पीएम किसान योजना : इन किसानों को नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ, नोटिस जारी

Share Product प्रकाशित - 17 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : इन किसानों को नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ, नोटिस जारी

PM Kisan Yojana: जानें, किन किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। इसके तहत किसानों को 6,000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं राजस्थान में इस योजना के तहत किसानों को 8,000 रुपए देने की घोषणा हुई है। अब तक पीएम किसान योजना की 16 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं। अब किसानों को इस योजना की 17 वीं किस्त का इंतजार है। इससे पहले ही सरकार ने इस योजना के अपात्र लोगों को बाहर करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ऐसे अपात्र लोगों को राशि वसूली का नोटिस भी जारी किया गया है।

Buy Used Tractor

किन किसानों को किया गया नोटिस जारी (To which farmers notice was issued)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ (Benefits of PM Kisan Samman Nidhi) सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी व्यक्तियों व आयकर देने वाले किसानों को नहीं दिया जाता है। एक ही घर में पति व पत्नी में से किसी एक को ही योजना का लाभ दिया जाता है चाहे दोनों ही किसान क्यों न हो। ऐसे में यूपी के कई ऐसे किसान इस योजना में शामिल थे जो पीएम किसान योजना की पात्रता को पूरा नहीं करते हैं। इसलिए इन लोगों को नोटिस जारी कर योजना से बाहर किया गया है ताकि वास्तविक पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके। 

यूपी के नोएडा में ऐसे अपात्र 100 किसानों को नोटिस भी जारी किया गया। बाद में जांच के दौरान 22 अपात्र किसानों से राशि की वसूली की गई। कुछ किसानों ने यह राशि लेना बंद कर दिया लेकिन अभी भी लाभार्थियों की संख्या 12,000 से अधिक है और हर साल किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी इस योजना में करीब पांच सौ से अधिक किसान बढ़ गए हैं।

कितने किसान को नहीं मिली योजना की 16वीं किस्त (How many farmers did not get the 16th installment of the scheme)

प्रखंड में ऐसे कई किसान है जिनको पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (16th installment of PM Kisan Yojana) का पैसा नहीं मिल पाया है।  इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन किसानों की ई-केवाईसी (e-KYC) और एनपीसीआई की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में किसानों की 16वीं किस्त रोक दी गई है। यदि यह किसान ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) मिल जाएगी और इसी के साथ इस योजना की 16वीं किस्त भी मिल सकती है। इसलिए यह किसान जल्द से जल्द ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करके आगामी किस्त का लाभ उठा सकते हैं।

किस कारण से अटक सकती है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त

ऐसे कई कारण है जिनसे किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त अटक सकती है। यह कारण इस प्रकार से हैं

ईकेवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान योजना की किस्त से वंचित हो जाएंगे। बता दें कि 16वीं किस्त में भी ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण कई किसान योजना की किस्त से वंचित रह गए। जमीन का सत्यापन नहीं कराने वाले किसान भी योजना की 17वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं, क्योंकि योजना के नियमों के अनुसार किसान को जमीन का सत्यापन करना अनिवार्य है। ऐसे में जमीन का सत्यापन करना जरूरी है तभी योजना की अगली किस्त का लाभ मिल सकेगा। आपके आवेदन पत्र में कोई गलती होने के कारण आपको अपात्र घोषित किया जा सकता है। यदि आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है तो भी आपको किस्त का लाभ मिलने में असुविधा हो सकती है।

ईकेवाईसी नहीं होने पर क्या करें किसान (What should farmers do if they do not have eKYC)

यदि आपने अभी तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द पूरा करें। बिना ईकेवाईसी के आपको 17वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) पर जाकर वहां ईकेवाईसी के ऑप्शन पर जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी इसे पूरा करा सकते हैं।

जमीन सत्यापन के लिए क्या करें (What to do for land verification)

यदि किसी किसान की जमीन का अभी तक सत्यापन का काम पूरा नहीं हुआ है तो इसे भी जल्द पूरा किया जाना जरूरी है। बिना जमीन के सत्यापन के भी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा अटक सकता है। आपको चाहिए कि जमीन का सत्यापन अवश्य कराएं ताकि योजना का लाभ मिल सके। आप यह काम सीएससी के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पंचायत के कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की सहायता भी ले सकते हैं।

बैंक खाता, आधार से लिंक नहीं होने पर क्या करें (What to do if bank account is not linked to Aadhaar)

यदि आपका बैंक खाता, आधार (aadhaar) से लिंक नहीं है तब भी आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, क्योंकि सरकारी योजनाओं में मिलने वाली राशि डीबीटी सिस्टम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है। डीबीटी सिस्टम के लिए खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है तभी आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो पाएगा। ऐसे में आपको बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक करवा लेना चाहिए। इसके लिए आपको पैन कार्ड व आधार कार्ड की कॉपी के साथ एक फॉर्म भरना होता है। इसके बाद बैंक आपके खाते को आधार से लिंक कर देता है। इस काम में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back