प्रकाशित - 17 Oct 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
दीवाली से पहले सरसों के भावों (mustard prices) में तेजी दिखाई देने लगी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दीवाली तक सरसों के भावों में और भी उथल-पुथल हो सकती है। त्योहारी सीजन (festive season) की शुरूआत में ही सरसों के भावों में चमक दिखाई देने लगी है। सरसों के भाव में बहुत समय बाद तेजी दिखाई दी है जिससे आशा की जा सकती है कि आगे सरसों के भावों में और इजाफा हो सकता है। सरसों में 200 रुपए की तेजी देखी गई है। हालांकि यह तेजी ज्यादा नहीं है फिर भी इससे सरसों किसानों को सकून मिला है। बता दें कि इस सरसों के भाव पहले की अपेक्षा कम है। ऐसे में इनमें आई मामूली तेजी को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बाजार जानकारों की मानें तो आगे सरसों के भावों में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि त्योहारी सीजन को देखते हुए इसकी मांग और खपत दोनों अधिक होगी जिससे आने वाले समय में इसके भावों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सरसों के भावों विभिन्न मंडियों में चल रहे भावों की जानकारी के साथ ही आगे सरसों को लेकर बाजार का क्या रूख रहेगा, सरसों के भाव आने वाले समय में कितने बढ़ सकते हैं या फिर इसके भावों में गिरावट आएगी, इस बात की जानकारी दे रहे हैं।
बीते हफ्ते के कारोबार पर नजर डाले तो सरसों के भाव में 150 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की तेजी दिखाई दी। वहीं सरसों तेल में 25 से लेकर 30 रुपए प्रति किलोग्राम के बढ़ोतरी हुई। इसी तरह सरसों खल के भाव में भी 50 से लेकर 60 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी देखी गई।
यदि बात करें पिछले सप्ताह की तो पिछले सप्ताह सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन का भाव 5775 रुपए पर खुला जो शनिवार की शाम को 5950 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह बीते सप्ताह के दौरान सरसों में मांग बीनी रहने से करीब 175 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई। वहीं सलोनी की बात की जाए तो प्लांटों ने भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जिसके बाद सरसों का भाव 6400 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। बता दें कि सरकार की ओर से सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023-24 के लिए 5450 रुपए निर्धारित किया गया है। ऐसे में देखे तो अभी भी बाजार में सरसों के भाव एमएसपी से ऊपर बने हुए हैं।
वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, सरसों का औसत मूल्य 5475.24 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। सरसों के सबसे कम बाजार भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल हैं और सरसों की उच्च बाजार की कीमत 6600 रुपए प्रति क्विंटल है।
अलग-अलग मंडियों में सरसों के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए हम यहां राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात की प्रमुख मंडियों के सरसों के भाव दे रहे हैं।
जानकारों के मुताबिक पिछले साल 2022 के अक्टूबर से नवंबर के बीच तक सरसों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जयपुर सरसों के भाव सीजन के उच्चतम स्तर 6050 के आसपास हैं जो की एक मुख्य रेजिस्टेंस के तौर पर काम रही है। 6050 के रेजिस्टेंस् को तोड़कर ऊपर टिकने पर सरसों में आगे की तेजी देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में इस स्तर पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।
बता दें कि मंडियों में रह दिन भावो में उतार-चढ़ाव होता रहता है। किसान भाईयों को सलाह है कि सरसों बचने से पहले अपनी स्थानीय मंडी में एक बार भावों की जानकारी अवश्य लें। कोई भी कारोबार अपने पूर्ण विवेक से करें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।