गैस का खर्च बचाने के लिए सब्सिडी पर मिलेगा सोलर चूल्हा, ऐसे करें बुकिंग

Share Product प्रकाशित - 18 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गैस का खर्च बचाने के लिए सब्सिडी पर मिलेगा सोलर चूल्हा, ऐसे करें बुकिंग

फ्री में बनेगा खाना, सब्सिडी पर सोलर चूल्हा के लिए बुकिंग शुरू

आजकल रसोई गैस की महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए यह एक परेशानी का कारण बन गया है। गैस लगातार महंगी होती जा रही है, इसी दर से अगर गैस की कीमत बढ़ती रही तो 2030 तक गैस का रेट 2100 रुपए प्रति सिलेंडर तक भी पहुंच सकता है। यह तो मात्र एक अनुमानित दर है, वास्तविक दर इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गैस का रेट दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि सरकार और आम आदमी दोनों गैस का विकल्प तलाश रहे हैं ताकि एलपीजी गैस पर से निर्भरता कम की जा सके। 

सरकार, लोगों को ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसलिए सोलर उत्पादों पर भारी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गैस के बढ़ते दाम की वजह से बहुत सारी महिलाएं जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है, मजबूरी में उन्हें लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है। भारत के प्रधानमंत्री का सपना है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाए। इस प्रयास में इंडियन ऑयल ने एक बड़ी पहल की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने देश में सोलर स्टोव के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस बुकिंग से किसान और मध्यम वर्गीय परिवार जो गैस के बढ़ते खर्च की वजह से परेशान हैं, वे राहत पा सकेंगे। लोगों की अक्सर यह क्वेरी रहती है कि,

  • सोलर स्टोव की खासियत क्या है (Speciality Of Surya Nutan Solar Chulha In Hindi)
  • सोलर स्टोव सूर्य नूतन की कीमत क्या है (Surya Nutan Solar Stove Price)
  • सोलर स्टोव का लाभ कैसे मिलेगा ( Who Will Get Free Solar Cooking Stove)
  • फ्री सोलर स्टोव के लिए आवेदन कैसे करें ( Surya Nutan Solar Stove Booking Process)

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम इन क्वेरी का समाधान करने के अलावा सोलर स्टोव योजना के फायदे ( Benefits of free Solar Cooking Stove Yojana), योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और लाभ लेने की प्रक्रिया व बुकिंग के तरीके की जानकारी दे रहे हैं।

कौन सा सोलर कूकर मिलेगा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL) ने एक सोलर चूल्हा लांच किया है। यह चूल्हा सौर ऊर्जा से चलेगा। जिसका नाम सूर्य नूतन ( Surya Nutan ) रखा गया है। सूर्य की रोशनी की मदद से यह स्टोव घर में खाना पकाएगा। इसकी संरचना इस प्रकार होगी कि छत पर या फिर सीधे धूप पड़ने वाली जगहों पर सोलर पैनल को इंस्टॉल कर दिया जाएगा। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक एनर्जी का निर्माण कर तार के माध्यम से घर में रखे स्टोव तक पहुंचाएगा। सोलर एनर्जी को संरक्षित करने के लिए बैटरी का उपयोग भी किया जा सकता है। सूर्य नूतन से खाना बनाने के लिए गैस की जरूरत को कम किया जा सकेगा। इस सोलर स्टोव का निर्माण इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद द्वारा किया गया है। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा इस स्टोव को सूर्या नूतन सोलर स्टोर (Surya Nutan Solar Store) से भी खरीद सकते हैं। 

क्या होगा सोलर स्टोव का फायदा (Benefits of Surya Nutan Solar Chulha)

गैस की बढ़ती मंहगाई की वजह से बहुत से लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। सोलर स्टोव की मदद से लोगों के हर महीने 1100 से 1200 रुपए की बचत हो सकेगी। अभी वर्तमान में देखा जाए तो दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है। सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की मदद से फ्री में खाना बनाया जा सकता है। इसके लिए शून्य लागत की जरूरत पड़ेगी। बिना बिजली और बिना गैस के इस स्टोव पर आप खाना पका सकते हैं। इस प्रकार 1100 रुपए के लगभग हर महीने बचत की जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के तहत और भी कई अप्रत्यक्ष लाभ मिलेंगे। जैसे :

  • नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
  • गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को संरक्षित किया जा सकेगा।
  • खाना बनाने की लागत कम होगी।
  • लोग आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और ज्यादा बचत कर पाएंगे।

क्या है इस सोलर स्टोव की खासियत (Speciality of Surya Nutan Solar Chulha in Hindi)

इस सोलर स्टोव की कई विशेषताएं हैं। जैसे :

  • इस स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर में बैठ के खाना बना सकते हैं। सोलर चूल्हे को आपको किचन में रखना है। सोलर पैनल से जुड़े केबल को इससे कनेक्ट करना होता है।
  • इस स्टोव की मदद से बिजली के बिल को भी कम किया जा सकता है।
  • सूर्य नूतन में हीट को कंट्रोल करने का विशेष फीचर मौजूद है। इसमें चार्जिंग सिस्टम मौजूद है, जो ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी को अपने अंदर संरक्षित कर लेती है। जब कम धूप की वजह से कम इलेक्ट्रिसिटी आ रही हो, तब अपने स्टोर किए गए इलेक्ट्रिसिटी को रिलीज करती है। इस तरह खाना बनाने के लिए पर्याप्त हीट की उपलब्धता बनी रहती है।
  • यह एक हाइब्रिड मोड वाला चूल्हा है, इसे सोलर पैनल की मदद के साथ-साथ अन्य ऊर्जा स्रोतों जैसे बिजली आदि से भी चलाया जा सकता है।
  • यह एक कम मेंटनेंस वाला सिस्टम है, इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। अच्छी देखभाल करने पर इस चूल्हा को 10 साल तक आसानी से चलाया जा सकता है।
  • एलपीजी गैस से जितने समय में खाना पकता है, लगभग उतने ही समय में इस स्टोव के माध्यम से भी खाना पकाया जा सकता है।

इस सोलर स्टोव के बारे में विस्तृत जानकारी और खासियतों के बारे में जानने के लिए आईओसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अथवा www.iocl.com/pages/SuryaNutan पर विजिट कर सकते हैं। 

सोलर स्टोव सूर्य नूतन की कीमत (Surya Nutan Solar Stove Price) 

सोलर स्टोव सूर्य नूतन की कीमत (Surya Nutan Solar Stove Price) की बात करें तो सोलर स्टोव के बेस वेरिएंट की कीमत 12000 रूपए के लगभग है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23000 रुपए है। 

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत कुछ जरूरी कागजातों का होना जरूरी है। जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • इमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

किन्हें मिलेगा लाभ / पात्रता (Who will get free Solar Cooking Stove)

इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक लाभ उठा सकता है। इसके अलावा योजना की कोई पात्रता शर्तें नहीं रखी गई है।

फ्री सोलर स्टोव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (Surya Nutan Solar Stove Booking Process)

मुफ्त सोलर स्टोव पाने के लिए आप बुकिंग (Booking of Solar Stove) कर सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आप आईओसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। बुकिंग करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/IndoorSolarCookingSystem पर जाएं।
  • प्री बुकिंग विकल्प पर जरूरी जानकारी दे कर फॉर्म भरने की आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन सबमिट होने पर पावती प्रति की स्क्रीनशॉट लेकर रखें।
  • समय-समय पर स्टेटस की जांच करते रहें।
  • किसी भी जानकारी के लिए इंडियन ऑयल के टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर संपर्क करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कैप्टन ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back