देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 2024 में 874504 ट्रैक्टर बेचे, सालाना बिक्री में 7.07 प्रतिशत की गिरावट

Share Product प्रकाशित - 09 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 2024 में 874504 ट्रैक्टर बेचे, सालाना बिक्री में 7.07 प्रतिशत की गिरावट

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री नहीं छू सकी 10 लाख ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा, वित्तवर्ष 2023-24 में बिक्री 874504 यूनिट पर सिमटी

देश की ट्रैक्टर इंडस्टी को वित्तवर्ष 2023-24 में 10 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बेचने की पूरी उम्मीद थी और सभी प्रमुख कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टर बिक्री को बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वित्तवर्ष 24 में ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ने की बजाय घट गई। ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 2024 में घरेलू बाजार में 874504 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबकि  वित्तवर्ष 2022-23 में देश की सभी ट्रैक्टर कंपनियों ने कुल मिलाकर 9,40,985 ट्रैक्टर बेचे थे। ऐसे में सभी ट्रैक्टर कंपनियों को उम्मीद थी कि वित्तवर्ष 2024 में देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री 10 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बेचने के आंकड़े को छू लेंगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। अगर ऐसा संभव हो जाता तो साल 2024 ट्रैक्टर कंपनियों के लिए एक यादगार साल बन जाता है। सभी कंपनियों 10 लाख ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े के पूरा होने का सपना कई सालों से देख रही है। बहरहाल, अब वित्तवर्ष 2024-25 में शायद यह जादुई आंकड़ा पूरा हो सके, इसलिए ट्रैक्टर जंक्शन सभी ट्रैक्टर कंपनियों के साथ है और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम जारी जारी रहेगा।

सालाना ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट 2023-24 : घरेलू बिक्री में 7.07 प्रतिशत की गिरावट

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 2023-24 की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 7.07 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। सभी कंपनियों ने कुल 8,74,504 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। जबकि गत वित्तवर्ष 2022-23 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 9,40,985 यूनिट थी। इस प्रकार कुल 66 हजार 481 यूनिट की कम बिक्री दर्ज की गई है। सिर्फ कैप्टन ट्रैक्टर ने अपनी वार्षिक बिक्री में ग्रोथ दर्ज की है। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में ब्रांड के अनुसार ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट 2023-2024 के बारे में विस्तार से जानें।

Sales Report

महिंद्रा एंड महिंद्रा

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (महिंद्रा+स्वराज) ने वित्त वर्ष 24 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 6.42% की कमी दर्ज की है। कंपनी ने वित्तवर्ष 24 में 364526 यूनिट्स और वित्तवर्ष 23 में 389531 यूनिट्स बेची हैं। इसके अलावा, महिंद्रा ने बाजार हिस्सेदारी में 0.29% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

टैफे

टैफे समूह (मैसी फर्ग्यूसन-आयशर) ने वित्त वर्ष 24 में घरेलू बाजार में 157503 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, जबकि वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 169843 यूनिट की बिक्री की थी। इस प्रकार वित्त वर्ष 24 में टैफे समूह की घरेलू बिक्री में 7.27% की गिरावट देखी गई है। वहीं कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.04% की गिरावट दर्ज की गई है।

सोनालिका

सोनालीका ने वित्तवर्ष 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 115369 यूनिट की बिक्री की है जबकि वित्त वर्ष 23 में सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री 116000 यूनिट थी। इस प्रकार कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 0.54% की स्पष्ट कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर, कंपनी ने इस साल अपनी बाजार हिस्सेदारी में 0.86% की ग्रोथ बरकरार रखी है।

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स ग्रुप ने अपनी वार्षिक ट्रैक्टर सेल में 5.28% की कमी दर्ज की। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 90239 ट्रैक्टर्स की बिक्री की है जबकि वित्त वर्ष 23 में 95266 यूनिट की बिक्री की थी। हालांकि कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी में 0.19% की बढ़त दर्ज की है।

जॉन डियर

जॉन डियर ने वित्तवर्ष 24 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 13.61% की गिरावट के साथ 71408 यूनिट की बिक्री की है। जबकि वित्तवर्ष 23 में ट्रैक्टर की बिक्री 82658 यूनिट थी। वहीं जॉन डियर ट्रैक्टर्स ने बाजार हिस्सेदारी में 0.62% की गिरावट दर्ज की है।

न्यू हॉलैंड

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ने भी घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 1.89% की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 34697 यूनिट की बिक्री की है। वित्त वर्ष 23 में 35367 ट्रैक्टरों की बिक्री की गई थी। हालांकि, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 0.21% की बढ़ोतरी हुई है।

कुबोटा ट्रैक्टर

वित्त वर्ष 24 में कुबोटा ट्रैक्टर ने घरेलू बिक्री में 27.90% की बड़ी गिरावट देखी है। कंपनी ने 18538 ट्रैक्टर भारतीय बाजार में बेचे हैं जबकि वित्त वर्ष 23 में 25710 यूनिट बेची गई थी। कुबोटा ट्रैक्टर ने भी बाजार हिस्सेदारी में 0.61% का नुकसान उठाया है।

इंडो फार्म ट्रैक्टर

इंडो फार्म ट्रैक्टर ने भी वित्त वर्ष 24 में गिरावट दर्ज की है। ब्रांड ने वित्त वर्ष 24 में 5307 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। जबकि वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 6445 यूनिट था जो घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 17.66% की स्पष्ट कमी को दर्शाता है। इंडो फार्म ट्रैक्टर को बाजार हिस्सेदारी में 0.08% का नुकसान हुआ है।

प्रीत ट्रैक्टर

प्रीत ट्रैक्टर ने वित्तवर्ष 24 के दौरान घरेलू बाजार में 5488 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 23 में 6390 यूनिट बेची गई थी। कंपनी ने 14.12% की गिरावट दर्ज की है। वहीं, प्रीत ट्रैक्टर की बाजार हिस्सेदारी भी 0.05% घट गई है।

वीएसटी ट्रैक्टर

वीएसटी ट्रैक्टर ने वित्त वर्ष 24 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 31.61% की कमी दर्ज की। कंपनी ने वित्तवर्ष 24 में 3708 यूनिट ट्रैक्टर बेचे और वित्त वर्ष 23 में 5422 यूनिट ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई। कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी में भी 0.15% की गिरावट दर्ज की है।

कैप्टन ट्रैक्टर

वित्तवर्ष 2024 में सिर्फ कैप्टन ट्रैक्टर ही एक मात्र ऐसी कंपनी ने जिसने सालाना बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कैप्टन ट्रैक्टर ने वित्त वर्ष 24 में घरेलू बाजार में 6.91% की वृद्धि के साथ 4548 यूनिट की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने वित्त वर्ष 23 में 4254 इकाइयों की बिक्री की थी। इस प्रकार, कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में भी 0.07% की बढ़ोतरी की है।

ऐस ट्रैक्टर

वित्त वर्ष 2024 में ऐस ट्रैक्टर की बाजार हिस्सेदारी 19.49% घट गई। कंपनी ने वित्तवर्ष 24 में 2475 यूनिट्स की बिक्री की है जो, कि पिछले साल 3074 यूनिट्स थी। इसके साथ ही कंपनी ने अपना मार्केट शेयर भी 0.04% खो दिया।

सामे ड्यूज फॉर

सामे ड्यूज फॉर (SDF) ने वित्त वर्ष 2024 में 698 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल 1025 यूनिट्स रही थी। वहीं एसडीएफ ट्रैक्टर की बाजार हिस्सेदारी 31.90% घट गई और कंपनी ने अपना मार्केट शेयर भी 0.03% खो दिया है।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back