इन टॉप 5 कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 27 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

इन टॉप 5 कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, कौनसे हैं यह 5 कृषि यंत्र और इसके लिए कैसे करें आवेदन

खरीफ फसल की कटाई के बाद खेत में फसल अवशेष बच जाते हैं जिसको कई किसान अगली फसल की जल्दी बुवाई करने के लिए आग लगा देते हैं। फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। ऐसे मामले विशेषकर हरियाणा और पंजाब में अधिक देखने को मिलते हैं। हालांकि सरकार ने फसल अवशेषों को जलाने पर पाबंदी रखी है और इस पर नियमानुसार जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके बाद भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को अवशेष प्रबंधन के काम आने वाले कृषि यंत्र (Agricultural equipment used for residue management) पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। हर साल पराली की समस्या से निपटने के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान (Subsidy on agricultural equipment) के तहत समय-समय पर किसानों से आवेदन लिए जाते हैं। किसान सरकार की इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो किसान इन यंत्रों को खरीद नहीं सकते हैं वे अपने जिले के नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर से किराये पर कृषि यंत्र लेकर अवशेष प्रबंधन का कार्य कर सकते हैं। फसल प्रबंधन का काम करने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से प्रति एकड़ 1,000 रुपए अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को अवशेष प्रबंधन में काम आने वाले टॉप 5 कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि वे बिना किसी परेशानी के फसल अवशेष प्रबंधन का कार्य कर सके और साथ ही इस पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकें। तो आइए जानते हैं कृषि अनुदान योजना (agricultural subsidy scheme) के बारे में पूरी जानकारी।

किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी (Which agricultural equipment is getting subsidy)

सरकार की ओर से फसल अवशेष प्रबंधन में काम आने वाले जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है उसमें

  • हैप्पी सीडर मशीन (Happy Seeder Machine)
  • रिवर्सिबल प्लाऊ मशीन (reversible plow Machine)
  • स्ट्रॉ बेलर मशीन (straw baler Machine)
  • मल्चर मशीन (mulcher Machine)
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (Zero Till Seed Cum Fertilizer Drill Machine)

इन टॉप 5 कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी  (How much subsidy will be given on these top 5 agricultural equipments)

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। इस पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। उन्हें इसके तहत सामान्य वर्ग से ज्यादा सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। कई राज्यों में इनके लिए अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था भी है। यदि बात करें हरियाणा की तो इन कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। वहीं बिहार में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत इन यंत्रों पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

कौनसा यंत्र किस काम आता है (Which device is used for which purpose)

कृषि यंत्र खरीदने से पहले किसानों को यह जान लेना चाहिए कि कौनसा यंत्र किस काम आता है और इसकी उसके लिए कितनी उपयोगिता है, तो आइये जानते हैं, क्या है इन टॉप 5 कृषि यंत्रों की उपयोगिता।

क्या है हैप्पी सीडर की उपयोगिता व लाभ

हैप्पी सीडर मशीन की सहायता से धान की कटाई के बाद गेहूं की सीधे बुवाई की जाती है। इससे फसल अवशेष को जलाना नहीं पड़ता है बल्कि इस मशीन की सहायता से उसे खेत में ही मिला दिया जाता है जो फसल के लिए मल्च का काम करते हैं। कंबाइन से कटे धान के खेत में किसानों को इस मशीन का इस्तेमाल करने से मल्च के रूप में जैविक खाद मिलती है जो नई फसल की पैदावार को बढ़ाने में सहायक होती है, क्योंकि पराली का बचा हुआ मल्च खेत में होने से खेत में पानी की नमी अधिक समय तक बनी रहती है। इस कृषि यंत्र के इस्तेमाल से गेहूं की सीधी बुवाई करने पर किसान 800 से लेकर 1000 तक बचत कर सकते हैं।

क्या है रिवर्सिबल प्लाऊ की उपयोगिता व लाभ

रिवर्सिबल प्लाऊ धान के कटाई के बाद बचे अवशेषों को मिट्‌टी में दबाने का काम करता है जो खेत के लिए खाद का काम करती है। इससे मिट्‌टी की जल्द जल धारण क्षमता बढ़ती है। इस मशीन से किसान खेत की गहरी जुताई करके मृदा में उपस्थित हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट कर सकते हैं। यह कृषि यंत्र खरपतवार के बीजों को नष्ट करने का काम करता है जिससे खरपतवार पर नियंत्रण करना आसान हो जाता है।

क्या है स्ट्रॉ बेलर की उपयोगिता व लाभ

स्ट्रॉ बेलर की सहायता से किसान भाई धान के बचे हुए फसल अवशेषों की गांठे बना सकते हैं। इन अवशेषों को अन्य जगह ले जाकर किसान इसे पशु चारे के रूप में दी जाने वाली कुट्‌टी बनाकर भी जानवरों को खिला सकते हैं। बता दें कि हार्वेस्टिंग किए गए फसल अवशेष को जलाने के बाद वायु प्रदूषण तो बढ़ता ही साथ ही कीट-पतंगे भी नष्ट हो जाते हैं। इसमें कई कीट फसलों के लिए लाभकारी भी होते हैं। ऐसे में स्ट्रॉ बेलर के माध्यम से इन कीटों को मिट्‌टी में दबा दिया जाता है जिससे वे खाद का काम कर सकें। इसके अलावा किसान इन फसल अवशेषों के कचरे को बिजली उत्पादन फैक्ट्री में बेचकर भी इससे कमाई कर सकते हैं।

क्या है मल्चर की उपयोगिता और लाभ

मल्चर एक ऐसा कृषि यंत्र है जो धान की पराली आदि को काटकर उनके टुकडे़ करता है जिसे मिट्‌टी में मिला दिया जाता है। इसके बाद गेहूं की तुरंत बुवाई आसान हो जाती है। यह यंत्र गेहूं की बुवाई को आसान बनाता है और भूमि में मौजूद पोषक तत्वों व जीवाणुओं को संरक्षित करता है। इसके उपयोग से भूमि में नमी बनी रहती है क्योंकि इस यंत्र की सहायता से पराली जैसे- पत्तियां व डंठल आदि मिट्‌टी में जैविक खाद में बदल जाते हैं जो फसल के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

क्या है जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल की उपयोगिता व लाभ

यह गेहूं की फसल बुवाई की एक विधि है जिसकी सहायता से किसान बिना खेत में फसल अवशेषों को हटाए सीधे गेहूं की बुवाई कर सकते हैं। इस मशीन की खास बात यह है कि गेहूं की बिजाई के समय पुआल जलाने नहीं पड़ते हैं, सीधे बुवाई कर दी जाती है। इस विधि से गेहूं की बिजाई करने से गेहूं के बीजों का जमाव काफी अच्छा होता है और इससे उत्पादन भी ज्यादा मिलता है।

इन टॉप कृषि यंत्रों की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

किसान उपरोक्त टॉप 5 कृषि यंत्रों सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। वहीं कृषि यंत्र योजना हरियाणा और कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार, कृषि यंत्र अनुदान यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back