गेहूं की कीमतों में जोरदार उछाल, भाव पहुंचा 3200 रुपए पार

Share Product प्रकाशित - 26 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की कीमतों में जोरदार उछाल, भाव पहुंचा 3200 रुपए पार

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव

विदेशों में गेहूं की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने निर्यात से रोक हटाते ही देश में गेहूं की कीमतों में इजाफा दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से गेहूं की कीमतों में उछाल दिखाई देने लगा है। इसके भावों में 400 से 500 रुपए तक की भावों में तेजी देखी जा रही है। कई मंडियों में तो गेहूं के भाव 3200 रुपए से ऊपर चले गए हैं। इससे पहले गेहूं की बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था जिससे कुछ समय के लिए गेहूं की कीमतों गिरावट आ गई थी, लेकिन पुन: निर्यात खोलने के साथ ही एक बार फिर गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो जब तक निर्यात खुला है भावों में बढ़ोतरी रहेगी। बता दें कि विदेश मांग को पूरा करने के लिए सरकार किसानों से गेहूं की खरीद करती है। वहीं बाजार में भी व्यापारी गेहूं का स्टॉक कर रहे हैं। इसके पीछे कारण ये हैं कि इस बार गेहूं की पैदावार बारिश और आलोवृष्टि के कारण प्रभावित हुई है। ऐसे में इस बार देश में  गेहूं के कम उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको वर्तमान गेहूं के भावों (wheat prices) की क्या स्थिति है, क्या आगे गेहूं का भाव और बढ़ेगा, गेहूं के भावों में और तेजी कब दिखाई देगी। इस संबंध में बाजार विशेषज्ञों की क्या राय है आदि बातों के साथि ही प्रमुख मंडियों में गेहूं के भावों के बारें में जानकारी देंगे।

कई मंडियों में 3200 रुपए से ऊपर पहुंचा गेहूं का भाव

इस समय अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग चल रहे है। इस बार गेहूं के भाव क्वालिटी के हिसाब तय किए जा रहे हैं। गेहूं की सबसे बढि़या क्वालिटी शरबती गेहूं की आती है। इस गेहूं के भाव 3200 से ऊपर बने हुए हैं। बता दें की मध्यप्रदेश के शरबती गेहूं की विदेशों में काफी मांग है। इसके भाव भी सामान्य गेहूं से हमेशा ज्यादा ही रहते हैं।

किन मंडियों में गेहूं के भाव 3000-3200 रुपए से ऊपर

  • गुजरात की दीसा मंडी में गेहूं के भाव 3125 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं।
  • हिम्मत नगर मंडी में गेहूं के भाव 3285 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे है।
  • महुआ स्टेशन रोड में गेहूं के भाव 3950 रुपए प्रति क्विंटल तक है।
  • जम्बूसर मंडी में गेहूं के भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं।
  • सिद्धपुर मंडी में गेहूं का भाव 3350 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे है।
  • विजापुर मंडी में गेहूं का भाव 3505 रुपए प्रति क्विंटल तक है।
  • महाराष्ट्र की अकोला मंडी में गेहूं का भाव 3000 रुपए चल रहा है।
  • हिंगोली मंडी में गेहूं का भाव 3300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • महाराष्ट्र के मुंबई मंडी गेहूं का भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।
  • मुरीम मंडी में गेहूं का भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • पालघर मंडी में गेहूं का भाव 3150 रुपए प्रति क्विंटल चल तक है।

राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव (Wheat Price in the Mandis of Rajasthan)

  • राजस्थान की अंता मंडी में गेहूं का भाव 2121 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
  • ब्यावर मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल है।  
  • बेगु में गेहूं का भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बूंदी में गेहूं का भाव 2640 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • जयपुर (बस्सी) में गेहूं का भाव 2526 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कोटा में गेहूं का भाव 2701 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • लालसोट में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

हरियाणा की मंडियों में गेहूं का भाव (Wheat Price in the Mandis of Haryana)

  • हरियाणा की महम मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मुलाना (साहा) मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • पुन्हाना मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • रादौर मंडी में गेहूं का भाव 2130 रुपए प्रति क्विंटल है।

पंजाब की मंडियों में गेहूं का भाव (Wheat Price in the Mandis of Punjab)

  • पंजाब की दीनानगर मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • हाथुर मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • जलालाबाद में गेहूं का भाव 2130 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • जालंधर कैंट (जमशेदपुर दाना मंडी) में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • जालंधर कैंट मंडी में गेहूं का भाव 2125 रुपए प्रति क्विंटल है।

मध्यप्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (Wheat Price in the Mandis of Madhya Pradesh)

  • अंजद मंडी में गेहूं का भाव 2230 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • बदनावर मंडी में गेहूं का भाव 2655 रुपए प्रति क्विंटल है।  
  • भानपुरा मंडी में गेहूं का भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • खातेगांव मंडी में गेहूं का भाव 2665 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मोमनबडोदिया मंडी में गेहूं का भाव 2126 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पन्ना मंडी में गेहूं का भाव 2135 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पथरिया मंडी में गेहूं का भाव 2390 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • शाजापुर मंडी में गेहूं का भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • शामगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2155 रुपए प्रति क्विंटल है।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (Wheat Price in the Mandis of Uttar Pradesh)

  • यूपी आगरा मंडी में गेहूं का भाव 2180 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बदायूं मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • बहराइच मंडी में गेहूं का भाव 2170 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • बरेली में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बुलंदशहर मंडी में गेहूं का भाव 2170 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • इटावा मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • गोरखपुर मंडी में गेहूं का भाव 2170 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • लखीमपुर मंडी में गेहूं का भाव 2130 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • ललितपुर मंडी में गेहूं का भाव 2181 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव 2170 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मथुरा मंडी में गेहूं का भाव 2180 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मिर्जापुर मंडी में गेहूं का भाव 2185 रुपए प्रति क्विंटल है।

2023-24 के लिए क्या है गेहूं एमएसपी(MSP of Wheat) 

केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष रबी और खरीफ की फसल की बुवाई के पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है। इस बार गेहूं का रबी फसल विपणन वर्ष 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 110 रुपए अधिक है।

Tractor Junction Mobile App

आगे क्या रहेगा बाजार का रुख

बाजार जानकारों के अनुसार अभी फिलहाल भावों में और अधिक उछाल आने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस साल देश के 9 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक तो इसके भावों में और अधिक उछाल नहीं आएगा क्योंकि सरकार गेहूं के भावों को नियंत्रित करने का प्रयास करेगी। चुनाव बाद गेहूं की कीमतों में और अधिक उछाल की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि इस दौरान भावों में 200-300 की तेजी-मंदी चलती रहेगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back