यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों को मालामाल बनाएगी लाल केले की खेती, जानें, पूरी जानकारी

प्रकाशित - 17 May 2023

जानें, लाल केले की खेती का सही तरीका और इससे कितना मिलेगा लाभ

केला हमारी सेहत के लिए फायदेमंद फलों में से एक है। देशभर में केले का व्यापक उपयोग देखने को मिलता है। केला, कैलोरी से भरपूर फल है। इसका उपयोग लोग वजन बढ़ाने और पूजा आदि के लिए करते हैं। गौरतलब है कि देश में किसानों को मांग के हिसाब से खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है। केला एक उच्च मांग वाली खेती है, यही वजह है कि किसान बड़ी संख्या में केले की खेती (Banana Farming) करते हैं। लेकिन केले की कई ऐसी किस्म (Variety of Banana) है जिसकी बाजार में सामान्य केले की अपेक्षा ज्यादा मांग है। जो सामान्य केले के मुकाबले 1.5 से 2 गुना ज्यादा रेट पर बिकते हैं। इन्हीं केलों में से एक है, लाल केला। लाल केले में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी-6, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, जिंक, फॉस्फोरस, सोडियम, लोहा, कैल्शियम, पोटैशियम आदि की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसमें कई औषधीय गुण भी मौजूद है। यही वजह है कि मार्केट में यह केला ज्यादा रेट में बिकता है। इस केला की पैदावार भी सामान्य केले के मुकाबले दोगुना अधिक होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम लाल केला की खेती, कमाई, पैदावार आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

क्या है लाल केला की खासियत

लाल केले की खेती पहले ऑस्ट्रेलिया में की जाती थी, लेकिन धीरे धीरे दुनिया भर में इसकी खेती का विस्तार हुआ। अमेरिका, वेस्ट इंडीज, मैक्सिको आदि देश में भी अब इस खास केले की खेती होने लगी। भारतीय किसान भी लाल केले की खेती कर रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, यूपी राज्य में इस केले की खेती खूब हो रही है। इस केला की मांग की एक बड़ी वजह इसमें बीटा कैरोटीन का पाया जाना भी है। ये केला जितना ज्यादा सुंदर दिखता है, उससे कहीं अधिक सुंदर इसका स्वाद होता है। पीले केले की अपेक्षा अधिक औषधीय गुण की वजह से उपभोक्ता इसे खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

लाल केला की पैदावार

लाल केले की पैदावार (Yield of Red Banana) पीले केले के मुकाबले ज्यादा होती है। इसके एक गुच्छे में लगभग 100 केले होते हैं। बाजार में इस केले का रेट 200 रुपए दर्जन यानी 16 रुपए प्रति केला है। अगर किसान इसे थोक भाव में भी बेचे तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। 

लाल केला से कमाई

लाल केले से होने वाली कमाई की बात करें तो एक एकड़ में केले के 600-700 पेड़ लगाए जा सकते हैं। अगर 500 केले का पेड़ भी सुरक्षित रहता है तो एक केले के पेड़ में 5 से 7 गुच्छे निकलते हैं। एक गुच्छे में 100 केले होते हैं, अगर थोक भाव में किसान 5 रुपए प्रति केले भी बेचे तो 500 रुपए प्रति गुच्छा कमाई होगी। 500 पेड़ में 2500 गुच्छे होंगे। इसलिए सालाना कमाई 2500×500 हो सकती है, इस तरह  किसान साल में 12 लाख 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। अगर लागत और श्रम के 4 लाख रुपए कम भी कर दें तो किसान को शुद्ध मुनाफा 8 लाख से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकता है।

मिट्टी / मिट्टी की तैयारी

केले की बागवानी के लिए अधिक जलधारण वाली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। झील, नदी, तालाब आदि की किनारे वाली नम भूमि पर केले की रोपाई (Planting Bananas) कर अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है। केले की खेती के लिए भूमि की तैयारी इस प्रकार से करें।

  • 50×50×50 सेंटीमीटर के आकार का गड्ढा खोद लें।
  • गड्ढे को गोबर की खाद या जैविक खाद से भर दें।
  • गड्ढे में हल्की सिंचाई कर दें
  • इसके बाद पौधों की रोपाई शुरू कर दें।

खाद एवं उर्वरक

लाल केले की खेती (Cultivation of Red Banana) में प्रति पौधा खाद की आवश्यकता 18 से 20 किलोग्राम होती है। अगर किसान 100 पौधा लगा रहे हैं तो कम से कम 2000 किलो जैविक खाद की आवश्यकता होगी। खाद एवं उर्वरक का अच्छा लाभ लेने के लिए मिट्टी की जांच जरूर करावे। मिट्टी की जांच के अनुसार कृषि सलाहकार से सलाह लेते हुए पोटाश, यूरिया आदि की मात्रा तय करें।

सिंचाई

गर्मी के समय 15 से 20 दिन के अंतराल पर, जबकि ठंडी के समय 25 से 30 दिन के अंतराल पर सिंचाई करना जरूरी होता है। सिंचाई छिड़काव विधि से किया जाना ही उत्तम होता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें