गेहूं के भावों में जोरदार उछाल, 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 20 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं के भावों में जोरदार उछाल, 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। इन दिनों गेहूं के भावों (wheat prices) में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। गेहूं के भावों में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेहूं के भाव (wheat prices) पिछले 8 महिने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। दीवाली से पहले गेहूं के भावों में तेजी आने से उन किसानों व व्यापारियों को फायदा होगा जिन्होंने गेहूं का स्टॉक कर रखा है और वे अब इस समय गेहूं का विक्रय करके काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बाजार जानकारों की मानें, तो गेहूं के भावों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। हालांकि सरकार की ओर से गेहूं की कीमतें कम करनेक के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिसमें स्टॉक सीमा, निर्यात पर प्रतिबंध, खुले बाजार में गेहूं की बिक्री जैसे काम शामिल हैं। इसके बावजूद भी गेहूं की कीमतों में इजाफा हो रहा है और आगे भी गेहूं के भाव (wheat prices) और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन माध्यम से आपको देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव (wheat prices), आगे गेहूं को लेकर बाजार का क्या रूख रहेगा और भाव में तेजी बनी रहेगी या फिर गिरावट आएगी आदि बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

गेहूं के भावों में कितनी आई तेजी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गेहूं के थोक भावों में तेजी देखी जा रही है। इसके भाव में 100 से लेकर 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल रही है। यदि बात करें मध्य भारत की तो यहो सबसे ज्यादा रेट मध्य प्रदेश की बदनावर मंडी में रहा। यहां गेहूं का अधिकतम रेट 3390 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। मंडी में 37.1 टन गेहूं की आवक हुई है। जबकि साल 2023 के लिए गेहूं का सरकारी रेट यानि गेहूं का एमएसपी (wheat msp) 2125 रुपए है। यदि गेहूं के मंडी भाव (wheat market price) की एमएसपी से तुलना की जाए तो भावों में काफी अंतर है। मंडी में गेहूं बेचने से किसान को काफी अच्छा भाव इस समय मिल रहा है। ऐसे में वह किसान काफी खुश है जिन्होंने भाव बढ़ने के इंतजार में अपनी गेहूं की उपज को भंडारगृह में सुरक्षित रखा हुआ था और अब उसे बेच रहे हैं।

गेहूं की कीमतें बढ़ने के पीछे क्या है कारण

बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार दशहरा और दीवाली का त्योहार आने वाला है। इसके कारण बाजार में गेहूं की मांग (demand for wheat) में बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन को देखते हुए इसकी बिक्री ने जोर पकड़ा है। अन्य खाद्य वस्तुओं की तरह गेहूं की भावों में इजाफा हो रहा है। मंहगाई बढ़ने से सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है उससे ऐसा अनुमान है कि आगे भी गेहूं के भावों में तेजी बनी रह सकती है।

राज्य की किस मंडी में गेहूं का सबसे अधिक चल रहा है भाव/रेट

राजस्थान में सबसे अधिक गेहूं का भाव/रेट (wheat price/rate) 2732 रुपए क्विंटल खानपुर मंडी में चल रहा है। मध्यप्रदेश की बदनावर मंडी में गेहूं का सबसे अधिक भाव 3390 रुपए रहा। महाराष्ट्र की कल्याण मंडी में गेहूं का भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल रहा। गुजरात की महुवा (स्टेशन रोड) मंडी में गेहूं का भाव 3305 रुपए प्रति क्विंटल रहा। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मंडी में गेहूं का भाव 2526 रुपए रहा। यूपी की महोली मंडी में गेहूं का भाव 2485 रुपए प्रति क्विंटल रहा। पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर (बांकुडा) व खतरा मंडी में गेहूं का सर्वाधिक भाव 2900 रुपए क्विंटल रहा।

Tractor Junction Mobile App

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। गेहूं के भावों में तेजी से किसान और व्यापारी दोनों खुश हैं। आपकी जानकारी के लिए हम यहां नीचे राज्यवार प्रमुख मंडियों भाव दे रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • अकलेरा मंडी में गेहूं का भाव 2520 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अंता मंडी में गेहूं का भाव 2401 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव 2510 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बूंदी मंडी में गेहूं का भाव 2625 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • दूनी मंडी में गेहूं का भाव 2390 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • खानपुर मंडी में गेहूं का भाव 2732 रुपए प्रति क्विंटल है।     
  • कोटा मंडी में गेहूं का भाव 2851 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • लालसोट मंडी में गेहूं का भाव 2626 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • लालसोट (मंडाबरी) मंडी में गेहूं का भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • सूरतगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2361 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव 2550 रुपए प्रति क्विंटल है।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • अजयगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2340 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • आलमपुर मंडी में गेहूं का भाव 2410 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • बदनावर मंडी में गेहूं का भाव 3390 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बैरसिया मंडी में गेहूं का भाव 2694 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • कालापीपल मंडी में गेहूं का भाव 2510 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • खातेगांव मंडी में गेहूं का भाव 2980 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • खुजनेर मंडी में गेहूं का भाव 2414 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पवई मंडी में गेहूं का भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • सनावद मंडी में गेहूं का भाव 2741 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • शामगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • सिमरिया मंडी में गेहूं का भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • सुठालिया मंडी में गेहूं का भाव 2430 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2370 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव 2450 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बरेली मंडी में गेहूं का भाव 2375 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • इटावा मंडी में गेहूं का भाव 2380 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • गोरखपुर मंडी में गेहूं का भाव 2345 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • झांसी मंडी में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • कानपुर अनाज मंडी में गेहूं का भाव 2460 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव 2410 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव 2335 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मथुरा मंडी में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मिर्जापुर मंडी में गेहूं का भाव 2425 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • पीलीभीत मंडी में गेहूं का भाव 2395 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • रायबरेली मंडी में गेहूं का भाव 2315 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • सहारनपुर मंडी में गेहूं का भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

महाराष्ट्र की मंडियों में गेहं का भाव

  • देवला मंडी में गेहूं का भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कल्याणा मंडी में गेहूं का भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव 2622 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • पैठण मंडी में गेहूं का भाव 2646 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पालघर मंडी में गेहूं का भाव 3220 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • वाशिम मंडी में गेहूं का भाव 2520 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • वाशिम (अंसिंग) मंडी में गेहूं का भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

कैसे तय की होती है गेहूं की कीमत

गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी को देखकर तय किए जाते हैं। यदि गेहूं की क्वालिटी (wheat quality) सही है तो आपको बाजार में अच्छा भाव मिलता है और इसके विपरित यदि आपका गेहूं टूटा, सिकुडा हुआ है दाना सही नहीं है तो बाजार में इसका भाव कम ही मिल पाएगा। गेहूं की सबसे अच्छी किस्म शरबती गेहूं (sherbati wheat) माना जाता है। बाजार में शरबती गेहूं का भाव (Sharbati wheat price), सामान्य किस्म के गेहूं के भाव (price of common wheat) से काफी ज्यादा होता है। शरबती गेहूं की खेती (Sharbati wheat cultivation) सबसे अधिक मध्यप्रदेश में की जाती है।

गेहूं के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

गेहूं के भावों को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सरकार ने आयात शुल्क नहीं हटाया तो आने वाले दिनों में गेहूं के भावों में ओर तेजी आ सकती है। हालांकि सरकार खुले तौर पर ओएमएस के जरिये गेहूं का विक्रय कर रही है लेकिन ओएमएस के माध्यम से गेहूं की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। बता दें कि सरकार ने गेहूं पर 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगा रखा है। सरकार ने 2023 के दौरान देश में 341.5 टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा था जिसके एवज में 2.62 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जो लक्ष्य से बहुत कम है। ऐसे में गेहूं के भावों में अभी फिलहाल कोई कमी होने की संभावना नजर नहीं आती है। हालांकि विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार की ओर से गेहूं के भावों पर लगाम लगाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back