लिए पात्रता को लेकर स्पष्ट रूप से खुलासा करते हुए इसकी जानकारी योजना से संबंधित वेबसाइट पर अपडेट कर दी है ताकि अपात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सके। हालांकि फ्री मोबाइल वितरण (Free Mobile Delivery) में काफी सतर्कता से काम लिया जा रहा है। वास्तविक पात्र महिलाओं को ही इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके बावजूद कई महिलाओं की शिकायत है कि वे उन्हें पात्र होते हुए भी अभी तक मोबाइल नहीं मिला है।

Buy Used Tractor

गलत तरीके से फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने पर हो सकती है कार्रवाई

यदि आप वास्तविकता में इस योजना की पात्र हैं तो आपको फ्री मोबाइल अवश्य प्रदान किया जाएगा। वहीं जो महिलाएं गलत तरीके से फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेंगी उन पर भविष्य में कार्रवाई भी हो सकती है। यही कारण है कि प्रशासन की ओर से पहले लिस्ट बनाकर पात्र महिलाओं के जन-आधार लिंक मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं और फिर उन्हें कैम्प में बुलाकर मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। इसलिए आवेदन करने से पहले आप अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लें ताकि आपको फ्री मोबाइल मिलने में आसानी रहे।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री मोबाइल योजना का लाभ

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Chief Minister Digital Service Scheme) के तहत फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत राज्य की महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन (Free Smartphone) प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से पात्रता व शर्तें तय कर दी गई हैं, जो महिलाएं इन पात्रता व शर्तों को पूरा करती हैं, उनका नाम ही फ्री मोबाइल योजना लिस्ट (Free Mobile Yojana List) में शामिल किया जाएगा। फ्री मोबाइल के लिए पात्रता और शर्तें (Eligibility and conditions) इस प्रकार से हैं

  • महिला मुखिया राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के पास जन आधार कार्ड होना जरूरी है तभी वह इस योजना का लाभ उठा पाएगी।
  • महिला बीपीएल परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय सभी स्त्रोत से 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला मुखिया का नाम चिरंजीवी योजना में शामिल होना चाहिए।
  • महिला की 18 साल होना जरूरी है। (लेकिन अध्ययनरत छात्राओं को इसमें छूट रहेगी)
  • एक परिवार की एक महिला को ही इसका लाभ दिया जाएगा।

फ्री मोबाइल योजना लिस्ट (Free Mobile Yojana List) में पात्रता की जांच कैसे करें

यदि आप फ्री मोबाइल योजना लिस्ट (Free Mobile Yojana List) के लिए अपनी पात्रता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आपका नाम चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) से जुड़ा हो। यदि आपका जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) के साथ लिंक है तो फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। चिरंजीवी योजना के तहत फ्री मोबाइल के लिए पात्रता की जांच करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फाेलो कर सकती हैं

  • सबसे पहले आपको चिरंजीवी योजना के आधिकारिक पोर्टल https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर दिए गए सर्च बॉक्स में अपना जन-आधार कार्ड नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपका जन-आधार कार्ड चिरंजीवी योजना से लिंक है तो उसका स्टे्टस खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • यदि आपका जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना से जुड़ा हुआ होगा तो आप फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए पात्र है अन्यथा नहीं।

कैसे पता करें आपके एरिये में कहां लगा है फ्री मोबाइल कैम्प (Free Mobile Camp)

  • यदि आप यह जानना चाहती है कि आपके एरिये में कहां फ्री मोबाइल कैम्प (Free Mobile Camp) लगा है तो आप इसकी जानकारी भी आसानी से ऑनलाइन (Online) घर बैठे प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए तरीके से अपने एरिये में लगे फ्री मोबाइल कैम्प का पता चल जाएगा।
  • सबसे पहले फ्री मोबाइल योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर दस्तावेज वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आदेश एवं दिशा-निर्देश वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहां जिला, कैंप, दिनांक से, दिनांक तक का विकल्प दिखाई देगा। यहां आपको अपना जिला, कैंप, दिनांक चुनना है।
  • इसे बाद आपको “ढूंढें” वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 (Rajasthan Free Mobile Yojana 2023) के लिए कैंप की जानकारी आ जाएगी। आप इस तरह आप अपने नजदीक लग रहे फ्री मोबाइल कैंप (Free Mobile Camp) की जानकारी हासिल कर सकती हैं।

फ्री मोबाइल योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको फ्री मोबाइल मिलने में कोई कोई समस्या आ रही है तो आप फ्री माबाइल योजना के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number of Free Mobile Yojna) 181 पर संपर्क कर सकती हैं।

फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक लिंक

आपकी सुविधा के लिए हम नीचे फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक लिंक दे रहे हैं, जिसकी सहायता से आप फ्री मोबाइल योजना के संबंध में ऑनलाइन पात्रता की जांच व कैंप की जानकारी आसानी से कर पाएंगी। फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक लिंक इस प्रकार से हैं

  • फ्री मोबाइल लिस्ट में पात्रता की जांच के लिए लिंक- https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home
  • फ्री मोबाइल योजना के लिए कैंप की जानकारी के लिए लिंक- https://igsy.rajasthan.gov.in
  • फ्री मोबाइल योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर- 181

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back