फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Share Product प्रकाशित - 25 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना रहा है। इससे कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज धूप जैसे मौसमी परिवर्तन होने के कारण किसान ही नहीं, अन्य लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के अनुसार एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है और इससे कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मौसम की ताजा जानकारी के साथ ही आगामी दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं। 

25 को किन राज्योें हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

सभी किसान आज के मौसम की जानकारी (Weather Information) जानना चाहते हैं तो हम बता दें कि 25 मार्च को मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ आंधी चलने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय क्षेत्रों पर बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं। इधर आंध्रप्रदेश और यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना दिखाई दे रही है।

26 को किन जगहों पर हो सकती है बारिश

अब कल के मौसम की बात करें तो 26 मार्च यानि कल के मौसम के दौरान बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ आंधी-तूफान जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान 30 से लेकर 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इससे पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं पश्चिम मध्यप्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना में और बिहार, झारखंड, गंगा के ऊपर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मराठवाड़ा के तटीय इलाकों में बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। इधर आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

27 मार्च को कहां होगी बारिश की गतिविधियां

27 मार्च को देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इससे ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है।

28 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

बात करें 28 मार्च को देश के मौसम की तो इस दिन ओडिशा में बिजली चमकने और तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड में बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

मध्यप्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Madhya Pradesh)

  • 25 मार्च को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, सीहोर, रायसेन व विदिशा में बादल छाए रह सकते हैं। इससे बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। वहीं चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि शहडोल-जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओले गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
  • 26 मार्च को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे हैं। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। प्रदेश के रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ही ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चल सकती है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 40 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
  • 27 मार्च को प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव दिखाई देगा।

बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Bihar)

मौसम विभाग के पूवानुमान के मुताबिक शनिवार को राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियां होने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। लेकिन 26 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने राज्य में फिर से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। रविवार को दक्षिण और पूर्वी बिहार में मौसम बिगड़ने की आशंका है। इस दौरान पटना, गया, आरा, भागलपुर, पूर्णिमा, बेगूसराय समेत 26 जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। करीब 3-4 दिनों तक दक्षिण और पूर्वी बिहार में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। हालांकि, राज्य के उत्तरी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। उत्तर बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Chhattisgarh)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 25 व 26 मार्च के दौरान छत्तीसगढ में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में कई स्थानों पर कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

उत्तरप्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Uttar Pradesh)

मौसम विभाग की ओर से यूपी के सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़ और अमरोहा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि यहां अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां हो सकती है। प्रदेश के कुछ पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इससे पहले लखनऊ में बारिश हुई है।

राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Rajasthan)

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जारी ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा अचानक तेज हवाएं भी चल सकती है। हवाओं की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। जयपुर में रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।  

यदि आप आगामी 30 दिन का मौसम जानना चाहते हैं तो बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ हम आगामी पोस्ट में आपको आगे के दिनों के मौसम की जानकारी देते रहेंगे। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कैप्टन ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back