ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन इस वित्त वर्ष में लांच करेगी 3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 20 Aug 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन इस वित्त वर्ष में लांच करेगी 3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

ई-ट्रैक्टर स्टार्टअप AutoNxt Automation ने ₹6.4 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री में जल्दी ही बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। मुंबई की कंपनी ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर आपके पास ड्राइवर की कमी है तो ये ट्रैक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से बिना ड्राइवर भी चलाए जा सकेंगे। साथ ही ये ट्रैक्टर कृषि उपकरणों की मदद से खेती के सभी कार्य व ढुलाई भी आसानी से करेंगे। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर वेंचर ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने इस वित्त वर्ष में 3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है। ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 20 एचपी, 35 एचपी और 45 एचपी रेंज में लांच किए जाएंगे। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में ऑटोनेक्स्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है, तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ई-ट्रैक्टर स्टार्टअप ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 6.4 करोड़ रुपए

मुंबई के ई-ट्रैक्टर स्टार्टअप ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस स्टार्टअप ने अपनी शुरुआत से ही पूरी सप्लाई चेन और असेंबली सेटअप तैयार कर लिया है। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावना को देखते हुए कंपनी द्वारा कृषि क्षेत्र में इनसे जुड़ी संभावनाओं की तलाश की जा रही है। इस स्टार्टअप ने अपने सीड फंडिंग राउंड में ₹6.4 करोड़ का निवेश हासिल किया है। यह निवेश स्वदीप पिल्लरिसेटी (Swadeep Pillarisetti) के नेतृत्व में हासिल किया गया है जो कंपनी के बोर्ड सदस्यों में से एक हैं। इस फंडिंग का उपयोग अगले 3 साल तक भारत के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के अनुसंधान एवं विकास, टूलिंग और परीक्षण आदि में किया जाएगा। कंपनी अब 27 करोड़ रुपये ($3.5 मिलियन) के लिए अपनी प्री सीरीज़ ए फंडिंग राउंड शुरू करना चाहती है।

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होंगे लांच

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही 20 एचपी, 35 एचपी और 45 एचपी वेरिएंट में तीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करने की तैयारी कर रहा है। ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी का कहना है कि अपनी स्थापना से ही कंपनी ने तीन अलग-अलग ट्रैक्टर वेरिएंट बनाए हैं। साथ ही कंपनी का कहना है कि उसने प्रोडक्शन के लिए तैयार हाई टॉर्क इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बनाया है। इन सभी वर्षों के दौरान, कंपनी ने अनुभवी उद्योग पेशेवरों के साथ अपनी टीम को मजबूत किया है।

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और उनके फीचर्स

1.     X20H4 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
2.     X35H2 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
3.     X45H2 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

ऑटोनेक्स्ट X20H4 के खास फीचर्स

X20H4 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 15KW की मोटर और 15KWhr की बैटरी दी गई है। यह ट्रैक्टर कम से कम 2 घंटे और अधिक से अधिक 8 घंटे में चार्ज हो जाता है। यह ट्रैक्टर 5 एकड़ खेत में 5 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 650 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1150 किलोग्राम है। इसमें 6 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। तेल में डूबे हुए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। हाडड्रोलिक पावर स्टीयरिंग दी गई है। ग्राउंड क्लीयरेंस 280 एमएम और व्हीलबेस 1500 एमएम है।

ऑटोनेक्स्ट X35H2 के खास फीचर्स

X35H2 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 20KW की मोटर और 25KWhr की बैटरी दी गई है। यह ट्रैक्टर कम से कम 2 घंटे और अधिक से अधिक 8 घंटे में चार्ज हो जाता है। यह ट्रैक्टर 6 एकड़ खेत में 6 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1400 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का वजन 1800 किलोग्राम है। इसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग और तेल में डूबे हुए ड्रम ब्रेक के साथ आता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 400 एमएम और व्हीलबेस 1950 एमएम है।

ऑटोनेक्स्ट X45H2 के खास फीचर्स

X45H2 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 32KW की मोटर और 35KWhr की बैटरी दी गई है। यह ट्रैक्टर कम से कम 2 घंटे और अधिक से अधिक 8 घंटे में चार्ज हो जाता है। यह ट्रैक्टर 8 एकड़ खेत में 8 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में स्मार्ट इलेक्ट्रिक्ली कंट्रोल्ड पावर स्टीयरिंग और हाइड्रोलिक्स दी गई है। इसमें स्मार्ट ड्राफ्ट कंट्रोल / ई-हिच टाइप का बेस दिया गया है। इसमें क्राप हैल्थ एनालिसिस का खास फीचर्स दिया गया है।

इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग ट्रैक्टर 2024 में होंगे लांच

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के अलावा इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग ट्रैक्टर भी लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अनुमान है कि वह 2024 के दौरान बाजार में इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग ट्रैक्टर (ऑटोनोमस) ट्रैक्टर भी लांच कर देगी। कंपनी का कहना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 5G तकनीक से संचालित उनके ऑटोमेशन स्टैक पर भी सक्रिय रूप से काम कर रही है, जिसका वे ट्रैक्टरों के विभिन्न उपयोग किए गए मामलों पर परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की योजना 2024 तक सेल्ड ड्राइविंग ट्रैक्टर को जारी करने की है। इससे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के लाभ में वृद्धि होगी और किसानों को विषम परिस्थितियों में खेत में ट्रैक्टर चलाते समय होने वाली कठिनाइयों में कम आएगी।

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन मोबाइल एप्लिकेशन्स भी मिलेगी

कंपनी ने अपने ट्रैक्टरों के लिए एक स्मार्ट वीसीयू बनाया है जो ट्रैक्टर के प्रदर्शन, स्वास्थ्य और ट्रैक्टरों को पट्टे पर देने की संभावना का संपूर्ण स्मार्ट विश्लेषण देता है, उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया है। 

किसान के खर्चो में 40 प्रतिशत की कमी

कंपनी का दावा है कि पारंपरिक ट्रैक्टरों की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसान की लागत में 4 गुना से अधिक की कमी लाता है जिससे किसान को ज्यादा फायदा पहुंचता है। ट्रैक्टर का इंजन कोई आवाज व कंपन नहीं करता है। आसान संचालन से किसान को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।

ऑटोनेक्स्ट ई ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि उपकरण

ऑटोनेक्स्ट ई ट्रैक्टर से रोटावेटर, प्लाऊ, कल्टीवेटर, रोटरी कल्टीवेटर, ट्रॉली , स्प्रेयर, बेलर आदि उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं।
 
Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back